देशभक्ति शायरी – Desh Bhakti Shayari (Patriotic Shayari In Hindi)

Desh Bhakti Shayari: इस आर्टिकल में हम देशभक्तों के लिए Deshbhakti Shayari लेकर आए हैं जो किसी के भी दिल में अपने देश के प्रति प्यार जगा सकती हैं। यदि आप देशभक्ति शायरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपको काफी सारी देश भक्ति पर शायरी मिल जाएंगी। आपको जब कभी भी देशभक्ति शायरी चाहिए तो इस पोस्ट से ले सकते हैं। Patriotic Shayari In Hindi.

Desh Bhakti Shayari

हमारे देश में ऐसे कई सारे देशभक्त हुए हैं जिन्होंने अपने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया, यहां तक की अपनी जान भी। हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए बहुत से देश भक्तों ने अपना जीवन अपने देश के लिए बलिदान किया।

ऐसे ही महान देशभक्तों को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए, साथ ही देश के लोगों के दिलों में अपने वतन के लिए देशभक्ति की भावना जगाने के लिए देश भक्ति शायरियां लिखी गई।

अक्सर लोग रिपब्लिक डे और १५ अगस्त के अवसर पर देश भक्ति शायरी की तलाश करते हैं आप भी Desh bhakti shayari का इस्तेमाल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि के अवसर पर अपने देश के प्रति देश भक्ति की भावना व्यक्त करने के लिए कर सकते हैं साथ ही लोगों के दिलों में भी अपने देश के लिए प्रेम भावना बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

देशभक्ति शायरी, देश भक्ति पर शायरी – Desh Bhakti Shayari in Hindi, Deshbhakti Shayari, Patriotic Shayari In Hindi

देश से प्यार करने वाले और अपने वतन पर फिदा होने वालों के लिए वतन परस्ती, देशभक्ति पर शायरी हिंदी में।

top Desh bhakti shayari, Deshbhakti hindi shayari, Best Patriotic Shayari in hindi, Desh bhakti par shayari/kavita, New shayari for desh bhakti hindi mein, Desh prem shayari for 15 august independence day, 26 january republic day in hindi.

(1)
Desh Bhakti Shayari in Hindi

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।

(2)
Deshbhakti Shayari

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

(3)
Deshbhakti Hindi Shayari

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक तुझ में जान है।

(4)
Desh Prem Shayari

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।

(5)
Patriotic Shayari In Hindi

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

(6)
Desh bhakti Shayari for Independence Day In Hindi

मेरा यही अंदाज जमाने को खलता है,
कि चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है।

(7)
Watan Shayari

ये नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलो में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका,
यह सब का वतन है, बचा लो इसे।

(8)
Desh Bhakti Shayari Hindi mai/mein

मेरे मुल्क की हिफाजत ही मेरा फर्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।

(9)
Deshbhakti Shayri

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।

(10)
Desh Bhakti ki Shayari

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत,
मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आयेगी।

(11)
जोशीली देशभक्ति शायरी

भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।

(12)
वतन परस्ती पर शायरी

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता है।

(13)
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत का,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।

(14)
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते,
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका नहीं सकते।

(15)

जमाने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

(16)
अपनी धरती अपना है ये वतन,
मेरा है मेरा है ये वतन,
इस पर जो आँख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा,
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन।

(17)
कतरा-कतरा भी दिया वतन के वास्ते ,
एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ,
यूं तो मरते है लाखों लोग हर रोज़ ,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते।

(18)
तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।

(19)
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे।

(20)
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।

(21)
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिसने जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।

(22)
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।

(23)
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए।

(24)
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

(25)
Desh Bhakti shayari in hindi font

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

(26)
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाऊंगा,
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा।

(27)
उनके हौसले का भुगतान कोई क्या करेगा,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।

(28)
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा,
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए,
मेरा दिल और जान कुर्बान है।

(29)
जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।

(30)
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना।

(31)
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा।

(32)
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हें सलाम ओ वतन पे मिटने वालों।

ये थी अपने देश के लिए मर मिटने वालों के लिए देशभक्ति पर शायरी। Patriotic shayari पढ़ने से देश प्रेम की भावना जागती है।

आप desh bhakti shayari का इस्तेमाल ऐसे कार्यकर्मों में कर सकते हैं जो देश को आगे बढ़ाने के मकसद से आयोजित किये जाते हो और लोगों को अपने देश के प्रति जागरूक करते हैं।

यह भी पढ़ें:

हमें आशा है कि ये shayaris आपके अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न करेंगी। यदि आपके पास भी ऐसी ही कोई new deshbhakti shayari है तो हमें भेज दें, ताकि हम उसे इस पोस्ट में add कर सकें।

अगर आपको Desh bhakti shayari अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Mahesh Beldar

    आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
    जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
    कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
    जिनका खून वतन के काम आता है।

    Dialog by Akshay Kumar in Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo Movie is My Favorite.

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...