Facebook पर Online होते हुए भी खुद को Offline कैसे दिखाए?

Social media networking site facebook पर  हर रोज 2 करोड़ से भी ज्यादा user online रहते हैं। आपके facebook पर online होते ही friends के message आने शुरू हो जाते हैं। इस disturbing को ख़त्म करने का एक ही तरीका हैं आप फेसबुक पर एक्टिव होते हुए भी offline status दिखाए। इस पोस्ट में मैं आपको facebook पर online होते हुए भी खुद को offline दिखने की simple tips बता रहा हूँ।

Facebook Offline Feature

Mobile apps या फिर web browser के जरिये login करने पर आपके दोस्त आपको ऑनलाइन देख लेते हैं और आपको मेसेज करते हैं। अगर आप फ्रेंड्स चैट से परेशान है तो आप ऑनलाइन होते हुए भी अपने फ्रेंड्स को ऑफलाइन दिखा सकते हों।

इस पोस्ट में बताई गयी ट्रिक से आप facebook पर किसी को online भी नहीं दिखेंगे और facebook का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं facebook पर offline होने का तरीका।

Facebook पर एक्टिव होते हुए भी खुद को ऑफलाइन कैसे दिखाए?

इसके लिए आपको कुछ भी स्पेशल करने की जरुरत नहीं हैं, facebook पर इसका ऑफिशियली फीचर अवेलेबल हैं। मैं यहाँ आपको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में facebook पर offline status दिखाने के बारे में बता रहा हूँ।

डेस्कटॉप में फेसबुक पर खुद को offline कैसे दिखाएँ?

डेस्कटॉप, लैपटॉप यूजर को सबसे पहले अपने PC में इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन कर facebook पर login करना होगा।

  1. फेसबुक पर लॉग इन करने के बाद chat option में जाएँ।
  2. अब Settings Icon पर क्लिक कर Turn Off Active Status को सेलेक्ट करके ओके कर दें।

Facebook Turn Off Active Status

ऐसा करने के बाद आप आपके सभी कांटेक्ट लिस्ट के लिए offline हो जायेंगे। अगर आप सिर्फ कुछ लोगो के लिए offline रहना चाहते हैं तो ऊपर के 2 option में से सेलेक्ट करें।

मोबाइल में फेसबुक पर खुद को ऑफलाइन कैसे दिखाए?

स्मार्टफोन ऐप्प में facebook पर खुद को offline दिखाने के लिए ये steps फॉलो करें।

  1. अपने फ़ोन में facebook app ओपन कर login करें।
  2. अब scroll down करें और bottom में Settings & privacy पर क्लिक करें।
  3. यहाँ पर आपको Active Status का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  4. अब Turn Off Active Status पर क्लिक कर ओके कर दें।

Facebook Turn Off Active Status Mobile

Facebook  Messenger App में खुद को Offline कैसे Show करें?

Facebook के अलावा आप फेसबुक मैसेंजर ऐप में भी भी अपने एक्टिव status को disable कर सकते हैं। इसके लिए आप FB messenger app को ओपन कर उसमे login कर लें।

  1. इसके बाद आप Settings में जा कर एक्टिव स्टेटस को डिसएबल कर सकते हैं।

Facebook Turn Off Active Status Messenger

अगर आप चाहते हैं की कोई यूजर आपको facebook पर message न कर पाए तो आप उसे block कर सकते हैं। इस तरह से आप facebook पर अनचाहे लोगो से होने वाली परेशानी को दूर कर सकते हैं और बिना किसी disturb के फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसी ही और पोस्ट पढ़े,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें?

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 2 )

  1. Tahir malik

    Bahut achhi jaankari di sir aapne

    Reply
  2. j.p.narayan

    bahut hi badiya post hai sir.

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...