Support Me India

  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • ब्लागस्पाट
    • वेब होस्टिंग
    • ऐडसेन्स
    • एफिलिएट मार्केटिंग
    • ईमेल मार्केटिंग
    • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • एसईओ
  • टेक्नोलॉजी
  • लाइफ सक्सेस
  • पैसा कैसे कमायें
  • अधिक
    • इन्टरनेट
    • बिज़नस स्टार्टअप
    • यूट्यूब
    • एजुकेशन
    • दिलचस्प तथ्य
    • सोशल मीडिया
    • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सवाल पूछें
मुख्यपृष्ठ / ब्लॉग / पैसा कैसे कमायें / अमेज़न से पैसे कैसे कमायें - 7 आसान और बढ़िया तरीके

अमेज़न से पैसे कैसे कमायें - 7 आसान और बढ़िया तरीके

By: Jumedeen KhanLast Updated: 22 Sep, 2019

Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर है। इससे आप ना सिर्फ खरीदारी कर सकते हो बल्कि पैसा भी कमा सकते हो। अमेजॉन से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं। अभी इसमें 5 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। इस पोस्ट में हम आपको Amazon से पैसा कमाने के 7 बढ़िया तरीके बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं, Amazon से पैसा कैसे कमाए? - अमेज़न से पैसा कमाने की पूरी जानकारी हिंदी में।

Earn Money with Amazon

Amazon उन लाखों लोगों के लिए आजीविका का एक प्रमुख स्रोत है, जो Amazon कंपनी में कई प्रकार की नौकरी या कार्य करके पैसे कमाते हैं।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप घर बैठे Work from Home करके Amazon से Online Earning कर सकते हो।

  • Amazon Prime क्या है और Amazon Prime Member कैसे बने?

जी हां, Amazon एक Shopping site है, मगर अमेजन के माध्यम से कमाई करने के भी कई तरीके हैं। जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

यहां पर हम Amazon Se Paise Kaise Kamaye? Amazon Ke Sath Business Kaise Kare? के बारे में विस्तार से जानेंगे।

विषय-सूची

  • Amazon से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? Step by Step जानकारी हिंदी में
    • 1. Amazon Affiliate Marketing से
    • 2. Amazon mTurk में शामिल होकर
    • 3. Amazon Kindle के माध्यम से
    • 4. Amazon Seller बनकर सामान बेचे
    • 5. Amazon Delivery कर पैसा कमाए
    • 6. Amazon Virtual Assistant बनकर
    • 7. Amazon Data Entry करके
    • निष्कर्ष,

Amazon से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? Step by Step जानकारी हिंदी में

Amazon से पैसे कमाने का तरीका नहीं है, आप कई तरीकों से अमेजन से रुपए कमा सकते हैं। आप Amazon के लिए Online Work करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि आप वर्क फ्रॉम होम करके अमेजन से पैसा कमा सकते हैं। दरअसल, Amazon अपने विशाल व्यवसाय को बढ़ाने के लिए Freelancers, Craftsman, Writers, Bloggers, YouTubers पर निर्भर रहता है।

आप इनमें से अपनी पसंद का काम करके निम्न तरीकों से घर से ही अमेजन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

Amazon से पैसे कमाने के 7 तरीके:

यहां पर हम आपको अमेज़न से पैसे कमाने के 7 बढ़िया तरीके बता रहे हैं जो निम्न प्रकार हैं।

1. Amazon Affiliate Marketing से

Amazon से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसका Affiliate Program, आप Amazon Product Sell करके 20% से 50% commission earn कर सकते हो।

Affiliate marketing करके आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, व्हाट्सएप, टि्वटर प्रोफाइल व अन्य माध्यम से अमेज़न प्रोडक्ट प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

वर्तमान में अमेजन 11 देशों में Affiliate प्रोग्राम प्रदान करता है। आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के दर्शकों के आधार पर, एक या एक से अधिक देशों के लिए Amazon Affiliate program join कर सकते हो।

इसके लिए आपको Amazon Affiliate Program पर Registration करना पड़ेगा। उसके बाद आपको हर प्रोडक्ट के लिए अलग से affiliate link मिलेगा, आप उसे अपने तरीके से promote कर सकते हो।

जब भी कोई खरीददार आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइज के हिसाब से 10% से 20% कमीशन मिलेगा।

मतलब कि आप जितना प्रमोशन करोगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नहीं है तो ये आर्टिकल पढ़ें,

  • Affiliate Marketing क्या है और इससे Income कैसे होती है?

