यूट्यूब वीडियो को गूगल सर्च में टॉप पर लाने की 7 टिप्स

गूगल के बाद यूट्यूब सबसे बड़ा सर्च इंजन है आपको भी पता होगा की यूट्यूब दुनिया में गूगल के बाद दूसरें नंबर पर आता है साथ ही यूट्यूब आज सबसे बड़ी वीडियो साझाकरण साईट बन चुकी हैं। इस पोस्ट में मैं YouTube videos पर अधिक व्यूज पाने और गूगल सर्च इंजन में टॉप पर लाने की कुछ बढ़िया टिप्स बता रहा हूँ।

7 Youtube SEO Tips To Drive Organic Traffic

आपने बहुत सी वेबसाइट और ब्लोगों पर देखा होगा की वो सर्च इंजन से अधिक ट्रैफिक पाने के लिए यूट्यूब वीडियो बनाने की सलाह देते है इस बात से मैं 100 प्रतिशत सहमत हु क्योंकि आप सचमुच YouTube videos से अपने कंटेंट को वायरल कर सकते हैं।

लेकिन यूट्यूब पर मात्र वीडियो अपलोड करने से कोई फायदा नहीं है आपकी वीडियोस पर व्यूज भी होना जरुरी है और ज्यादा व्यूज आप तभी पा सकते है जब आपकी वीडियोस गूगल सर्च में टॉप पर शो होंगी।

तो, अब सवाल यह है की आपकी वीडियो गूगल सर्च में टॉप पर कैसे रैंक करें, ये आसान है आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपनी YouTube videos को गूगल सर्च इंजन में टॉप पर ला सकते हैं।

YouTube Videos को गूगल सर्च में टॉप पर लाने के 6 तरीके

यहां मैं आपको सर्च इंजन से जैविक ट्रैफिक प्राप्त करने की कुछ टिप्स बता रहा हु जिन्हें फॉलो करके आप अपनी यूट्यूब वीडियोस को गूगल सर्च में टॉप पर ला सकते हों।

1. वीडियो के टाइटल में कीवर्ड्स का उपयोग करें

वीडियो टाइटल मतलब वीडियो का नाम जिससे व्यूजर्स को पता चलता है की आपकी वीडियो में क्या है, जितना हो सके अपनी वीडियो के टाइटल को यूजर फ्रेंडली बनाएं और वीडियो टाइटल में कीवर्ड्स का उपयोग करें।

जैसे हम पोस्ट के टाइटल को एसईओ फ्रेंडली बनाते है वैसे ही आपको अपनी वीडियो के टाइटल को एसईओ फ्रेंडली बनाना हैं।

  1. आप वीडियो का टाइटल लिखते समय उसे गूगल में सर्च करके देख सकते है और अपने टाइटल को और ज्यादा एसईओ दोस्ताना बना सकते हैं।
  2. टाइटल में कीवर्ड्स का उपयोग करने के लिए आप कीवर्ड्स रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. आपकी वीडियो का टाइटल ऐसा होना चाहिए जिसे लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हो।

मैं यूट्यूब के बारे में और भी कई आर्टिकल लिख चूका हु अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इस ब्लॉग की यूट्यूब केटेगरी में जा सकते हैं।

2. वीडियो का विवरण/डिस्क्रिप्शन

ब्लॉग की पोस्ट में हम मात्र 160 शब्दों में ही डिस्क्रिप्शन लिख सकते है पर यूट्यूब पर आप जितना चाहो उतने वीडियो विवरण में शब्द लिख सकते हैं जब कोई यूजर आपकी वीडियो डिस्क्रिप्शन में ऐड कीवर्ड्स सर्च करेगा तो आपकी वीडियो सर्च में आ सकती हैं।

YouTube description

अपनी वीडियो को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाने के लिए ज्यादा कंटेंट लिखने की जरुरत नहीं हैं आप सिर्फ 2 या 3 लाइन में अपनी वीडियो के बारे में लिख सकते हैं। कुछ समय निकालकर डिस्क्रिप्शन में अपनी वीडियो के बारे में लिखें और कीवर्ड्स का उपयोग करें।

3. अपलोड करने से पहले वीडियो फाइल नाम बदलें

जब आप वीडियो अपलोड करते है तो उससे पहले वीडियो को एडिट करते हो तो वीडियो का नाम mo0000.avi या video1234.mp4 जैसे टाइप के होते है और आप उनका नाम बदलना भूल जाते हैं।

लेकिन यदि आप चाहे तो वीडियो फाइल नाम में भी कीवर्ड्स ऐड कर सकते है आपको वीडियो के फाइल नाम को रीनेम करके उसके नाम में कीवर्ड्स ऐड करने हैं।

जैसे नाम बदलने से पहले ऐसा “mooooo1234mp4” और बदलने के बाद ऐसा “आपके कीवर्ड्स “ हो जायेगा।

वीडियो फाइल नाम सर्च कलन विधि को बताता है की आपकी वीडियो में क्या है साथ ही ये आपकी वीडियो को सर्च में जल्दी इंडेक्स करने में भी मदद करता है इसलिए वीडियो फाइल नाम को बदल कर कीवर्ड्स ऐड करें।

4. वीडियो थंबनेल

आपकी वीडियो के लिए एक बढ़िया थंबनेल होना जरुरी है आप थंबनेल से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित कर सकते है इससे आपकी वीडियो पर अधिक व्यूज आयेंगें।

थंबनेल वीडियो में कवर फोटो की तरह काम करती है जिस तरह मोबाइल पर कवर लगाने पर वो और भी मस्त लगता है वैसे ही वीडियो पर थंबनेल लगाने पर उसे अधिक यूजर्स पसंद करेंगे।

5. सबटाइटल और क्लोज कैप्शन का इस्तेमाल करें (CC)

आपने यूट्यूब पर वीडियो तो देखे होंगे और वीडियो में सेटिंग आईकॉन से पहले CC का option भी देखा होगा. CC यानि closed caption या वीडियो सॉन्ग टाइटल, इसमें आप वीडियो कीवर्ड के साथ english keywords add कर सकते हो। यानि आप जो कुछ वीडियो में बोलते हैं उसे text version में show कर सकते हैं।

यह ऑप्शन वीडियो लैंग्वेज ट्रांसलेशन के लिए बनाया गया है। अगर आप अपनी हिंदी भाषा में वीडियो बनाते हैं तो यह feature आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें आप इंग्लिश कीबोर्ड एड कर सकते हो, जिससे आप के वीडियो की searching बढ़ेगी और अगर आप ऐडसेंस यूजर हैं तो आपके वीडियो पर ज्यादा एडक्लिक भी मिलेंगे।

क्लोजेट कैप्शन इस्तेमाल करके आप चाहो तो बिना हुआ इसके वीडियो भी बना सकते हो वीडियो में कीबोर्ड इस्तेमाल करने का यह एक और फीचर मिल गया है तो इसे जरूर ट्राई करें

6. टैगिंग

टैगिंग कीवर्ड्स का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका है यह वीडियो को सर्च में लाने के लिए जरुरी है यहां मैं आपको अपनी वीडियो में टैग ऐड करने की कुछ टिप्स बता रहा हू।

  1. टैगिंग में वीडियो के मोस्ट कीवर्ड से संबंधित टैग सर्च करके ऐड करें। (यदि आप हेल्थ के बारे में वीडियो अपलोड कर रहे है तो हेल्थ वाले टैग सर्च करें।)
  2. यदि आपको मोस्ट कीवर्ड्स से संबंधित कोई टैग ना मिले तो उसकी केटेगरी से संबंधित टैग ऐड करें।
  3. वीडियो में टैग ऐड करने की लिमिट है उससे अधिक टैग ऐड ना करें।

7. यूट्यूब सेटिंग्स सेट करें

आप यूट्यूब पर सभी सेटिंग एक साथ सेट कर सकते है इसलिए वीडियो को एसईओ फ्रेंडली बनाने के साथ-साथ चैनल को भी एसईओ फ्रेंडली बनाएं क्योंकि सर्च इंजन में टॉप पर आने के लिए आपके चैनल की सेटिंग पूरी होना जरुरी हैं।

साथ ही अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें, इसके लिए जब आप वीडियो अपलोड करते है तो गूगल+ और ट्विटर शेयर बटन दिया होता है उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल+ पर अपनी वीडियो को जरुर शेयर करें क्योंकि इससे आपकी वीडियो बहुत जल्द इंडेक्स होती है इससे आपको अधिक जैविक ट्रैफिक मिल सकता हैं।

निष्कर्ष

अंत में मैं आपको यही कहना चाहूँगा की ऐसी वीडियो बनाए और अपलोड करें जिन्हें सभी पसंद करें और अपने चैनल के लिए कोई भी लक्ष्य विषय चुने इससे अधिक दर्शकों को फोकस कर सकते हैं।

जैसे सच कभी झूठ नहीं हो सकता वैसे ही अगर आपकी वीडियो अच्छी है तो कोई उसे नजरअंदाज नहीं कर सकता, इसलिए आप ऐसी वीडियो बनाएं जिन्हें देखकर दर्शक आपकी नई वीडियो का इंतजार करें।

उम्मीद करता हु इस पोस्ट की टिप्सो को ध्यान में रखकर आप अपनी YouTube videos को गूगल सर्च में टॉप पर ला सकते है और अधिक व्यूज पा सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।