देश के किसी भी राज्य को चलाने के लिए प्रशासनिक सेवाओं का होना बहुत आवश्यक होता है। ऐसे ही सबसे बड़ा पद सरकारी विभाग में लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा पास करके प्राप्त किया जा सकता है। लोक सेवा आयोग जिसे शोर्ट में PSC भी कहते हैं। जो व्यक्ति सिविल सर्विस पद हासिल करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरे भविष्य का सपना होता है।
यदि आप भी अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी पता होनी चाहिए। इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि, पीएससी क्या है, पीएससी की तैयारी कैसे करें, भर्ती प्रक्रिया, इसके लिए योग्यता, आयु सीमा, PSC की फुल फॉर्म आदि के बारे में।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको पीएससी के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी।
आईये जानते हैं, PSC क्या है?
पीएससी क्या है? What is PSC in Hindi
आपको बता दें, पीएससी केंद्रीय और राज्य स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन कराता है केंद्र और राज्य के लिए लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 315 से 323 तक प्रदान किया गया है संविधान शक्ति व कार्यों को हटाने या स्वतंत्र पीएससी आयोग बनाने की शक्ति रखता है।
इस प्रकार राज्य लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कराता है जो राज्य प्रशासन में प्रतिष्ठित सेवाओं के रूप में कार्य करता है। PSC हर राज्य के प्रशासनिक सेवाओं के लिए भर्ती का आयोजन कराता है तथा होने वाली प्रशासनिक पद के मामलों की भी जाँच करता है।
PSC Full form in Hindi & English
- Public Service Commission
- लोक सेवा आयोग
पीएससी भारत सरकार के विभिन्न श्रेणीयों के आधार पर पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए जिम्मेदार होता है।
पीएससी परीक्षा का आयोजन कैसे किया जाता है? How to Conduct PSC Exam
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पब्लिक सर्विस कमीशन का आयोजन कई तरीकों से किया जाता है जिनके बारे में हम नीचे बता रहे है तो आइये जान लेते है जो इस तरह…
- Union Public Service Commission (UPSC)
- Joint Public Service Commission (JPSC)
- State Public Service Commission (SPSC)
संघ लोक सेवा आयोग: यह विभाग केंद्र सरकार के अधीन होता है जो कि यूपीएससी परीक्षाओं का आयोजन कराता है। UPSC विभाग के आधार पर प्रशासनिक सेवाओं के लिए सरकारी नौकरी मिलती है।
संयुक्त लोक सेवा आयोग: इसमें एक से अधिक राज्यों को मिलाकर Joint Public Service Commission के द्वारा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और परीक्षा के आधार पर उन सारे राज्यों से नौकरी मिल सकती है जिसमे आपने एग्जाम दिया हो।
राज्य लोक सेवा आयोग: यह अपने राज्य के द्वारा State Public Service Commission के तहत राज्य में प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कराते है जिसके तहत आपको राज्य अनुसार ही नौकरी मिल जाती है।
कुछ राज्यों में गलत प्रश्न के प्रारंभिक परीक्षा में Negative Marking भी रहती है और हर राज्य के लिए अलग प्रश्न पत्र होते है और कुछ राज्यों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र भी होते है। राज्य लोक सेवा आयोग के लिए एक प्रश्न पत्र राज्यनुसार सामान्य ज्ञान विषय के आधार पर होते है।
पीएससी परीक्षा के लिए योग्यता? (Eligibility for PSC Exam)
अगर आप भी PSC Exam में भाग लेना चाहते है तो आपके लिए कुछ योग्यता होनी बहुत ज़रूरी होती है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है जो इस तरह है।
- पीएससी परीक्षा पास करने के लिए उमीदवार को किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए
- पीएससी आवेदक के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
- जबकि OBC के लिए 3 साल की छूट और SC/ST के लिए 5 साल की छूट दी जाती है।
पीएससी परीक्षा पास करने के लिए क्या करे? What to do to Clear PSC Exam
पीएससी के द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करने के लिए आवेदक को तीन चरणों से गुजरना होता है तो आइये जानते हैं।
- प्रारंभिक परीक्षा – Preliminary Exam
- मुख्य परीक्षा – Mains Exam
- साक्षात्कार – Interview