2. Amazon mTurk में शामिल होकर

Amazon अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (Mechanical Turk) नामक कार्यक्रम संचालित करता है। इसमें यह कंपनियों को उनके कार्य करने के लिए मानव संसाधन यानी फ्रीलांसर कार्य वाले पहुंचने का एक प्लेटफार्म प्रदान करता है।

टेक्नोलॉजी से बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन आज भी ऐसे बहुत से काले हैं जो मानव मस्तिक और उसके को सर के बिना नहीं हो सकते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या कंप्यूटर द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता।

Amazon mTurk Members अमेजन से जुड़ी कई कंपनियों के लिए कार्य करते हैं। काम की बात करें तो इसमें डुप्लीकेट सामान का पता लगाना, उत्पाद की जानकारी इकट्ठा करना, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना, सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने और पुरानी पोस्टों को हटाने के कार्य शामिल हैं।

इनके अलावा अमेजन mTurk सदस्य ऑडियो डेटा ट्रांसक्रिप्शन और डेटा विश्लेषण में भी मदद करते हैं और डेवलपर्स सदस्य ऐसे एप्लीकेशन बनाने में मदद करते हैं जो पहले संभव नहीं हो।

अगर आपको इस सब काम में इंटरेस्ट है तो आप Amazon mTurk ज्वाइन कर सकते हैं और अमेजन के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं।

3. Amazon Kindle के माध्यम से

Amazon लेखकों, कवियों, टिप्पणीकारों, उद्योग विशेषज्ञों और विभिन्न अन्य पेशेवरों को अपने लेखन कार्य को प्रकाशित करने के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

मतलब की आप इनमें से कोई एक हो तो आप अपने लेखन कार्य को अमेजन की मदद से विश्व भर में लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Amazon Kindle Direct Publishing सुविधा के तहत आप एक किताब लिख सकते हैं और इसे 5 मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन प्रकाशित कर सकते हैं।

उसके बाद आपकी पुस्तक अमेजन के माध्यम से 24 से 48 घंटों के भीतर अमेजन के वैश्विक नेटवर्क पर ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी।

पुस्तकों की कुछ लोकप्रिय श्रेणियां जैसे कि साहित्य, उपन्यास, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, तकनीकी, शिक्षा, रोमांस, विज्ञान कथा, फंतासी, किशोर और युवा वयस्क आदि को आप अमेजन केडीपी (KDP) का उपयोग करके प्रकाशित कर सकते हैं।

यहां सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने हिसाब से अपनी पुस्तक की कीमत भी तय कर सकते हैं। Amazon आपकी किताब को सेल कर के आपके Paypal या बैंक अकाउंट में money transfer कर देगा।

4. Amazon Seller बनकर सामान बेचे

Amazon पर आप अमेजन विक्रेता बंद कर सामान बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अमेजन पर बेचना, कारीगरों, छात्रों, खुदरा विक्रेताओं, गृहिणियों और अन्य उद्यमियों के लिए पैसा बनाने का एक आदर्श तरीका है।

इसके लिए आपको केवल अमेजन पर विक्रेता के रूप में एक ऑनलाइन पंजीकरण करना पड़ेगा। कारीगर अपनी मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग और हस्तशिल्प बनाकर अमेजन पर sell कर सकते हैं।

जो लोग हाथ से बने उत्पादों को बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं। जैसे:- गृहिणियां कपड़े, खाद्य पदार्थ, पोशाक गहने और अन्य वस्तुओं को बनाने में कुशल हैं वो सभी उद्यमी अपनी वस्तुओं, सामान को अमेज़न के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं।

यहां तक कि आप की कोई दुकान या शोरूम है तो आप उसका प्रचार भी अमेज़न पर कर सकते हो और offline के साथ-साथ online customers से भी जोड़ सकते हैं।

Amazon इस काम के यानी कि आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले सिर्फ आपसे कुछ कमीशन लेगा और बाकी प्रोडक्ट प्राइस आपको दे दिया जाएगा।

5. Amazon Delivery कर पैसा कमाए

भारत जैसे देशों में ई-कॉमर्स (E-commerce) और Online Shopping तेजी से बढ़ रही है। इसकी मेन वजह यह है कि Amazon, Flipkart जैसी कंपनियां सस्ती कीमतों पर ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते हैं।

दूसरी बड़ी वजह है कि लोग बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन से ही online order करके सामान मंगा लेते हैं। शहरों में तो खाना भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता है।

आपको पता ही होगा जब भी कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में आता है तो उसके release होने से पहले ही online booking हो जाती है।

इंटरनेट से मिले स्रोतों के हिसाब से भारत में 60% से अधिक खरीदारी मोबाइल फोनों से की जाती है। मतलब की Amazon product seller बन कर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

