आज हम आपके लिए कुछ सच्ची और अच्छी बातें लेकर आए हैं जिनसे इंसान के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं। जो इंसान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है उसे ऐसी बातें पढ़ते रहना चाहिए क्योंकि यह बातें किसी भी व्यक्ति को कामयाबी के शिखर तक पहुंचा सकती हैं। आईये पढ़ते हैं 10 बहुमूल्य विचार, जो किसी भी इंसान के सोचने का नजरिया बदल सकती हैं, जिन्हें पढ़कर किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बदल सकती हैं।
अच्छी बातें इंसान की सोच में सकरात्मक विकास करती हैं इनसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ता हैं। ऐसे सुविचार ज्ञान से भरे होते हैं और यह ज्ञान लोगों की जिंदगी की दिशा बदलने में मदद करता हैं। ऐसी सच्ची और अच्छी बातें पढ़कर बहुत कुछ नया सिखने को मिलता हैं जिससे आपकी जिंदगी में सुधार हो सकता हैं।
ऐसी बातें हमारे मन पर बहुत प्रभाव डालती हैं। इनसे हमें अपने जीवन का मकसद और दुनिया की सच्चाई पता चलती हैं। इन छोटी-छोटी (good thoughts) बातों पर अगर कोई अमल करे तो उसे बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करने की ताकत मिलती हैं।
इस पोस्ट में हम ऐसी ही 10 अच्छी और सच्ची बातें आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आपको कौन-सी बात सबसे अच्छी लगी और कौन-सी बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया हैं, हमें कमेंट में बताएं।
आपकी जिंदगी बदल देंगी ये 10 सच्ची और अच्छी बातें True and Good Quotes in Hindi
10 सच्ची और अच्छी बातें जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं, जिंदगी बदल देने वाली अच्छी बातें, True and good quotes about life in hindi, True quotes in Hindi, Life Quotes in Hindi.
1. जो छोड़ गए वो बोझ थे, जो पास है वो खास हैं।
आपको अपना मानने वाले और सच्चे लोग आपको कभी छोड़ के नहीं जायेंगे। उनकी ज्यादा फिक्र न करें जो आपको छोड़ के चले गए। उनकी कदर करो जो अभी आपके साथ हैं, आपकी जिंदगी में केवल वही सबसे खास हैं।
2. बातें बड़ी नहीं होती, आप सोच कर उन्हें बड़ी बना देते हो।
3. किसी को अपना बनाओ तो दिल से बनाओ, जुबान से नहीं क्योंकि सुई में वही धागा पिरोया जा सकता है जिसमें कोई गांठ नहीं हो।
4. एक झूठे व्यक्ति की यही सजा होती है कि जब वह सच बोलता है तब भी उस पर कोई विश्वास नहीं करता।
5. नशे में गाड़ी ना चलाएं, जीवन बीमा होने पर भी सिर्फ बीमा के पैसे मिलते है जीवन नहीं।
जिंदगी में कभी भी नशे में गाड़ी ना चलाएं और ना ही गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि गाड़ी और भी मिल सकती हैं लेकिन जीवन नहीं। जीवन बीमा होने पर भी सिर्फ पैसे मिलते हैं जीवन नहीं मिलता।
6. कोई मसीहा नहीं आएगा, तुझे खुद ही बदलना होगा अपना नसीब।
इंसान को अपनी जिंदगी में किसी दुसरे पर निर्भर नहीं होना चाहिए। अपनी किस्मत को इंसान खुद ही बदल सकता हैं। अपनी सफलता के लिए दूसरों पर निर्भर मत रहो, अपने रस्ते खुद बनाओ।
7. प्यार हो या परिंदा दोनों को आजाद छोड़ दो, लौट आया तो तुम्हारा, ना लौटा तो तुम्हारा कभी था ही नहीं।
प्यार और परिंदा दोनों एक जैसे होते हैं। आजाद छोड़ने पर वापस आ गया तो आपका है, अगर वापस नहीं आया तो कभी आपका था ही नहीं।
8. मिले हुए समय को ही अच्छा बनाए, अगर अच्छे समय की राह देखोगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा।
कामयाबी हासिल करने के लिए अच्छे समय का इंतजार मत करो क्योंकि अच्छा समय कभी नहीं आता हैं। अपने हर समय को खास बना लो। सही समय का इंतजार करते-करते जिंदगी निकल जाएगी, अच्छा होगा की मिले हुए समय को ही अच्छा बनाने की कोशिश की जाए।
9. खुद को इतना जिद्दी बनाओ की, मुश्किलें खुद शर्मिंदा हो जाए।
जिंदगी में इतनी मेहनत करो की आपकी मेहनत देखकर खुदा भी आपको आपकी मेहनत का फल देने के लिए मजबूर हो जाए।
10. खुदा के सिवा सब साथ छोड़ देंगे, इसलिए सब को नहीं रब को खुश रखो।
आप किसी को चाहे कितना भी खुश कर लो फिर भी एक दिन वो आपका साथ छोड़ जाएगा क्योंकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ कोई नहीं देता।
अंतिम विचार
महान व्यक्तियों के द्वारा कही गयी ये बातें किसी भी व्यक्ति की जिंदगी साकार कर सकती हैं। अगर कोई रोज ऐसे सुविचार (Thoughts of the day in Hindi) पढ़ें तो वह जिंदगी में आगे बढ़ सकता है और एक दिन अपनी मंजिल तक पहुँच सकता हैं।
अगर आप जिंदगी में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो ऐसी ही ज्ञान की बातें पढ़ने की आदत डाल लें। ऐसी बातें हमें जिंदगी में बड़ी से बड़ी सफलता हासिल करने का जज्बा देती हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको जिंदगी बदलने वाली बातें प्रेरित करें तो सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें।
Thank you bhut acha artical likha hai…..mai bhi dusro ko khush rkhne me apne aap ko bhul hi jati hu
मुझे भी काफी अच्छा लगा यह विचार और बहुत ही सुकून मिला इन्हें पढ़कर
Apne jo baatein likhi o ham feel kar seke.apko thanks bolna chahunga
Hanji mare name koi bhi ak book likhna plise mai har kise ko dil se lega leta hu
aapne bahut hi achi post share ki hai
These are really great article. Thank you for sharing
आपका लेख पढ़कर अच्छा लगा. आपके सभी सुविचार प्रेरित करने वाले है.
Zindagi mein kisi par depend na kare only apne shivaay very nice laint