मोबाइल से अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे बढ़िया ऐप

इंटरनेट पर आपको अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे लेकिन उन तरीकों से वही लोग अंग्रेजी सीख सकते है जो थोड़ी बहुत इंग्लिश पहले से ही जानते है! अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते है और आपके पास स्मार्टफोन है तो इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बता रहा हूं जिससे आप बहुत जल्द English सीख सकते हैं।

Mobile Me English Sikhne Ke Liye App

उस ऐप का नाम Hello English है और इस ऐप को खासतौर पर भारतियों के लिए बनाया गया है अगर आप इंडियन है और आपकी इंग्लिश कमजोर है या आप बिलकुल भी अंग्रेजी नहीं जानते है तो ये ऐप आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है इस ऐप पर आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं।

आज के दौर में इंग्लिश हर किसी को आनी चाहिए क्योंकि आज की दुनिया में इंग्लिश के बिना जीवन मुश्किल हो गया है आज अंग्रेजी बोलने और पढ़ने की जरुरत आम हो गई है! अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप एक अच्छी जॉब नहीं पा सकते है इसलिए इंग्लिश अब बहुत जरुरी हो गई है जो आपको आनी ही चाहिए।

अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते है और आपके पास इंग्लिश सीखने के लिए ट्यूशन करने के लिए समय या पैसा नहीं है और आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस पोस्ट में बताए गये ऐप की मदद से इंग्लिश सीख सकते हैं।

जी हां Hello English ऐप अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे अच्छा है जिसे आप अपने मोबाइल में गूगल के play store से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं आईये जानते है इस की मदद से आप English कैसे सीख सकते हैं।

मोबाइल से अंग्रेजी सीखने का तरीका

आपको गूगल play store पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल ऐप मिल जायेंगे जिनमे से एक अच्छा ऐप आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते है और अपने मोबाइल से इंग्लिश सीख सकते हैं।

स्मार्टफोन में इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप Hello English ऐप है जिसे सबसे ज्यादा लोग स्मार्टफोन में इंग्लिश सीखने के लिए इस्तेमाल करते है ये एक बहुत अच्छा ऐप है जिसे आप play store से download कर सकते हैं।

इसके अलावा भी ऐसे कई ऐप है जिनकी सहायता से आप अपने मोबाइल के माध्यम से आसानी से इंग्लिश सीख सकते है जैसे की Duolingo ऐप, इस ऐप को अगर भाषाएं सीखने का डाबा कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस ऐप की मदद से आसानी से हिंदी से इंग्लिश सीख सकते हैं।

पर अगर आप इंडिया से है तो आपके लिए Hello English app अच्छा रहेगा क्योंकि इस ऐप को खासतौर पर इंडियन लोगों के लिए बनाया गया है इतना ही नहीं इस ऐप को इंडियन स्टार्टअप ने ही बनाया है इस ऐप की मदद से वो लोग भी इंग्लिश सीख सकते है जिन्हें बिलकुल भी अंग्रेजी नहीं आती हैं।

अगर आप स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है तो आपको स्मार्टफोन से इंग्लिश सीखने के लिए हेल्लो इंग्लिश ऐप को जरुर इनस्टॉल करना चाहिए क्योंकि इस ऐप की मदद से आप ठीक उसी तरह इंग्लिश सीख सकते है जैसे एक टीचर आपको पढ़ाता है।

Hello English ऐप पर आपको कुछ मिनट lession पढ़ना है और प्रेक्टिस करनी है उसके बाद ये ऐप आपका एग्जाम लेगा अगर आप exam में पास हो जाते है तो आपको नया पाठ पढ़ने और याद करने के लिए देता है।

इस तरह आप कुछ ही महीनों में अच्छी इंग्लिश सीख सकते है साथ ये ऐप हिंदी में और free है इस ऐप पर कई टीचर आपकी सहायता करने करने के लिए मौजूद है। अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप किसी टीचर की मदद ले सकते हैं और अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे वाले स्टेप्स फॉलो करें।

Hello English App Mobile Me Kaise Install Kare

सबसे पहले अपने मोबाइल में google के play स्टोर को ओपन करें और Hello English टाइप करके search करें। सर्च करने पर आपको Hello English: Learn English नाम से ऐप मिल जाएगा इस पर क्लिक करें।

Step 1:

Hello English ऐप पर क्लिक करने के बाद इस ऐप का home page खुल जाएगा, यदि आप इस ऐप को इनस्टॉल करना चाहते है तो Install बटन पर क्लिक करें।

Install Hello English App

इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद ये (जो मैंने नीचे वाले स्क्रीनशॉट में दिखाया है!) page आएगा इसमें नीचे कोने में ACCEPT button पर क्लिक करें।

Hello English - Learn English

Step 2:

बस एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करते ही ये ऐप इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा और आपको installing प्रोसेस भी दिखाई देगी। आप नीचे वाली स्क्रीनशॉट से और अधिक समझ सकते हैं।

Hello English App Install Kare

कुछ ही मिनट या सेकंड में ये ऐप इनस्टॉल हो जाएगा, इस तरह आप आसानी से इस ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। अब आपके दिमाग ये ख्याल आ रहा होगा की इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें।

अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप आसनी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं आईये जानते है की Hello English app से इंग्लिश कैसे सीखें।

Hello English App Se English Kaise Sikhe

Step 1:

अगर आपने इस तरह अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को इनस्टॉल कर लिया है तो इस ऐप को ओपन करें! ओपन करने के बाद ये ऐप आपको भाषा चुनने के लिए कहेगा।

Choose Your English Course

Step 2:

अगर आप हिंदी से इंग्लिश सीखना चाहते है तो हिंदी से इंग्लिश चुन सकते है।

भाषा चुनने के बाद आपको ये ऐप अपने लिए एक profile फोटो चुनने के लिए कहेगा, अपने लिए एक profile फोटो चुन लें।

Apne Liye Ek Profile Photo Choose Kare

Step 3:

Profile फोटो चुनने के बाद ये ऐप आपसे पूछेगा की आप अंग्रेजी क्यों सीखना चाहते है और आपके सामने कई सारे आप्शन होंगे जैसे की आप जॉब के लिए सीखना चाहते है या विदेश जाने के लिए इंग्लिश सीखना चाहते है या आप बच्चों को अंग्रेजी सीखाने के लिए अंग्रेजी सीखना चाहते है या आप better social life के लिए इंग्लिश सीखना चाहते हैं या आप इंग्लिश फिल्मों का मजा लेने के लिए अंग्रेजी सीखना चाहते है! जिसके लिए भी आप English सीखना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और नीचे NEXT बटन पर क्लिक करें।

Aap English Kyo Sikhna Chahate Hai

Step 4:

Next पर क्लिक करने के बाद अपना नाम दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।

Apna Name Type Kare

जैसे ही आप अपना नाम डालने के बाद next पर बटन पर क्लिक करोगे तो ये ऐप आपको hello मैसेज देगा और उसके बाद आप शुरू कर सकते हैं।

इस तरह आप Hello English app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है और इंग्लिश सीखने की आज से ही शुरूआत कर सकते हैं! आपको ये भी पता चल गया होगा की Hello English App का इस्तेमाल कैसे करें।

निष्कर्ष

तो, इस ऐप को आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके अपने स्मार्टफोन की मदद से इंग्लिश सीख सकते है अगर आपको कोई समस्या आये तो मुझे कमेंट में बता सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट में इंग्लिश सीखने के लिए ऐप अच्छा लगे या आप इससे अच्छा कोई और ऐप जानते है जिससे अंग्रेजी सीख सकते हैं तो उसके बारे में कमेंट में बता सकते हैं।

यदि आपको इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ऐसे दोस्तों के साथ share करें जो English सीखना चाहते है ताकि आपकी वजह से कोई और भी English सीखने के लिए ऐप के बारे में जान सकें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

1 Comments

Comments ( 1 )

  1. Saif Mallick

    Sir mera mobile Micromax A28 ka gai uska versiin 2.3.5 hai uska software update nahi de raha hai uska version kaise bhadauuu koi bhi app download karta huu to pares error batata hai...

    Reply

Leave a Comment

Internet

ऑनलाइन शौपिंग करते समय 10 बातों का हमेशा ध्यान रखें

Online Shopping Important Tips
ऑनलाइन शॉपिंग में अब बहुत ज्यादा लोग दिलचस्पी (interest) लेने लगे हैं। अब आप इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट से गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक, वस्त्र, फर्नीचर, जूते, घरेलु उपकरण और बहुत सारे उत्पाद (product) की शॉपिंग कर सकते हो। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट उपयोगकर्ता को ऑफर भी देती है। जिससे आप…
Continue Reading
Internet

Disable Gmail Account Ko Fir Se Enable Reactivate Kaise Kare

Disable Gmail Account Ko Enable Kaise Kare
First time gmail par account banana or google terms ki jankari na hone se policy violation ki wajah se gmail account disable, banned, deactivate, locked, and suspend ho jana aam bat hai. Pahle disable gmail account ko re-enable nahi kar sakte the lekin ab aap banned gmail account ko aasani…
Continue Reading
Blogging

Google Gmail Account Me 2 Step Verification Kaise Enable Kare

google 2 step verification
Internet par kuch bh isafe nahi hai. Agar aap internet user hai to aapne Hacking ka name suna hi hoga. Ye ek aesa reason hai jiski wajah se humara bahut nuksan ho sakta hai. Net par kab kiski site, account, ID hack ho jaye koi nahi janta. Agar koi humara online account…
Continue Reading
x