Preliminary Exam: इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है और यह Objective Type के प्रश्न होते है। इस परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्रों पेपर के आधार पर प्रारंभिक एग्जाम आयोजित कराया जाता है जो इस तरह होता…
- First Question Paper – General Studies – 200 Marks
- Second Question Paper – CSAT Qualifying 33% – 200 Marks
Mains Exam: जो अभ्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेता है उसे मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है आपके लिए यह भी बता दें कि “अ” भाग में 6 प्रश्न लिखित होते है और यह 1400 शब्द का होता है जबकि “बी” भाग में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, समाचार, रीजनिंग, निबंध हिंदी और इंग्लिश सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।
- (A) First Question Paper -300 Marks
- (B) Second Question Paper – 300 Marks
अगर आप इन दोनों लिखित परीक्षाओं में पास हो जाते है तो आपको इंटरव्यू से भी गुजरना होता है जो इस तरह होता है।
इंटरव्यू: जो अभ्यार्थी प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा में सफल हो जाता है तो उन्हें Interview के लिए बुलाया जाता है इसमें आपके आत्मविश्वास एवं मानसिक योग्यताओं को परखा जाता है और आपसे कुछ सवाल भी पूछे जा सकते है।
यदि आप इन तीनों स्टेप्स को पास कर लेते है तो आप किसी भी प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी पा सकते है PSC Exam को पास करने वाले अभ्यार्थी एक बहुत बड़ा सरकारी पद हासिल कर सकता है।
पीएससी परीक्षा के बाद जॉब (Jobs after PSC Exam)
अगर आप पीएससी एग्जाम को पास कर लेते है तो इसके बाद आप सरकारी विभाग में एक बड़ा पद हासिल कर सकते है लेकिन आपको ये भी बता दें कि पीएससी एग्जाम यानि स्टेट लेवल पास करने वाले अभ्यार्थीयों को आईपीएस या आईएएस से नीचे का पद मिलता है।
जिनके बारे में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए नियुक्तियों के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार है।
- जिला विकास अधिकारी
- मुख्य विकास अधिकारी
- ग्राम विकास अधिकारी
- वाणिज्यिक कर अधिकारी
- सीडीपीओ अधिकारी
- एसडीओ अधिकारी
- डीएसपी अधिकारी आदि।
तो ऐसे कई सारे सरकारी पद है जिन्हें आप PSC Exam को पास करके प्राप्त कर सकते है यह पद IPS और IAS के बाद ही बहुत अच्छे एवं सम्मानजनक माने जाते है।
पीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for PSC Exam)
पीएससी एग्जाम का आयोजन संबंधित विभिन्न सरकारी पदों की भर्ती के लिए किया जाता है लेकिन उम्मीदवारों को PSC Exam के लिए काफी मेहनत करनी होती है तभी उनको पीएससी परीक्षा में सफलता हासिल हो सकती है। आपको पीएससी और यूपीएससी के लिए एक साथ तैयारी करनी चाहिए जिससे आपको दोनों विभागों की जानकारी प्राप्त हो सके।
यदि आप भी पीएससी के लिए एक अच्छी तैयारी करना चाहते है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते है। तो आइये कुछ पॉइंट जानते…
- PSC के पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए समझना।
- पिछले वर्षों के सवालों को जानना और समझना जरुरी होता है।
- पीएससी के लिए राज्य स्तर और विशिष्ट विषयों पर तैयारी करना होता है।
- टाइम अनुसार तथा समय सारणी बनाकर पढ़ाई करना
- पीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन करें
- इंटरनेट की मदद ले और समाचार न्यूज़ पेपर पढ़ें।
यदि आप पीएससी के लिए हमारे द्वारा बताई गई कुछ टिप्स के अनुसार तैयारी करते है तो आपको कुछ हद तक सफ़लता हासिल हो सकती है लेकिन आपको पीएससी एग्जाम की तैयारी एक लक्ष्य के साथ करनी होगी।
निष्कर्ष,
तो दोस्तों, हमने इस आर्टिकल में आपको PSC Exam के बारे में बताया। जैसे, पीएससी क्या है? पीएससी परीक्षा कैसे पास करे, पीएससी एग्जाम के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न, आयु सीमा, पीएससी का आयोजन कैसे किया जाता है, पीएससी परीक्षा पास करने के लिए क्या करें, पीएससी परीक्षा के बाद जॉब्स प्रोफाइल, आदि।
हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको PSC के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते है।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको PSC क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में सही जानकारी मिल सके।