मोबाइल की बैटरी को फटने से कैसे बचाए

आपने मोबाइल की बैटरी के ब्लास्ट होने की घटना तो कई बार सुनी होगी पर क्या आपको पता है की फोन की बैटरी क्यों फटती है अगर नहीं जानते है तो इस पोस्ट में मैं battery ब्लास्ट होने के कारण और मोबाइल की बैटरी को फटने से बचाने के 10 तरीके बता रहा हूं जिन्हें फॉलो करके आप अपने फोन की बैटरी को फटने से बचा सकते हैं।

Mobile Ki Battery Ko Fatne Se Bachane Ke 10 Tips

स्मार्टफोन की बैटरी फटने के सबसे आम कारणों में से एक है फोन को ओवर चार्ज करना, जिससे बैटरी फुल जाती और गर्म होने लगती है इससे उसमें ब्लास्ट होने की आशंका बन जाती हैं और आपके फोन की battery कभी भी फट सकती हैं।

बहुत से लोग अपने फोन को शाम को चार्ज में लगाते है और सुबह हटाते है. उनकी ये आदत उनके लिए दर्दनाक साबित हो सकती है क्योंकि कई लोग battery फटने के नुकसान जानते है अगर आप भी ऐसी गलती करते है तो आपका समाना एक फटी बैटरी से हो सकता हैं।

Mobile Ki Battery Ko Fatne Se Kaise Bachaye

बैटरी में ब्लास्ट होने से आपका फोन भी खराब हो सकता है अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते है तो आप अपने मोबाइल की बैटरी को डैमेज होने से बचा सकते है और एक नया फोन और बैटरी के खर्च से बच सकते हैं।

1. अपने डिवाइस को हमेशा ठंडी जगह पर रखें और कभी भी ज्यादा समय तक सूर्य के प्रकाश में ना रखें।

2. फुल डिस्चार्ज से बचें, मतलब फोन को पूरी तरह से डाउन ना होने दें।

3. रातभर फोन को चार्ज में लगाकर रखने की आदत बदले लें। (बैटरी फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज में लगाए रखने की आदत भी बदलें।)

4. चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से बचें। (चार्जिंग के दौरान फोन से कॉल करने से बचें।)

5. फोन को रात में तकिये के नीचे रखकर सोने से और जेब में रखकर सोने से बचें। (कुछ देर अपने फोन को फ्रीज में रखें।)

6. जरुरत ना होने पर फोन को off रखें। (रात में फोन को बंद करके सोने की कोशिश करें।)

7. ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल ना करें जो बैटरी को ज्यादा खर्च करते हैं।

8. अपने फोन के साथ मिलें चार्जर से फोन चार्ज करें।

9. अपने फोन को लो वोल्टेज पर चार्ज करने से बचें, साथ ही battery को ज्यादा ठंडी या गर्म जगह पर चार्ज ना करें।

10. सबसे अच्छी बात, ओरिजिनल बैटरी का इस्तेमाल करें, लोकल बैटरी कभी भी फट सकती हैं।

इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोन की battery को फटने से बचा सकते है यदि आपको अपनी जिंदगी से प्यार है तो मोबाइल का इस्तेमाल करते समय इन टिप्स को जरुर फॉलो करें।

निष्कर्ष

आशा करता हूं अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने फोन की बैटरी को फटने से बचा सकते है और सुरक्षित रहे सकते हैं।

अगर आपको इनके अलावा कोई और ऐसे टिप्स के बारे में पता है जिससे मोबाइल की battery को फटने से बचा सकते हैं तो उसके बारे में कमेंट में बता सकते हैं।

यदि आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

3 Comments

Comments ( 3 )

  1. Harshita Nigam

    Sir Meri jio phone ki battery phool gayi Hain explode hone se kaisen bacche . Meri mummy battery throw nahin kar rahin hain

    Reply
  2. Faisal Ekbal

    Bahut Badhiya Post Hai Sir Kya Ayesa Karne Se Battery Kharab Nahi Hogi

    Reply
    • जमशेद खान

      नहीं होगी।

      Reply

Leave a Comment

Security Tips

गूगल सेफ्टी सेंटर क्या है और ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद कैसे करता है?

Google Safety Center
गूगल अच्छी तरह से जानता है कि जब लोग उसकी सेवाओं का उपयोग करते हैं तो वह अपनी जानकारी के साथ गूगल पर भरोसा भी करते हैं और उसकी रक्षा करना गूगल का काम है। इसीलिए गूगल ने शुरू से ही लोगों के जीवन को आसान करने के लिए बहुत…
Continue Reading
Security Tips

Google Chrome में Aw, Snap! Error कैसे फिक्स करें

Google Chrome Me Aw, Snap! Error Kaise Fix Kare
गूगल क्रोम सबसे तेज वेब ब्राउजर हैं। इस खासियत से यह महान हैं। कुछ क्रोम उपयोगकर्ताओं का कहना हैं गूगल क्रोम ज्यादा रैम इस्तेमाल करता हैं। यह सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हैं। इस पोस्ट में मैं रैम की समस्या के बारे में बात नहीं कर रहा हूँ, बल्कि…
Continue Reading
AdSense

Adsense Account Ko Safe Kaise Rakhe 12 Important Tips in Hindi

How To Keep Safe Adsense Account 11 Tips - Adsense Account Ko Safe Kaise Rakhe
Mai pichle 6 mahine se google AdSense use kar raha hu. AdSense sabhi advertisement program me se sabse jyada better hai or dusri sites se jyada payment karta hai. AdSense ko sabhi blogger use kar sakte hai. aapka koi blog hai to aap bhi AdSense ke ads laga kar apne…
Continue Reading
x