मोबाइल फोन के स्लो चार्ज होने की 10 बड़ी वजह

भारत में स्मार्टफोन के users लगातार बड रहे है पर बहुत से लोगो का कहना है कि उनका स्मार्टफोन फ़ास्ट charge नहीं हो रहा है और ये सही है। क्युकी स्मार्टफोन कि सबसे बड़ी समस्या battery चार्जिंग है अक्सर लोग slow चार्जिंग से परेशान है इतना ही नहीं slow चार्ज होने कि समस्या कई नए स्मार्टफोन users को भी है। ऐसे में कोई अपने चार्जर को खराब बताता है तो कोई अपने mobile को पर mobile slow charge होने के कुछ और most कारण (reasons) है जिनकी वजह से हमारा mobile slow चार्ज होता है आगे उन कारणों (reasons) के बारे में ही बताया गया है।

Mobile Phone Slow Charge Hone Ke 10 Karan Reasons

मैंने देखा है कई लोग अपने phone के साथ चार्जर हाथ में लिए कहते है मेरा मोबाइल अभी नया है पर फिर ना जाने इसमें क्या प्रॉब्लम है बिलकुल slow charge हो रहा है पर आप उनमे से नहीं है क्युकी ऐसे लोग वो होते है जो आलसी होते है। यहा मैं हमारे mobile slow चार्ज होने के 10 कारण (reason) बता रहा हु जिनकी वजह से आपका नया mobile भी slow चार्ज होता है।

अगर आप इस post में बताए कारण के जैसी गलती अपने mobile को charge करते समय में कर रहे है और आपका mobile चार्ज होने में बहुत ज्यादा समय ले रहा है तो पक्का इस post में बताए कारण है यहा मैंने उन बातो के बारे में बताया है जिनसे मैं गुजरा हुआ हू जिनसे मेरा mobile slow चार्ज होने लगा था।

समय बहुत कम है कुछ लोग तो ऐसे होते है जो mobile चार्ज के दौरान ही mobile use कर रहे है और साथ में एक हाथ से खाना भी खा रहे है इसी के ऊपर एक पॉइंट्स आपको निचे पढने को मिलेगा चलिए ज्यादा समय ख़राब किए अब मैं आपको बता देता हु कि mobile slow charge होने के क्या क्या कारण हैं।

10 Most कारण (Reason) जिनकी वजह से आपका मोबाइल स्लो Charge होता है

यहा mobile phone slow charge होने के 10 कारण बताए गए है अगर आप ये कर रहे है तो आपका mobile भी slow चार्ज हो रहा होगा पर आप ऐसा ना करके अपने mobile को जल्दी और कम समय में चार्ज कर सकते हो आइए स्टार्ट करते हैं।

1. Computer से Mobile Charge करना।

स्मार्टफोन slow चार्ज होने के ये सबसे बड़ा कारण हो सकता है। आप ही क्या मैंने अपने कई दोस्तों को देखा है लाइट ना होने पर वो अपने कंप्यूटर लैपटॉप से data कैबल लगाकर अपने mobile को चार्ज लगा देते है पर उन्हें पता नहीं वो बहुत बड़ी गलती कर रहे है।

अगर आप भी अपने लैपटॉप PC से mobile charge करते है तो आपका mobile slow चार्ज होगा। साथ ही तार रहित (wireless) चार्जिंग से बचें इससे भी आपका mobile slow चार्ज होता है।

ध्यान दें अपने mobile को उसी चार्जर से चार्ज करे जो आपके mobile कि कम्पनी का है ऐसा करने से आपका mobile भी ठीक चलेगा। PC का सहारा ना लें। (ऐसे उपकरणों से mobile तभी चार्ज करे जन ज्यादा जरुरी हों।)

2. USB स्लॉट्स को साफ ना करना।

आज समय अलग है लोग किसी भी चीज को सिर्फ इस्तेमाल करना जानते है उसका रखरखाव कैसे करना है ये बिलकुल नहीं जानते। वही mobile slow charge होने का ये भी सबसे बड़ा कारण हो सकता है।