Amazon अपना खुद का डिलीवरी सिस्टम Amazon Transport Service चलाता है। इसके अलावा अमेजन में विभिन्न स्थानों पर डिलीवरी के लिए छोटे और बड़े लॉजिस्टिक्स और कुरियर कंपनियों के साथ समझौता किया हुआ है।

Amazon हर क्षेत्र में सामान डिलीवर करना चाहता है। इसके लिए येलगातार ऐसे एजेंटों (Dealers) की तलाश कर रहा है, जो अपने क्षेत्रों में आर्डर दे सकें।

अभी आप इस काम को करने में सक्षम है तो आप Amazon dealer बनकर अच्छी Income कर सकते हैं। अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते हैं तो आप Amazon delivery boy/girl बन करके पैसे कमा सकते हैं।

6. Amazon Virtual Assistant बनकर

छोटे और बड़े व्यवसाय करने वाले जो अमेजॉन पर समान बेचना चाहते हैं या या इस ई-कॉमर्स दिग्गज की सहायता से अपने बिजनेस का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते हैं।

वे अमेजन वर्चुअल सहायक को किराए पर लेते हैं। मतलब की कंपनियां अमेजन पर अपने सामान को बेचने आप प्रचार करने के लिए Amazon expert कि मदद लेती हैं।

हालांकि आप सीधे अमेजन के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि आप उन कंपनियों के लिए काम करते हैं जो अमेजन पर अपना प्रचार प्रसार करना चाहते हैं।

इसलिए यह नौकरी अस्थाई होती है इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको कंपनी से बात करके ही होगी। हां अगर आपको लगता है कि आप ऐसा कर सकते हैं तो यह जॉब आपके लिए बेस्ट है।

लेकिन याद है इसके लिए आपको अमेजॉन एक्सपर्ट बनना होगा और आप जितना बैटरी चलते पाएंगे उतना ही ज्यादा कंपनी आपको तनख्वाह देगी।

7. Amazon Data Entry करके

"कस्टम उत्पाद" नामक अमेजॉन की एक श्रेणी है। जिसमें गहने, नाम वाले मग, मूर्तियां, पेंटिंग और चित्र, टी-शर्ट और अन्य परिधान और असंख्य अन्य उत्पाद शामिल हैं।

सभी उत्पादों पर खरीदार या किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लिखा जाता है, जिसे उपहार के रूप में प्रोडक्ट भेजा जाता है। इस काम के लिए अमेजन डाटा एंट्री एक्सपोर्ट लोगों को hire करता है।

अगर आप में यह क्षमता है तो आप अपने क्षेत्र के सबसे, भाषा के हिसाब से अमेजन के लिए डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष,

Amazon लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है। ऊपर हमने जो अमेजन से पैसे कमाने के साथ तरीके आप उनमें से अपना पसंदीदा तरीका चुन सकते हैं और अमेजन के लाखों कर्मचारियों में शामिल हो सकते हैं।

खास बात यह है कि अमेजन के सभी काम आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) की चाहत रखने वाले लोगों के लिए ये best option हैं।

ये तो निश्चित है कि आप अमेजन के साथ जोड़कर अपने अपनी फैमिली के लिए प्राप्त पैसा कमा सकते हैं। साथ ही आप अगर चाहे तो अपने कौशल के तहत प्रमोशन भी करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

  • Amazon Product को Return या Replace कैसे करें?

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

शेयर
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

लेखक: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

आपको ये भी पढना चाहिए

  • Earn Money with Dream11

    Dream11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

  • Which Ad Network Use with Google AdSense

    गूगल ऐडसेंस के साथ कौन कौनसे एड नेटवर्क उपयोग कर सकते हैं?

  • 50 Business Ideas Earn More Google Adsense

    50 Business Ideas Google AdSense Se Jyada Paisa Kamane Ke Liye

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 14 )

एक टिप्पणी जोड़ें
  1. Rihan

    22 Aug, 2020 at 4:09 pm

    nice content sir

    जवाब दें
    • Akanksha

      27 Aug, 2020 at 8:04 pm

      Thanks itni information ke liye.nice post.

      जवाब दें
  2. Ajay Kumar

    26 Feb, 2020 at 8:20 pm

    बहुत ही अच्छी जानकारी है , SUPPORT ME INDIA विभिन्न विषयों पर अधिकतम जानकारी प्रदान करता है, इसलिए हिन्दी ब्लोग में यह बहुत अच्छी साइट है ,

    इतनी हेल्प फुल साइट लाने केे लिए मैं इस साइट केे FOUNDER MR.JUMED जी को धन्यवाद देता हूँ!

