“क्या blogger post के URL को edit कर सकते हैं” Blogspot user का ये most question है आज हम इसी के बारे में बात करेंगे की कैसे post link को edit कर के post को अधिक SEO Friendly बनाया जाये। Blog post के link को manually set करने का ये एक अच्छा तरीका है इस से हम post link को short link में change कर सकते है जो google अच्छे से support करता है So आइये जानते हैं की blogspot blog में custom permalink कैसे use करें।
Custom Permalink क्या है?
Blogspot में post URL को SEO Friendly बनाने के लिए google ने custom permalink की service start की है post लिखते time हम post के url को अपनी पसंद से change कर सकते है google short link ज्यादा support करता है और इसमें हम post link को जितना चाहे short कर सकते है।
Exam :-
- Before – https://sub.blogspot.in/2015/10/Godaddy-Se-Rs99-Me-Domain-Register-Kaise-Kare.html
- After – https://sub.blogspot.in/2015/10/godaddy-rs99-domain-registration.htm
Also Read:- Google Plus से Blog की Traffic बढ़ाने के Top 5 तरीके
Why To Better Custom Permalink For SEO?
Custom link short होने पर visitors इसे आसानी से याद रख सकते है उन्हें typing करने में problem नहीं होती So इससे old visitors की return आपकी website पर आने लगते है। Post link edit करते वक़्त extra keyboard remove कर दे only important words link में रहने दीजिए वो keyboard ज्यादा use करे जो internet पर Famous हो मगर post link के words post title से match होने चाहिये post title से अलग word use करने से google की ranking कम हो जाती है।
Blogspot Blog में Custom Permalink कैसे Set करें?
जब आप blog पर new post लिखते हो तो right side sidebar में Permalink option पर post link edit कर सकते हों। ये बहुत अच्छा feature है इसमें आप long link को short link में change कर audience के लिए अच्छा target बना सकते हों और better keyboard select कर के search engine में post की ranking बढ़ा सकते हों।
Custom Permalink कैसे Edit करें?
Permalink option पर click कर के custom permalink पर click करों। इसमें पहले से post title के keyboard words होंगे आपको बस इन्हें edit करना हैं better SEO के लिए link में से extra keyboards remove कर के post से related popular keyboard set करें।
- Post URL में keyboard के बीच “-” जरुर use करें।
- URL में (a-z) words ही चूने (A-Z) words use ना करें।
- अगर जरुरी हो तो ही (0-1) use करें
Google में अच्छी ranking के लिए ऊपर दिये गये step follow कर post link edit करें। Blogging में success होने के लिए blog की SEO ranking अच्छी होनी चाहिये। Google में आपके blog की post जिस position पर होगी आपको उतने ज्यादा audience मिलेंगे।
Also Read:- Blog के लिए Google Analytics Account कैसे बनाए
अगर आपका custom permalink के बारे में कोई और question है तो अभी comment कर बताइये मुझे आपके question का answer देकर अच्छा लगेगा।
I hope आपको ये post अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो इस post को social media पर अपने सभी friends के साथ share जरुर करें ताकि आपकी वजह से किसी और की भी help हों सके।