ATM Card के द्वारा ATM Machine से पैसे निकालने के बारे में तो आपने सुना ही होगा, शायद आपने निकालें भी होंगे। मगर क्या आपने बिना Debit Card के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बारे में सुना है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में हम आपको बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे निकालने का तरीका के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं, बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? How to Withdraw Money from ATM without Debit Card in Hindi.
हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम बाजार में ATM से पैसे निकालने के लिए जाते हैं लेकिन ATM Card को घर पर ही भूल जाते हैं। ऐसे में हमें फिर से घर आकर एटीएम कार्ड लाना पड़ता है।
लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। आप ATM Card के बिना ATM Machine से पैसे निकाल सकते हो, ये न्यूज़ बिल्कुल सच है। आज Technology के जमाने में यह भी संभव हो गया है।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाल सकते हैं।
बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले बैंक में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा (Bank Branch), नेट बैंकिंग (Net Banking) या कस्टमर केयर (Customer Care) में कॉल करके चालू करवा सकते हो।
जब आपका Registration Complete हो जाएगा तो आपको 4 अंकों का एक MPIN नंबर मिलेगा, जिसे मोबाइल पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (Mobile Personal Identification Number) कहते हैं।
यह नंबर ATM PIN की तरह इस्तेमाल होता है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी बैंक से जुड़ी ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें इंस्टॉल करनी होगी।
बैंक एसएमएस के जरिए अपने Mobile App का लिंक आपके मोबाइल नंबर (जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है) पर भेज देगा। जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो तो यहां आपको Mpin की जरूरत पड़ेगी।
बैंक के ऐप में क्या करें?
अपने मोबाइल फोन में अपनी बैंक का ऐप डाउनलोड करने के बाद निम्न स्टेप फॉलो करें।
- बैंक का ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें।
- इसके बाद उसमें MPIN Number डालना है।
- उसके बाद Cardless Withdraw के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप जितना पैसा निकालना चाहते हो, उतना Amount Box में लिखें।
- अब आपके Registered Mobile Number पर एक Temporary Password आएगा।
- उस पासवर्ड को ऐप में डालकर आपको खुद का नया पासवर्ड बनाना है।
बैंक के ऐप में ऊपर बताए स्टेप फॉलो करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना। Withdraw cash without ATM Card.
बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
आप निम्न तरीके से बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
- सबसे पहले ATM मशीन में Service के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद मशीन में Cash on Mobile के ऑप्शन को Select करें।
- अब यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप मोबाइल नंबर, अमाउंट, बैंक द्वारा भेजा गया अस्थाई पासवर्ड और खुद से जनरेट किया गया पासवर्ड दर्ज करना है।
- अगर आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी सही हुई तो एटीएम मशीन से पैसे बाहर आ जाएंगे।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से बिना Debit Card के ATM Machine से पैसा निकाल सकते हो।
Withdraw and Transaction Limits
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने की कुछ लिमिट्स है, जो निम्न प्रकार है।
- 1 दिन में अधिकतम दो बार पैसे निकाल सकते हैं।
- प्रतिदिन ₹10000 ही निकाल सकते हो।
- IMPS के तहत Money Transfer की Limit 30,000 रुपए है।
- SMS के जरिए रोजाना की लिमिट 4,000 रुपए है।
- Bill & Payment Transaction ₹20000 रोजाना है।
Cardless withdraw limits में बैंकों के आधार पर फर्क हो सकता है। मैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस्तेमाल करता हूं।
बिना एटीएम कार्ड पैसे निकालने के फायदे
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको हर जगह पर एटीएम कार्ड को साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ATM Card के खोने या चोरी होने का डर कम हो जाएगा।
हम सब जानते हैं कि एटीएम कार्ड के खोने के बाद, ATM Card को Block करने और फिर से दूसरा नया एटीएम कार्ड लेने में कितनी परेशानी होती है। इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
कई बार हम काट को साथ ले जाना भूल जाते हैं। साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कार्ड आधारित धोखाधड़ी के जोखिम को कम करता है, जोकि स्कीमिंग और क्लोनिंग से उत्पन्न होती है।
उम्मीद है आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की यह जानकारी पसंद आई होगी, आपने अभी तक ही है ट्राई नहीं किया है तो अब जरूर करके देखें।
- UPI App क्या है और इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें
- भारत के लोगों के लिए Top 8 Useful and Helpful Android Apps
अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इसका फायदा उठा सकें।
bahut hi achhi jankari
agar hamne apna account ka ATM nahi liya hai to bhi ATM se paisa nikal sakte hain
ज़बरदस्त जानकारी।आज कल atm क्लोनिंग बहुत हो रहा है ऐसे में बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने की ये जानकारी बहुत काम की है।एटीएम कार्ड को जेब मे ले कर घूमने का झंझट खत्म ।
Bahut hi useful jankari.