    जवाब दें
  3. Aman

    08 Jan, 2020 at 12:42 pm

    Crowdfunding ke bare me jankari de

    जवाब दें
  4. pradeep kumar

    29 Dec, 2019 at 7:58 pm

    achi information hai Dhanywad, kya bta sakte hai block account ko activate kaise kare

    जवाब दें
  5. shubham

    23 Sep, 2019 at 9:49 am

    This post is too good amazing very good work

    जवाब दें
  6. Tushar

    23 Sep, 2019 at 8:54 am

    भाई आप रोज पोस्ट क्यु नहीं लिखते? पहले तो आप रोज पोस्ट लिखते ते अब क्यु नहीं लिखते क्या आपने न्या वेबसाइट बनाया है

    जवाब दें
    • जुमेदीन खान

      24 Sep, 2019 at 6:49 am

      Time issue

      जवाब दें
  7. Sachin Patel

    23 Sep, 2019 at 8:31 am

    Sir Aapne Theme Ka Homepage Kaise Design Kiya Hai. Please Iske Bare Me Koi Post Likjiye.. Please Sir...

    Mene Haal Hi Genesis Framewor Buy Kari Hai Lekin Mujhe Jyada Knowledge Nahj Hai..

    जवाब दें
    • जुमेदीन खान

      24 Sep, 2019 at 6:50 am

      ठीक है

      जवाब दें
  8. Salim

    23 Sep, 2019 at 8:04 am

    Sir, kya aap abhi guest post approve nahi kar rahe ho? apne mujhe ek account diya tha but wo login nahi ho raha?

    जवाब दें
    • जुमेदीन खान

      24 Sep, 2019 at 6:50 am

      आप पासवर्ड रिसेट का मेल भेजें

      जवाब दें
  9. मुहम्मद साहिल

    22 Sep, 2019 at 9:47 pm

    bahut badiya jankari share ki bhai aapne.

    जवाब दें
  10. Rakesh Verma

    22 Sep, 2019 at 9:10 pm

    Yes Amazon KDP is a real earning platform and I am working here. But it dosen't allows Hindi books.

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नयी पोस्ट

  • बर्ड फ्लू (Bird Flu) क्या है और इससे कैसे बचें?
  • घर में बरकत क्यों नहीं होती? (गरीबी की वजह)
  • मिया बीवी का रिश्ता - Miya Biwi ka Rishta
  • सच्चे प्यार के 20 गुण (True Love Qualities in Hindi)
  • Fitness Trainer कैसे बने? इसके लिए योग्यता और सैलरी

अपडेटेड पोस्ट

  • बर्ड फ्लू (Bird Flu) क्या है और इससे कैसे बचें?
  • घर में बरकत क्यों नहीं होती? (गरीबी की वजह)
  • मिया बीवी का रिश्ता - Miya Biwi ka Rishta
  • सच्चे प्यार के 20 गुण (True Love Qualities in Hindi)
  • Fitness Trainer कैसे बने? इसके लिए योग्यता और सैलरी

पोपुलर पोस्ट

  • नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं Naye Saal Ki Shayari 2019
  • Top 10+ Google Search Quality Guidelines 2020 in Hindi
  • अच्छे दोस्त और बुरे दोस्त के बीच क्या अंतर होता है ?
  • WordPress Blog Se Google AMP Disable Kaise Kare
  • Bina Internet Ke Gmail Use Kaise Kare - Gmail Offline Tips

टॉपिक चुनें

  • इन्टरनेट
  • ईमेल मार्केटिंग
  • एजुकेशन
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • एसईओ
  • ऐडसेन्स
  • टेक्नोलॉजी
  • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • दिलचस्प तथ्य
  • पैसा कैसे कमायें
  • फेस्टिवल
  • बिज़नस स्टार्टअप
  • ब्यूटी टिप्स
  • ब्लागस्पाट
  • ब्लॉग्गिंग
  • मोबाइल मार्केटिंग
  • यूट्यूब
  • रिश्ते-नाते
  • लाइफ सक्सेस
  • वर्डप्रेस
  • वेब होस्टिंग
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया
  • स्वास्थ्य

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराना।

इसके अलावा हमारा एक Ask SMI फोरम भी है, जहाँ हम नए ब्लॉगर्स की मदद करते है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
  • विज्ञापन दें
  • होस्टिंग कहा से लें
  • अस्वीकरण
  • शब्दकोश

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

Powered by: Mozedia.com

कॉपीराइट © 2015–2021हमारे बारे मेंसम्पर्कगोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।