मेरे किसी दोस्त के नए phone में ही slow चार्जिंग कि प्रॉब्लम आ रही थी हमने सोचा नए phone में ये नहीं हो सकता। इतने में एक जीनियस ने उस phone में इधर उधर फूंक मारी और charge में लगाया तो phone अच्छा चार्ज होने लगा।

इसलिए आपका phone नया हो या पुराना हो अगर चार्जिंग प्रॉब्लम आ रही है तो सबसे पहले ब्रश या फूंक मारकर mobile के USB स्लॉट्स को साफ करे इससे आपको फायदा जरुर होगा।

3. चार्जिंग के दौरान फोन चलाना।

आप नहीं पर मैं कुछ ऐसे लोग भी देखे है जो mobile का तब भी इस्तेमाल करते है जब mobile चार्ज में लगा होता है शायद उन्हें पता नहीं कि चार्जिंग के दौरान mobile का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ऐसा करने से आपका mobile जितना charge होता है उतना आप उसका इस्तेमाल करते जाते है चार्जिंग के दौरान भी इससे आपके mobile कि battery फट सकती है।

चार्जिंग के दौरान phone का इस्तेमाल करने से आपकि battery पर बुरा असर पड़ता है जिससे वो धीरे धीरे slow चार्ज होने लगती है इसलिए चार्ज में लगे रहने पर phone ना चलाए।

4. किसी और कैबल से मोबाइल Charge करना।

मेरा दोस्त आया और बोला, मेरे चार्ज कि कैबल ख़राब हो गयी है और mobile 8% है आपके चार्जर से चार्ज कर लेता हूँ मैंने कहा नहीं, क्युकी ऐसा करने से मोबाइल slow चार्ज होता है।

अगर आपके चार्जर कि कैबल ख़राब हो गयी है तो किसी दुसरे के चार्जर से चार्ज मत करो क्युकी mobile कम्पनी अलग और चार्जर कम्पनी अलग होने आपका mobile slow चार्ज होगा।

ऐसे में नया चार्जर ले लें। इसलिए किसी और कैबल से अपने mobile को चार्ज ना करे ऐसा करने से आपके mobile कि battery भी ख़राब होने से बची रहेगी।

5. Charging के दौरान ऐप्प चालु रखना।

हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है ज्यादातर लोग इनमे फेसबुक, ट्विटर जैसी social साइट्स पर समय खपत करते है और हर समय इन apps को अपने फोन में चालु रखते है।

और फेसबुक जैसी अन्य social साइट्स ज्यादा battery खर्च करती है अगर आप भी इन apps को चालु रखते है तो आपका mobile इनकी वजह से ही slow charge होता हैं।

जब मन ना हो किसी भी apps को चालु ना रखें खाशतौर पर चार्जिंग के दौरान। अगर आप अपने phone को फ़ास्ट चार्ज करना चाहते है तो चार्जिंग के दौरान apps बंद रखें।

6. खराब चार्जर से मोबाइल Charge करना।

आपका चार्जर कम पॉवर सोर्स भी हो सकता है ऐसे चार्जर कि वजह से भी आपका mobile slow चार्ज हो सकता है ऐसे ही जैसे कंप्यूटर में पुराना कैबल लगाकर चार्ज करेंगे तो भी slow चार्ज होगा।

बहुत से लोग अपने चार्जर पर ध्यान नहीं देते और phone को खराब बताते है पर आप ऐसा ना करे अभी अपने चार्जर को देखें कही वो लोकल कम्पनी का चार्ज तो नहीं है अगर है तो आपके फोन कि slow charge होने का यही कारण हैं।

एक और बात अगर आपको उस चार्जर के बारे में पता ना चले तो अपने phone के साथ आए चार्जर से उसे मिलाए और देखें कि इनमे क्या अंतर है। (फर्क जरुर मिलेगा।)

7. WiFi & ब्लूटूथ को ऑन रखना।

इन्टरनेट सब इस्तेमाल करते है जिसके लिए WiFi और ब्लूटूथ जैसे feature ऑन करने पड़ते है पर बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो चार्जिंग के दौरान भी अपने mobile में इन feature को ऑन रखते है।

