PayPal क्या है? और पेपल अकाउंट कैसे बनाएं

पेपल का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि PayPal क्या है? दरअसल, इंटरनेशनल पेमेंट करने और दुसरे देशों से पैसा हासिल करने में पेपल का इस्तेमाल किया हैं। इसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। बहुत से लोगों को पता नहीं होता है कि, पेपल क्या होता है? इस पर अकाउंट कैसे बनाए और इसका इस्तेमाल करें। उन्हीं ही के लिए हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं जिसमें हम आपको PayPal क्या है और PayPal account कैसे बनाते हैं? सिखाएंगे।

paypal account kaise banaye

आपके पास, पेपल अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए? इसके लिए आपको पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और एक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास यह तीन चीज है तो आप अभी 5 मिनट में अपना पेपल अकाउंट बना सकते हैं। उससे पहले आप पेपल के बारे में थोड़ा जान लें।

PayPal क्या है? What is PayPal in Hindi

पेपल एक ऐसी वेबसाइट हैं जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किया जाता हैं। यह किसी भी व्यक्ति ( आम इंसान हो या कोई व्यापारी) को आसानी से पैसा ट्रांसफर और रिसीव करने की सुविधा देती हैं। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति या व्यापारी दुनिया में कही भी पेमेंट भेज और प्राप्त कर सकता हैं।

इसने पैसे का लेन-देन बहुत आसान और सुरक्षित बना दिया हैं। आज यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी बन चुकी हैं। अधिकतर, लोग ऑनलाइन पैसों का लेन-देन करने के लिए पेपल (paypal) का ही इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसके माध्यम से कोई साधारण व्यक्ति या व्यापारी बड़ी आसानी से और सुरक्षित तरीके से दुनिया भर में कही भी पैसा transfer और receive कर सकता हैं।

PayPal Account कैसे बनाए?

पेपल पर अकाउंट बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। हम आसानी से 5 मिनट में पेपल पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। आप बस इस पोस्ट बताए में स्टेप फॉलो करें।

स्टेप 1:

सबसे पहले PayPal.com वेबसाइट पर जाएं। साइन अप पर क्लिक करें। पर्सनल अकाउंट का ऑप्शन चुनें और continue पर क्लिक करें।

  • अपनी country सेलेक्ट करें।
  • अपनी email id भरें।
  • पासवर्ड डालें।
  • पासवर्ड फिर से दर्ज करें। (re-enter password)
  • कोड को सही से कोड बॉक्स में type करें।
  • उसके बाद continue बटन दबाएँ।

paypal sign up forum

स्टेप 2:

Continue पर क्लिक करने के बाद एक new window ओपन होगी। आप निचे वाला स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।

  • First और middle name दर्ज करें।
  • अपना अंतिम नाम type करें।
  • अपनी date of birth भरें।
  • अपना देश सेलेक्ट करें।
  • अपना पता भरें।
  • एक बार फिर अपना address डालें।
  • अपना state (राज्य) भरें।
  • अपनी सिटी का zip code डालें।
  • अपना मोबाइल भी दर्ज करें।
  • agree policy पर टिक करें।
  • पूरा address ठीक से भरने के बाद agree and create account पर क्लिक करें।

paypal sign up form

बधाई हो: अब आपका PayPal account बन चूका हैं, अब आपके email पर एक मेसेज आएगा जो आपको verify करने के लिए यहाँ डालना पड़ेगा।

अगर आपको पेपल के बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में बता सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

हम आशा करते हैं कि, अब जान गए होंगे PayPal क्या है और पेपल अकाउंट कैसे बनाते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 154 )

  1. Shriram kothavale

    PayPal business account aur personal account main fark kya hota hai? Aur kaunsa account banana chahiye ?
    Please explain me sir.

    Reply
    • जुमेदीन खान

      अब दोनों की limits चेक करें, समझ आ जाएगा

      Reply
  2. Amol singh

    Mai India se bahar hu or mai PayPal me account bana sakta hu mera debit card India ka hai

    Reply
    • Jumedeen khan

      Yes bana sakte ho.

      Reply
  3. kumar

    Thanks aapki post padh kar maine apna PayPal account bana liya hai. Thanks again bhai

    Reply
  4. lalit

    paypal par likha gaya yah article helpful hai aur best bhi hai.

    Reply
  5. Priya

    aapki jankari to bahut achchhi hoti hai

    Reply
  6. JITENDRA SINGH

    Ohh Great sir , Thank You For Help of All Viewers

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...