Blog Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

हर blogger चाहाते है की उसके blog की हर post google search engine में दिखाई दे, क्युकी google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है लगभग 97% peoples google पर ही अपनी problem search करते है इसलिए अपने blog की traffic बढ़ाने का google search engine एक बहुत ही better तरीका है आज इस post में मैं आपको बताने वाला हु की google search engine में blog को कैसे submit करते हैं।

submit blog to google console

 Google Search Engine में Blog को कैसे Submit करते हैं?

Blog को google search engine से submit करना बहुत जरुरी है क्युकी 60% visitors google पर search कर के ही आपकी website blog पर आते हैं।

Step 1:

First Google submission page पर जाइए और अपनी website के home page का URL enter कीजिए।

add site to google webmaster

  1. यहाँ पर अपने blog या website का URL डाल दीजिए।
  2. यहाँ पर टिक कर के verify कर लीजिए। ( tik करते ही एक popup window open होगी उसमे आपको कुछ photo को पहचान ने के लिए कहा जाएगा आप सभी photo पर click कर के verify कर सकते हों। )
  3. अब Submit Request पर click कर दीजिए।

Submit पर click करते ही एक massage show होगा बिल्कुल ऐसा जैसा हमने screenshot में दिखाया हैं।

site added msg

Step 2:

अब Google search console पर जाइए और Sign in to Search Console पर click कर दीजिए।

Sign in Search Console पर click करते ही एक new popup window open होगी।

add a property

  1. यहाँ अपने blog  का URL डालिए।
  2. Add Property पर click कर दीजिए।

Add Property पर click करते ही एक massage show होगा।

add property mwssage

Step 3:

  1. अब अपने gmail inbox में चले जाइए inbox में आपकी website के name से एक massage आया होगा उस massage में एक link होगा उस link को open कर लीजिए।
  2. अब आप वापिस google search console में पहुँच जाओगे।
  3. अब अपनी website के URL पर click कीजिए।

select your website

Step 4:

Messages option पर click कीजिए अब जो new popup window open होगी उसमे आपको अपनी website या blog की detail fill करनी हैं।

select your website

Add website 

यहाँ पर click कर के अपनी website का URL check कर लीजिए यहाँ पर आप website को बिना www के सैट भी कर सकते हों।

2. Choose preferred version

यहाँ पर आप आपनी website को www के साथ क्यों सेट करना चाहते हो की detail fill करनी हैं।

3. Choose country

यहाँ पर अपनी country select करें अगर आप India में हो तो India select कीजिए।

4. Manage sites users

आपकी website को कौन कौन manage कर रहा है यहाँ इसकी जानकारी fill करनी हैं।

5. Submit a Sitemap 

Submit a Sitemap पर click कर के अपने blog के लिए sitemap बना लीजिए।

अगर आपको sitemap बनाना नहीं आता है तो आप हमारी ये अपनी Website (Blog) के लिए Google Sitemap कैसे बनाए post पढ़कर google sitemap बनाने के बारे में बेहतर जानकारी पा सकते हों।

6. Using search console

यहाँ पर आपको google search console आपकी website के लिए कैसे काम कर रहा है की जानकारी मिलेगी।

complete setting check करने के बाद Google search console के home page पर जाइए और अपनी website के URL पर click करें।

बस अब आपका blog google search console से submit हो चूका हैं बस थोडा wait कीजिए।

Note:- Google search engine 1 – 5 days के बाद आपकी website को दिखाना start कर देगा।

अगर आपको google search engine के बारे में कुछ पूछना है तो comment में पूछ सकते हो या फिर आपकी website को google search engine से submit करने में कोई problem आ रही है तो comment में अपनी problem बता सकते हों।

I hope आपको ये post अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो इस post को social media पर अपने सभी friends के साथ share जरुर करना ताकि आपकी वजह किसी और की भी help हो सके।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 179 )

  1. Ajay bishnoi Ajay bishnoi

    Mughe blogging sikhaye

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...