वो इसलिए क्युकी उन्हें पता नहीं होता कि mobile slow charge होने का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है अगर चार्जिंग के दौरान ये feature आपके फोन पर भी ऑन रहते है तो आपका mobile भी slow चार्ज होगा।

इन feature के बिना इन्टरनेट connect नहीं होता पर अगर आप अपने mobile कि चार्जिंग speed बढ़ाना चाहते है तो कम से कम चार्जिंग के दौरान इन feature को ऑफ करके रखें।

8. मोबाइल को Over चार्जिंग करना।

हम पिकनिक पर जा रहे थे जहा लाइट प्रॉब्लम हो सकती थी। मेरे दोस्त का phone 80% चार्ज था पर फिर भी वो बोला, कभी वहा लाइट न हो में 5 मिनट mobile चार्ज लगा देता हु पूरा 100% charge हो जायेगा।

मोबाइल चार्ज लगाया बाहर गए वापिस आए तो देखा mobile बहुत देर से 100% चार्ज होने पर भी चार्ज में लगा हुआ है। इसे कहते है mobile को over चार्ज करना।

अगर आप ऐसा कर रहे है तो slow चार्ज का ये सबसे बड़ा कारण है। रोज अपने फोन को 70 या 80% से ज्यादा चार्ज ना करे। जब आपका mobile 15% है तभी चार्ज में लगाए इससे आगे पीछे चार्ज लगाओगे तो slow चार्ज होगा।

9. यूनिवर्सल एडाप्टर से फोन चार्ज करना।

बाजार में आने वाले यूनिवर्सल एडाप्टर चार्जर जादातर लोकल होते है और मैंने आपको ऊपर वाले पॉइंट्स में बताया था कि किसी दूसरी कम्पनी के चार्जर से mobile charge ना करे।

पर बहुत से लोग ऐसे होते है जो जरुरत ना होने पर भी यूनिवर्सल एडाप्टर से अपना mobile phone चार्ज करते है शायद उन्हें नहीं पता इससे हमारा phone slow चार्ज होता है।

जी हा अगर आप भी इससे अपने mobile को चार्ज करने में व्यस्त है और आपका phone चार्ज होने में काफी समय ले रहा है तो एक ये कारण भी हो सकता है। जिससे फोन slow चार्ज होता है इससे बचें।

10. बैटरी (खत्म) ज्यादा पुरानी हो गयी हैं।

यदि ऊपर 9 पॉइंट्स से आपके mobile कि चार्जिंग speed में फर्क ना पड़े तो समझो आपके mobile कि battery अब खत्म हो चुकी है मतलब आपकी battery ज्यादा पुरानी हो गयी है।

यदि battery में दम नहीं है तो mobile slow charge जरुर होगा। ऐसे में कोई कदम ना उठाए एक कदम आगे चले और अपने mobile कि battery को change करने के बारे में बात करे।

यदि आपका mobile नया है और फिर भी आपका mobile slow चार्ज हो रहा है और ऊपर बताए किसी भी समाधान से आपका mobile अच्छे से charge नहीं हो रहा है तो समझो आपकी battery खराब हो गई है तो कुछ करे बस अपने mobile battery change करे आपका mobile फ़ास्ट चार्ज होने लग जायेगा।

Last Words,

तो ये वो 10 कारण थे जिनसे आपका मोबाइल slow charge होता है अगर आप इन सब से बच सकते है तो आपका मोबाइल slow नहीं फ़ास्ट चार्ज हो सकता है।

अगर इन कारणों से अपने mobile कि slow चार्जिंग में कोई changer मिले या mobile slow charge होने का कोई और कारण आपको पता है तो उसके बारे में comment में लिखें ताकि सबको slow चार्जिंग का कारण पता चल सके।

यहा मैंने mobile slow चार्ज क्यों होता है slow charge होने के कई कारण (reasons) बताए है अगर ये कारण आपके mobile से मैच कर रहे है तो आप इनके विपरीत चलकर अपने फोन को फ़ास्ट चार्ज कर सकते है

अगर आपको इस post में mobile slow चार्ज होने के कारण से कुछ फायदा मिले तो इस post को social media साइट्स पर जहा आप चाहे share जरुर करे

Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment