महान लोगों की 50 अनमोल और महान बातें

आज मैं आपके साथ 50 महान बातें share कर रहा हूं जो आपकी हर गलतफहमी को दूर कर सकती है जिन्हें पढ़कर आप जीवन जीने का सही तरीका जान जायेंगे और आपकी सोच बिलकुल बदल जाएगी! तो आईये 50 महान बातें जानते है जो किसी की भी जिंदगी बदल सकती हैं। (Life Badal Dene Wali 50 Mahan Bate!)

Kisi Ki Zindagi Badal Sakti Hai Ye 50 Mahan Bate

जिंदगी में 2 रास्ते होते है एक जिस पर वो लोग चल पाते है जो खुद पर भरोसा रखते है और जो उनको मिलता है उससे खुशी जीवन जी रहे है और दूसरे रास्ते पर वो लोग है जो हर वक्त अपने मन में गलतफहमी रखते है जिनके पास अपने बारे में सोचने के लिए भी वक्त नहीं रहता है।

क्योंकि उन लोगों को दूसरों की चिंता से ही फुर्सत नहीं मिलती है जो दूसरे खुश आदमी की खुशी के बारे में सोचकर अपनी खुशी भूल चुके है असल में, ऐसे लोग ही होते है जो दूसरों के सुख और दुःख से अपनी पहचान करते है खासतौर पर उनके लिए है ये 50 mahan bate.

Mahan Logo Ki 50 Mahan Bate Jo Kisi Ki Bhi Zindagi Badal Sakti Hai

मेरे लिहाज से ये बातें कोई मामूली बातें नहीं है इन्हें अगर में महान से भी ऊँचा दर्जा दूँ तो मैं गलत नहीं हूं क्योंकि ये बातें आपका जीवन बदल सकती है! कैसे बदल सकती है ये आपको तभी एहसास होगा जब आप इन्हें पढ़ने के साथ – साथ अपनी life में अपनाओगे भी।

Jeevan Badal Dene Wali 50 Mahan Bate:

1. तुम परवाह करना छोड़ दो लोग नफरत करना छोड़ देंगे।

2. सिर्फ दिल जीतने का मकसद रखो क्योंकि दुनिया जीतकर तो सिकंदर भी खाली हाथ गया।

3. उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा हो, लेकिन ईश्वर की नजर में वही बड़ा होता है जिसके दिल में सभी के लिए प्रेम, स्नेह और सम्मान होता है।

4. जमीन पर मकान बनाना आसान है पर दिल में जगह बनाने में जिंदगी गुजर जाती है।

5. रेस में वही घोडा जीतता है जिसका सवार अच्छा हो, परिवार वही आगे बढ़ता है जिसका मुखिया समझदार हो।

6. एक मिनट में जिंदगी नहीं बदल सकती पर एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला पूरी जिंदगी बदल सकता है।

7. रिश्तों को बांधने वाली डोर विश्वास की होती है, अगर टूट जाए तो फिर से जुड़ने में सालों लग जाते है।

8. तेरी नेकी का लिबास ही तेरा बदन ढकेगा ऐ बंदे, सुना है ऊपर वाले के घर कपड़ो की दुकान नहीं होती।

9. जियो उसके लिए जो जीने का सहारा हो, चाहो उसे जो आपको जान से भी प्यारा हो, जिंदगी की राह में साथी तो बहुत मिलेंगे लेकिन साथ उसका दो जिसने भीड़ में तुमे पुकारा हो।

10. अगर मंजिलें और रास्ते जिद्दी है तो अपने हौसलें जिद्दी करो।

11. झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि सच खरीदने की किसी की औकात नहीं होती।

12. चेहरे की हंसी से गम को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो, खुद ना रूठो पर सबको हँसा दो, यही राज है जिंदगी का, जियो और जीना सिखा दो।

13. अशांत मन में कभी सकारात्मक विचार नहीं आते है, शांत मन ही हमें सही मार्ग दिखाता है।

14. जिंदगी का दस्तूर ही कुछ ऐसा है, उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे।

15. जबरदस्ती किसी का साथ मत मांगो क्योंकि जो खुद चलकर आता है उसकी खुशी ही अलग होती है।

16. इंसान काम से कभी नहीं थकता, थकता है तो सिर्फ क्रोध और चिंता से है। (क्रोध और चिंता ना करें!)

17. लोगों की बातों पर ध्यान ना दें क्योंकि लोग इतिहास तो रच नहीं सकते, इसलिए साजिशें रचते है।

18. कभी भी शादियों के भोजन की बुराई मत करना, क्योंकि कोई पिता सालों से कमाता है दावत के लिए।

19. साथ रह कर जो छल करें उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता और जो आपके मुह पर आपकी बुराइयाँ बता दे उससे बड़ा कोई दोस्त नहीं हो सकता।

20. जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलना सीखो क्योंकि धुप चाहे कितनी भी तेज हो समंदर कभी नहीं सूखता।

21. जब तक सांस है टकराव मिलता रहेगा, जब तक रिश्ते है घाव मिलता रहेगा, पीठ पीछे जो बोलते है उन्हें पीछे रहने दे अगर आपका रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा।

22. हमेशा याद रखें – माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन एक माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।

23. किसी से उम्मीद किए बिना उसकी सहायता करो, क्योंकि किसी ने कहा है की जो लोग फुल बेचते है उनके हाथ में खुशबू अक्सर रह जाती है।

24. मुश्किलों का सामना आप तभी कर सकते है जब आपके अंदर कामयाबी का जूनून हो।

25. वक्त और हालात सदा बदलते रहते है लेकिन अच्छे रिश्ते और अच्छे दोस्त कभी नहीं बदलते है।

26. जब कड़वी बोली और दर्द सहन करने लग जाओ तो समझो जीना सीख गये।

27. दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा बुजुर्गों के साथ बैठना है क्योंकि चंद लम्हों में आपको बरसों का तजुर्बा दे सकते है।

28. अगर हर काम यह याद रख कर किया जाए की ईश्वर मेरे साथ है तो असंभव काम भी संभव हो जाता है।

29. एक उम्मीद सारे रिश्ते जोड़ सकती है और एक गलतफहमी बंधन का हर धागा तोड़ सकती है।

30. जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है और जिन्हें सपने पुरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है।

31. गुस्से में आदमी बेकार की बातें तो करता है लेकिन कई बार दिल की बात भी कह देता है।

32. जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है और तरक्की दुश्मनों से पता चलती है।

33. मुर्ख इंसान ज्ञानियों से भी सीख नहीं पाते है और ज्ञानी मुर्ख से भी सीख सकते है।

34. वक्त के साथ बदलना सीखो या वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

35. जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है, बाकियों के लिए सिर्फ आपकी किस्मत अच्छी थी।

36. अपना अच्छा वक्त उनको दो जो बुरे वक्त में आपके साथ थे।

37. पहचान से मिला काम बहुत कम समय के लिए टिकता है लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर कायम रहती है।

38. रिश्ते तब कमजोर पड़ते है जब इंसान गलतफहमी में पैदा होने वाले सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है।

39. समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं होती जितना हम इन्हें मान लेते है क्या आपने कभी सुना है की अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो।

40. जब रिश्ते में दरार आती है तो सामने वाले की हर बात में बुराई नजर आती है।

41. हर गुनाह कबूल है मुझे, बस सजा देने वाला बेगुनाह हो।

42. जिंदगी कभी आसान नहीं होती, आसान बनानी पड़ती है कुछ बर्दाश्त करके और कुछ नजरंदाज करके।

43. सुख का अर्थ – जो मिल रहा है उसका आनंद लेना और दुःख का अर्थ – मुझे और चाहिए।

44. सोने में जड़ जड़ कर हीरा बन जाता है वह आभूषण फिर सोने का नहीं हीरे का कहलाता है! काया इंसान की सोना है और कर्म हीरा कहलाता है कर्मो के निखार से ही मूल्य सोने का बढ़ जाता है।

45. अगर किसी को अपना मानते हो तो कभी परखने की गलती मत करना।

46. जो आपको दूसरों की कमियां बताता है वो आदमी दूसरों के सामने आपकी बुराई भी करता होगा।

47. कोई आपका बुरा करे ये कर्म है उसका, आप किसी का बुरा ना करो ये धर्म है आपका।

48. माँ-बाप की नसीहत सबको बुरी लगती है पर माँ-बाप की वसीयत सबको अच्छी लगती है।

49. खुशी एक ऐसी चीज है जिसकी हर किसी को तलाश है, गम एक अनुभव है जो हर किसी के पास है, पर जिंदगी वही जीता है जिसे खुद पर विश्वास है।

50. अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो बस सही बन रहो, एक दिन ऐसा आयेगा जब गवाही खुद वक्त दे देगा। (की आप सही है!)

आशा करता हूं आपको ये बातें महान लगी होंगी और प्रेरणादायक भी और मुझे पूरा विश्वास है की आप इन्हें अपने जीवन में फॉलो हर हाल में करोगे क्योंकि तभी आप अपनी जिंदगी हँसी के साथ बिता सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर कोई इन बातों को फॉलो करे तो उसका चरित्र बदल सकता है और उसके सोच विचार सकारात्मक बन सकते है! बस अगर आपका चरित्र अच्छा है तो आप महान है आज नहीं तो कल दुनिया आपकी पहचानत कर लेगी धैर्य रखें और सही बने रहें।

अगर आपको किसी का भी जीवन बदल देने वाली 50 mahan bate वाकई life changing lines लगे या आपको इनके अलावा कुछ और mahan bate पता है जिनसे किसी की लाइफ बदल सकती है तो थोडा कष्ट करें और उन्हें कमेंट में लिखें।

यदि आपको ये 50 महान बातें (mahan bate) प्रेरणादायक लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर share जरुर करें।

Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 3 )

  1. Chak de India,,, super 30

    Reply
  2. Aapka har ek article me kuch alag hi andaz hota hai.thanks For sharing….

    Reply
  3. woaah bro, you are multi-talented this article is very nice and useful for me.
    Thanks for sharing. 🙂

    Reply

Leave a Comment