Google Adsense Vs Affiliate Marketing क्या Best है? (Hindi)

Website, Blog, YouTube online internet से earning करने के Google AdSense and affiliate marketing program top sources हैं। बहुत से लोग इनके जरिए इंटरनेट से पैसा कमा रहे है और बहुत से लोग straggle कर रहे है कि इन दोनों में कौनसा better है। इसीलिए आज मैं इस आर्टिकल में Affiliate Marketing vs Google AdSense में से क्या बेस्ट है? के बारे में details के साथ बता रहा हूँ।

Google AdSense vs Affiliate Marketing

हालाँकि, बहुत से लोगों को इंटरनेट से पैसे कमाने की बात झूठ लगती है लेकिन आज के समय में बहुत से blogger और YouTubers इंटरनेट से लाखों कमा रहे हैं, ये बात अलग है कि कुछ लोगों को इसमें success नहीं मिल पाती है।

लेकिन जो लोग कमा रहे हैं वो जरूर सोचते हैं कि,

  • AdSense and Affiliate Marketing में क्या बेस्ट है
  • Affiliate Marketing और Google AdSense में क्या फर्क है
  • Google AdSense or Affiliate Marketing में क्या Difference है
  • Google AdSense फायदे और नुकसान (Pros and Cons)
  • Affiliate Marketing के फायदे और नुकसान (Pros and Cons)
  • दोनों में से किससे ज्यादा income हो सकती है

इन सभी और इन दोनों से संबंधित all questions के answer आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

Google AdSense and Affiliate Marketing में क्या बेस्ट है? Complete Guide in Hindi

यहाँ मैं आपको, Google AdSense, Affiliate Marketing और इनके फायदे और नुकसान के बारे में details से बताऊँगा। पोस्ट पढ़ने के बाद आपको आसानी से समझ आ जाएगा कि इन दोनों में से क्या बेहतर है।

Google AdSense – A Quick Overview in Hindi

AdSense एक advertising program है जिसे गूगल ने बनाया है। AdSense से आप अपनी website पर content और audience targeted automatic text, image, display, video और interactive media advertisements display कर सकते हो।

Online earning करने में Google AdSense सबसे ज्यादा famous और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला advertising program है। AdSense earning कमाई करने के लिए आपको AdSense account बना कर अपनी site वेबसाईट पर ads लगाने हैं उसके बाद आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी।

आप अपणी website पर sidebar widget, layout, post content area, header area, footer area में ads दिखा कर earning कर सकते हो लेकिन ad placement करते समय आपको AdSense policy follow करनी होगी।

गूगल को बहुत सी companies अपने product को promote करने के लिए ad provide करती है और google को उन advertiser से जो commission मिलता है उसका 68% google publisher के साथ शेयर कर देता है।

Google इतने ज्यादा ad offer करता है कि आपकी website पर किसी भी प्रकार का content हो उसके लिए ads मिल ही जाएगा।

In my case, शुरुआत के लिए google AdSense पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है, आप starting में बिना किसी knowledge के इसकी मदद से अपने blog के माध्यम से अच्छी income कर सकते हो।

Google AdSense इस्तेमाल करने के फायदे (AdSense Pros)

  1. Google AdSense pay per click पर काम करता है यानि हर एक क्लिक के पैसे मिलते हैं।
  2. किसी भी प्रोडक्ट को बेचने की जरूरत नहीं है, reader के interested ad पर क्लिक करने से पैसा मिलेगा।
  3. Best selling products पर research करने की जरूरत नहीं है, गूगल ये सब खुद ही control कर लेता है।
  4. कोई भी user गूगल एडसेंस के लिए apply कर सकता है बस उसके पास अपनी site होनी चाहिए।
  5. आप ad impression के against earning कर सकते हो।
  6. आपके readers को उनके interest के हिसाब से ad दिखाए जाएंगे।
  7. आपको बस अपनी वेबसाइट पर सामग्री लिखने और अधिक traffic लाने की जरूरत है। जितना ज्यादा ट्राफिक होगा उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम होगी।

Google AdSense इस्तेमाल करने के नुकसान (AdSense Cons)

  1. AdSense ad से website कि speed बहुत slow हो जाती है।
  2. आप niche product ad choose नहीं कर सकते।
  3. आप adsense ads को optimize नहीं कर सकते।
  4. गूगल आपको policy violation करने पर बैन कर सकता है।
  5. आप ऐसा ad network इस्तेमाल नहीं कर सकते जो google allow नहीं करता हो।
  6. आपको कोई email support नहीं मिलता है।
  7. पॉलिसी violation करने पर approve मिलना मुश्किल होता है।
  8. आपको सिर्फ गूगल पर विश्वास करना पढ़ेगा। गूगल आपकी साईट का monetize boss होगा।
  9. AdSense ads आपकी audience को disturb कर सकते है और आपका traffic down हो सकता है।

गूगल ऐडसेंस इस्तेमाल करने के बहुत से नुकसान है लेकिन फिर भी google adsense बाकि कि तुलना में बहुत ही बढ़िया है। आप किसी भी टाइप का ब्लॉग बना कर adsense ads लगा कर earning कर सकते हैं।

Affiliate Marketing – A Quick Overview in Hindi

Google adsense का एकदम उल्टा, कुछ companies अपनी खुद की official website के through affiliate program or referral program service offer करते हैं। जिसमें publisher को उनके product को promote करना होता है और बदले में उन्हें कुछ कमिशन मिलता है।

ये कमिशन $5 से लेकर 5,000 या इससे भी ज्यादा हो सकता है। Amazon, ClickBank, WordPress Theme, Web Hosting Providers, Plugins इनके सबके लिए affiliaye program available है। आप अपनी website के कंटेन्ट के हिसाब से affiliate प्रोडक्ट सिलेक्ट कर सकते हो।

जब कोई यूजर आपकी promote की गयी link पर click कर product खरीदेगा तो आपको कमिशन मिलेगा और एक limit के बाद आपको पेमेंट भी मिल जाती है।

आपको जिस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाने है आप उसके नाम के सामने अफिलीएट “companyname affiliate” लिख कर google search करोगे तो उसकी affiliate service वाले पेज का लिंक मिल जायेगा।

Affiliate Marketing एक professional blogger, expert blogger के लिए सबसे अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का। आप उतनी ही अर्निंग कर पाओगे जितना आपको experience होगा।

एक newbie blogger के लिए affiliate marketing में सक्सेस होना इतना आसान नहीं होगा, आपको कुछ समय और researching की जरूरत होगी।

Affiliate Marketing इस्तेमाल करने के फायदे (Affiliate Marketing Pros)

  1. आप अपनी पसंद के हिसाब से ad choose कर सकते हैं।
  2. आपकी जितनी ज्यादा sell होगी उतनी ही income होगी। इसमें sells की income कम या ज्यादा नहीं होती। इसलिए आप आसानी से sell के हिसाब से कमाई calculate भी कर सकते है।
  3. Income extensive होगी और ये आपको कई सालों तक pay करती है। आप इसे long term money making source कह सकते हो।
  4. आपको $5 to $5000 तक commission देने वाले provider मिल जाएंगे लेकिन आपको अपनी audience level का ख्याल रखना होगा।
  5. Affiliate marketing कम समय में ज्यादा earning करने का सबसे अच्छा तरीका है।
  6. आपकी website पर कम traffic से भी ज्यादा income की जा सकती है।
  7. आपकी income आपकी site के traffic पर नहीं user trust level पर निर्भर करती है। जीतने लोग आप पर भरोसा करेंगे उतनी ही आपको sell मिलेंगी।
  8. सबसे बड़ा फायदा, कोई भी आपको ban, stop नहीं कर सकता। आप अपनी मर्जी से site monetize कर सकते हैं।

Affiliate Marketing इस्तेमाल करने के नुकसान (Affiliate Marketing Cons)

  1. अफिलीएट मार्केटिंग में सफल होने के लिए marketing knowledge और experience होना जरूरी है।
  2. आपके पास targeted और trusted traffic होना चाहिए।
  3. प्रोडक्ट बिक्री होने पर ही earning होगी, सिर्फ क्लिक करने से कुछ नहीं मिलेगा।
  4. आप हर दिन उतनी ही income नहीं कर सकते, हो सकता एक दिन में $1000 कमा लो और हो सकता है 1 दिन में $100 भी नहीं कमा पाओ।
  5. अपने पाठकों का खुद के ऊपर भरोसा बनाए रखने के लिए आपको केवल बेहतर product को प्रमोट करना होगा।

ये सच है कि आप affiliate marketing से हर दिन एक जैसी कमाई नहीं कर सकते लेकिन adsense की तुलना में आप इससे ज्यादा उम्मीद कर सकते हो। आप एक दिन में कई हजार डॉलर भी कमा सकते हो।

Google AdSense V/s Affiliate Marketing में क्या अंतर है?

  1. Google AdSense पर आपको सिर्फ एक बार account बनाना पड़ता है जबकि affiliate marketing में हर product के लिए affiliate प्रोग्राम जॉइन करना होगा है।
  2. गूगल अड़सेंसे per click pay करता है लेकिन अफिलीएट प्रोग्राम में per sell income होती है।
  3.  AdSense की earning को direct bank account में receive कर सकते है लेकिन affiliate marketing में different तरीका होगा है।
  4. गूगल adsense से auto ad income होती है लेकिन अफिलीएट मार्केटिंग से product promotion करने पर।
  5. गूगल अद्सेंसे से low traffic पर इनकम नहीं कर सकते जबकि अफिलीएट मार्केटिंग से कर सकते हैं।
  6. Adsense के लिए site पर organic traffic और affiliate marketing के लिए targeting traffic होना चाहिए।
  7. Google adsense के लिए traffic और affiliate marketing के लिए user trust ज्यादा जरूरी है।
  8. गूगल साईट के हर एक पेज के कंटेन्ट के according ads show करता है जबकि affiliate marketing में manually content के लिए ad search करना होता है।

दोनों में काफी different है और दोनों के अलग-अलग फायदे और नुकसान भी है। अब आपके लिए क्या बेहतर है वो आपको choose करना है।

In My Case, Google AdSense vs Affiliate Marketing

Google adsense मेरी website का top income source है लेकिन सच ये है कि मैं इसके साथ खुश नहीं हूँ, उससे नया सिर्फ site slow होती है बल्कि site readers को भी problem होती है।

आप एक ब्लॉगर हो, आपको ad free site अच्छी लगती है या ad वाली। शायद, ad free वाली, क्योंकि fast load होती है और आर्टिकल पढ़ते समय ध्यान भी नहीं भटकता है।

इस हिसाब से affiliate marketing ज्यादा बेहतर है लेकिन मैं और आप शायद hindi blogger है। Hindi content के लिए इतने affiliate product available नहीं है और अगर है तो sells मिलना बहुत मुश्किल है। एक हिंदी ब्लॉगर के लिए adsense ही बेहतर है। इसके बारे में मैं already बता चुका हूँ।

Post Summary,

अगर आप newbie हो और कुछ समय पहले ही blogging शुरू की है तो आपके लिए google adsense best है लेकिन इसके लिए आपकी site google policy को follow करने वाली होनी चाहिए।

अगर आप काफी समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं और blogging की अच्छी नालिज रखते हैं तो आपको affiliate marketing का इस्तेमाल करके देखना चाहिए।

आप affiliate marketing से इतना कमा सकते हो कि adsense earning तुलना में साल को महिना और महीने को दिन बना सकते हो।

आपको क्या लगता है, इन दोनों में से क्या बेस्ट है और आप किसको पसंद करते हैं, comment section में आप अपने-विचार शेयर कर सकते हैं।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 43 )

  1. Govind

    hi sir apne adsense or affiliate marketing ke bare me bahut achchi jankari share ki hai . ham jaise new blogger ke liy bahut hi helpfull hai .thanks sir for this

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...