Advertisements क्या है?

Advertisement meaning in Hindi: किसी उत्पाद या सेवा को बेचने के उद्देश्य से किया जाने वाला प्रचार विज्ञापन (Advertising) कहलाता है।

यह promotion करने की एक कला है जिसके माध्यम से उपभोग करता विज्ञापनकर्ता किसी वस्तु, व्यक्ति, व्यापार या सामान का प्रचार कर सकते हैं।

आप अपने आसपास विभिन्न प्रकार के विज्ञापन (Ads) देख सकते हैं। जैसे:- टेलीविजन पर, अखबार में, सड़क के किनारों पर स्थित दीवारों पर, पोस्टरों में, अपने मोबाइल में, सोशल मीडिया साइट्स पर और इंटरनेट पर मौजूद अधिकतर वेबसाइट इत्यादि।

 

Avatar for Editorial Staff

by: Editorial Staff

हम इस साईट पर टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट से सम्बंधित नयी-नयी जानकारी शेयर करते है। आप हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment