10 सच्ची और अच्छी बातें जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं

आज हम आपके लिए कुछ सच्ची और अच्छी बातें लेकर आए हैं जिनसे इंसान के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं। जो इंसान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है उसे ऐसी बातें पढ़ते रहना चाहिए क्योंकि यह बातें किसी भी व्यक्ति को कामयाबी के शिखर तक पहुंचा सकती हैं। आईये पढ़ते हैं 10 बहुमूल्य विचार, जो किसी भी इंसान के सोचने का नजरिया बदल सकती हैं, जिन्हें पढ़कर किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बदल सकती हैं।

10 सच्ची और अच्छी बातें जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं

अच्छी बातें इंसान की सोच में सकरात्मक विकास करती हैं इनसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ता हैं। ऐसे सुविचार ज्ञान से भरे होते हैं और यह ज्ञान लोगों की जिंदगी की दिशा बदलने में मदद करता हैं। ऐसी सच्ची और अच्छी बातें पढ़कर बहुत कुछ नया सिखने को मिलता हैं जिससे आपकी जिंदगी में सुधार हो सकता हैं।

ऐसी बातें हमारे मन पर बहुत प्रभाव डालती हैं। इनसे हमें अपने जीवन का मकसद और दुनिया की सच्चाई पता चलती हैं। इन छोटी-छोटी (good thoughts) बातों पर अगर कोई अमल करे तो उसे बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करने की ताकत मिलती हैं।

इस पोस्ट में हम ऐसी ही 10 अच्छी और सच्ची बातें आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आपको कौन-सी बात सबसे अच्छी लगी और कौन-सी बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया हैं, हमें कमेंट में बताएं।

आपकी जिंदगी बदल देंगी ये 10 सच्ची और अच्छी बातें True and Good Quotes in Hindi

10 सच्ची और अच्छी बातें जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं, जिंदगी बदल देने वाली अच्छी बातें, True and good quotes about life in hindi, True quotes in Hindi, Life Quotes in Hindi.

1. जो छोड़ गए वो बोझ थे, जो पास है वो खास हैं।

true things in hindi with image

आपको अपना मानने वाले और सच्चे लोग आपको कभी छोड़ के नहीं जायेंगे। उनकी ज्यादा फिक्र न करें जो आपको छोड़ के चले गए। उनकी कदर करो जो अभी आपके साथ हैं, आपकी जिंदगी में केवल वही सबसे खास हैं।

2. बातें बड़ी नहीं होती, आप सोच कर उन्हें बड़ी बना देते हो।

Good things in Hindi with picture

3. किसी को अपना बनाओ तो दिल से बनाओ, जुबान से नहीं क्योंकि सुई में वही धागा पिरोया जा सकता है जिसमें कोई गांठ नहीं हो।

True Love Quotes in Hindi

4. एक झूठे व्यक्ति की यही सजा होती है कि जब वह सच बोलता है तब भी उस पर कोई विश्वास नहीं करता।

quotes on liar people in hindi

5. नशे में गाड़ी ना चलाएं, जीवन बीमा होने पर भी सिर्फ बीमा के पैसे मिलते है जीवन नहीं।

Don't Drive Drunk Quotes in Hindi

जिंदगी में कभी भी नशे में गाड़ी ना चलाएं और ना ही गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि गाड़ी और भी मिल सकती हैं लेकिन जीवन नहीं। जीवन बीमा होने पर भी सिर्फ पैसे मिलते हैं जीवन नहीं मिलता।

6. कोई मसीहा नहीं आएगा, तुझे खुद ही बदलना होगा अपना नसीब।

Motivational quotes in hindi photos

इंसान को अपनी जिंदगी में किसी दुसरे पर निर्भर नहीं होना चाहिए। अपनी किस्मत को इंसान खुद ही बदल सकता हैं। अपनी सफलता के लिए दूसरों पर निर्भर मत रहो, अपने रस्ते खुद बनाओ।

7. प्यार हो या परिंदा दोनों को आजाद छोड़ दो, लौट आया तो तुम्हारा, ना लौटा तो तुम्हारा कभी था ही नहीं।

True Love Quotes in Hindi Couple Picture

प्यार और परिंदा दोनों एक जैसे होते हैं। आजाद छोड़ने पर वापस आ गया तो आपका है, अगर वापस नहीं आया तो कभी आपका था ही नहीं।

8. मिले हुए समय को ही अच्छा बनाए, अगर अच्छे समय की राह देखोगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा।

Inspirational Quotes on time in Hindi

कामयाबी हासिल करने के लिए अच्छे समय का इंतजार मत करो क्योंकि अच्छा समय कभी नहीं आता हैं। अपने हर समय को खास बना लो। सही समय का इंतजार करते-करते जिंदगी निकल जाएगी, अच्छा होगा की मिले हुए समय को ही अच्छा बनाने की कोशिश की जाए।

9. खुद को इतना जिद्दी बनाओ की, मुश्किलें खुद शर्मिंदा हो जाए।

Top motivational quotes in hindi

जिंदगी में इतनी मेहनत करो की आपकी मेहनत देखकर खुदा भी आपको आपकी मेहनत का फल देने के लिए मजबूर हो जाए।

10. खुदा के सिवा सब साथ छोड़ देंगे, इसलिए सब को नहीं रब को खुश रखो।

god quotes in hindi

आप किसी को चाहे कितना भी खुश कर लो फिर भी एक दिन वो आपका साथ छोड़ जाएगा क्योंकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ कोई नहीं देता।

अंतिम विचार

महान व्यक्तियों के द्वारा कही गयी ये बातें किसी भी व्यक्ति की जिंदगी साकार कर सकती हैं। अगर कोई रोज ऐसे सुविचार (Thoughts of the day in Hindi) पढ़ें तो वह जिंदगी में आगे बढ़ सकता है और एक दिन अपनी मंजिल तक पहुँच सकता हैं।

अगर आप जिंदगी में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो ऐसी ही ज्ञान की बातें पढ़ने की आदत डाल लें। ऐसी बातें हमें जिंदगी में बड़ी से बड़ी सफलता हासिल करने का जज्बा देती हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको जिंदगी बदलने वाली बातें प्रेरित करें तो सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

I need help with ...