यूट्यूब पर सभी चैनल को एक बार में अनसब्सक्राइब कैसे करें

अगर आपने यूट्यूब पर बहुत सारे चैनलों को सब्सक्राइब कर लिया है और अब आप की Notification से परेशान हैं और सभी यूट्यूब चैनल को Unsubscribe करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। यहां पर हम आपको All YouTube Channels को एक क्लिक से अनसब्सक्राइब करने का तरीका बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, YouTube पर All Subscribed Channels को One Click से Unsubscribe कैसे करें? How to Unsubscribe All YouTube Channels at Once in Hindi.

unsubscribe multiple youtube channels at once

YouTube Channel को Unsubscribe करना बहुत आसान है। आप उस चैनल को Open कर Subscribe Button पर क्लिक करके Channel Unsubscribe कर सकते हो।

सभी यूट्यूब चैनल की सदस्यता रद्द करने के लिए आप Subscription manager पर जाकर एक-एक चैनल को Unsubscribe कर सकते हो।

लेकिन जब आपको Multiple  YouTube Channels की सदस्यता बात करनी हो तो एक-एक करके YouTube Channel को Unsubscribe करने में बहुत समय लग जाएगा।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका (Trick) बता रहे हैं। जिससे आप एक साथ सभी यूट्यूब चैनलों को Unsubscribe कर सकते हो।

All YouTube Channels को एक साथ Unsubscribe कैसे करें

आप नीचे दिए Steps को Follow करके आसानी से All YouTube Channels को एक बार में अनसब्सक्राइब कर सकते हो। Best way to unsubscribe all the YouTube channels in Hindi.

स्टेप 1:

सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Channel list Open करें और Scroll Down कर All Channels को Browse करें।

  1. Channel list पर जाने के लिए youtube.com/feed/channels लिंक ओपन करें।
  2. सभी चैनल को स्क्रीन पर Load करने के लिए End तक Scroll Down करें।

स्टेप 2:

  1. अब Page पर कहीं भी Right Click करें।
  2. उसके बाद Inspect पर क्लिक कर Console टैब Select करें।

स्टेप 3:

  1. अब Console में नीचे दिया गया Code Copy कर Paste करें।
  2. Code paste करने के बाद Enter press करें।
var i = 0;

var myVar = setInterval(myTimer, 3000);

function myTimer () {

var els = document.getElementById("grid-container").getElementsByClassName("ytd-expanded-shelf-contents-renderer");

if (i < els.length) {

els[i].querySelector("[aria-label^='Unsubscribe from']").click();

setTimeout(function () {

var unSubBtn = document.getElementById("confirm-button").click();

}, 2000);

setTimeout(function () {

els[i].parentNode.removeChild(els[i]);

}, 2000);

}

i++;

console.log(i + " unsubscribed");

console.log(els.length + " remaining");

}

स्टेप 4:

अब Wait करें और Magic देखें। आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए All Channels Automatically Unsubscribe होने शुरू हो जाएंगे।

इस तरीके से आप एक बार में ही All YouTube Channels को Unsubscribe कर सकते हैं।

उम्मीद है अब आपको Multiple YouTube Channels को Unsubscribe करने की Tips पसंद आई होगी। होगी। अब आपको एक-एक यूट्यूब चैनल को ओपन करके अनसब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं होगी।

इससे आप का Time West होने से भी बचेगा और आप आसानी से One Click से सवारे Subscribed Channels को Unsubscribe कर सकोगे।

ये भी पढ़ें,

अगर आपको यह ट्रिक पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 2 )

  1. Jafar Ali

    बहुत ही हेल्पफुल पोस्ट लिखी है भाई आपने |

    Reply
  2. Pramod Singh

    बहुत ही अच्छी जानकारी दी है भाई

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...