आप डाकघर (post office) के बारे में तो जानते होंगे। शायद, आपके घर के आस-पास ही पोस्ट ऑफिस हो। आप डाकघर के द्वारा पोस्ट भेजते भी होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं स्पीड पोस्ट क्या होती हैं, या स्पीड पोस्ट कैसे करें? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में आज हम आपको Speed post क्या है और स्पीड पोस्ट कैसे करते हैं, स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे और स्पीड पोस्ट के क्या-क्या फायदे हैं आदि के बारे में बताएंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको Speed Post के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी। Speed Post kya hai?
एक समय था जब भारतीय डाक घर बहुत धीमी सुविधा देता था, एक पोस्ट भेजने में बहुत टाइम लग जाता था मगर आज इंडियन पोस्ट ऑफिस पहले जैसा नहीं रहा। आज भारतीय सरकार ने post officer service में बहुत बदलाव कर लिया है। हमारा देश धीरे-धीरे digital India बन चूका है और भारतीय डाकघर भी पूरी तरह से डिजिटल हो चूका है।
पहले भारतीय डाक सेवा के अलावा कोई और सरकारी डाक सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती थी लेकिन आज बाजार में कई सारी डाक सेवा उपलब्ध है जो बहुत अच्छी सेवा प्रदान करती है। इसे देखते हुए ही भारतीय सरकार ने अपनी डाकसेवा को पूरी तरह बदल दिया है, अब आप स्पीड पोस्ट की मदद से बहुत fast अपनी पोस्ट भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आज हम आपको इसी के बारे में ही बताएँगे कि, Speed post क्या है और आप स्पीड पोस्ट कैसे कर सकते हैं, इसके फायदे क्या हैं आदि। आईये स्पीड पोस्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
- स्पीड पोस्ट क्या है? (What is Speed Post in Hindi)
- स्पीड पोस्ट कैसे करे? Speed Post Kaise Kare in Hindi
- स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे? How to Track Speed Post in Hindi (Speed Post Track Kaise Kare?)
- SMS से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे? (How to Track Speed Post with SMS in Hindi)
- स्पीड पोस्ट के लाभ (Benefits of Speed Post in Hindi)
- निष्कर्ष,
स्पीड पोस्ट क्या है? (What is Speed Post in Hindi)
स्पीड पोस्ट भारतीय डाक की एक ऐसी सर्विस है जो बहुत फ़ास्ट डिलीवरी की सुविधा प्रदान करती है। स्पीड पोस्ट के जरिए आप देश के किसी भी कोने से अपनी डाक को बहुत जल्द भेज और प्राप्त कर सकते हैं। यह इंडिया पोस्ट की एक बहुत अच्छी सेवा है जिसे आप ट्रैक भी कर सकते हैं।
पहले के समय में एक समान्य को पहुँचने में 5 से 7 दिन का समय लगता था लेकिन अब स्पीड पोस्ट सुविधा वहीँ काम सिर्फ 2 से 3 दिन में करती हैं। स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करने पर आपको एक tracking number भी मिलता है जिसके द्वारा आप अपनी डाक को ट्रैक भी कर सकते हैं। यह सेवा सुरक्षित और सस्ती और साथ ही आसान भी है।
आपको बता दें, भारत में पोस्ट ऑफिस की शुरूआत 1986 में की गई थी, तब आज में इंडिया की डाक सेवा में बहुत बदलाव हो गया है। स्पीड पोस्ट के जरिए कोई सामना भेजने पर आपको पहले ही बता दिया जाता है कि, डिलीवरी में कितना समय लगेगा।
इतना ही नहीं, सरकार नियमित समय के अंदर आपकी डाक को पहुँचाने की गारंटी भी लेती है और यह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई जा रही है। भारतीय डाक सेवा को सुरक्षित और आसान बनाने वाली स्पीड पोस्ट सेवा एक विश्सनीय सेवा के रूप में जानी जाने लगी है।
अब आप जान गए होंगे कि, स्पीड पोस्ट क्या है? What is speed post in Hindi, आईये अब जानते हैं स्पीड पोस्ट कैसे करते हैं। Speed Post Kaise Kare?
स्पीड पोस्ट कैसे करे? Speed Post Kaise Kare in Hindi
यदि आप स्पीड पोस्ट करना चाहते हैं लेकिन स्पीड पोस्ट करने का तरीका नहीं जानते हैं तो यहाँ दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले अपनी डाक के लिफाफे को ठीक से पैक करें।
- उसमें अपना यानी sender का नाम, पता और प्राप्तकर्ता यानी जिसे भेजना है उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर सही से लिखें।
- दोनों एड्रेस लिखने के बाद लिफाफे पर speed post जरूर लिखें।
- उसके बाद अपने लिफाफे को पोस्ट ऑफिस में जमा करना है और चार्ज देना है जोकि वजन के हिसाब से लिया जाता है।
- चार्ज देने के बाद आपको एक रसीद दी जाती है जिस पर Speed post consignment number लिखा होता है।
- जिससे आप अपनी डाक को ट्रैक कर सकते हैं और अगर कोई परेशानी होती है तो आप इसी नंबर की सहायता से शिकायत भी कर सकते हैं।
स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे? How to Track Speed Post in Hindi (Speed Post Track Kaise Kare?)
- स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय डाकिया विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
- Indian Postal Department site पर आपको speed post track करने की सुविधा मिल जाएगी।
- इस वेबसाइट पर आपको right side में Tracking ID और Consignment number का ऑप्शन मिलेगा।
- Tracking id/Consignment number डालें और Captcha code टाइप करके Track now बटन पर क्लिक कर दें।
SMS से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे? (How to Track Speed Post with SMS in Hindi)
इसके अलावा, आप एसएमएस के जरिए भी अपनी स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के message box में Post track और Tracking number टाइप करके 51969 या 166 नंबर पर SMS करना होगा। आपको अपनी स्पीड पोस्ट का स्टेटस बता दिया जाएगा।
बस, इस तरह आप अपनी डाक का स्टेटस पता कर सकते हैं। आप Speed post app की मदद से भी अपनी स्पीड पोस्ट को चेक कर सकते हैं।
स्पीड पोस्ट के लाभ (Benefits of Speed Post in Hindi)
स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करने से हमें कई सार फायदे होते हैं। जैसे,
- आप कभी भी स्पीड पोस्ट कर सकते हैं, मतलब स्पीड पोस्ट सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।
- आप स्पीड पोस्ट की बुकिंग पेमेंट देने से पहले ही कर सकते हैं।
- यदि आप रेगुलर स्पीड पोस्ट करते है तो आपको कुछ छूट भी दी जाती है।
- स्पीड पोस्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, यह Cash on delivery की सेवा प्रदान करती है।
- स्पीड पोस्ट आपके पते पर पहुंचने पर आपको एसएमएस के जरिए सूचित कर दिया जाता है।
- यह सुविधा बहुत तेज है, साथ ही आप भारत के किसी भी कोने में स्पीड पोस्ट भेज सकते हैं।
- इसके अलावा, स्पीड पोस्ट आपका समय बचाती है।
निष्कर्ष,
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको भारतीय डाक सेवा Speed Post के बारे में बताया। जैसे, स्पीड पोस्ट क्या है, Speed post कैसे करे। साथ ही, हमने आपको यह भी बताया, स्पीड पोस्ट के क्या-क्या फायदे हैं, और आप अपनी स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे कर सकते हैं आदि।
हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको स्पीड पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। इसके अलावा, अगर अभी भी आपको स्पीड पोस्ट के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको स्पीड पोस्ट क्या है? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।