सबसे पहले, आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं! इस पोस्ट में मैं आपके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी शायरी का संग्रह लेकर आया हूं। आप इन Happy republic day Hindi Shayari का इस्तेमाल अपने दोस्तों, चाहने वालों और पसंदीदा लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। सभी भारतवासियों के लिए गणतंत्र दिवस बहुत मायने रखता है जिसे हम खुशी और उत्साह से हर साल 26 January को मनाते है। इसी दिन भारत को अपना संविधान मिला और बाद में एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बन गया। हर साल, इस दिन हमारे राष्ट्रपति भारत के विभिन्न विषयों के बारे में भाषण देते है और हर किसी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता है। इस दिन पुरे भारत में छुट्टी रहती है।
यह स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती सहित भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक हैं। मुख्य स्वतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राजपथ में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दुसरे को गणतंत्र दिवस (republic day) की शुभकामनाएं देते है। इस पोस्ट में मैं नवीनतम Happy Republic Day Shayari in Hindi आपके साथ साझा कर रहा हूं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की शायरी – Republic Day Shayari in Hindi for 26 January 2024
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, रिपब्लिक डे की शायरी, रिपब्लिक डे पर शायरी, गणतंत्र दिवस की शायरी, गणतंत्र दिवस पर शायरी, 26 जनवरी पर शायरी, 74वाँ गणतंत्र दिवस मुबारक शायरी, गणतंत्र दिवस बधाई सन्देश, शायरी, मैसेज, गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध, कविता आदि।
Happy republic day shayari in hindi 2024, Republic day par shayari, Republic day ki shayari, Republic day special shayari hindi me, Republic day hindi shayari, Gantantra diwas ki shayari, Gantantra diwas par shayari, Republic day wishing shayari, wishes, messages, quotes, poem, sms, status in hindi.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा।
Happy Republic Day Shayari in Hindi
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
Indian 74th Republic Day 2024 26 January Shayari in Hindi
बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ।
Republic Day Shayari for 26 January in Hindi
अलग है भाषा,
धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है,
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
26 Jnauary Ki Shayari in Hindi
नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।
Desh Bhakti Shayari for Repulic Day in Hindi
चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं।
Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi
तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।
26 January Republic Day Shayari in Hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
Republic Day Shayari 2024
भारत के गणतंत्र का,
सारे जग में मान है,
दशकों से खिल रही,
उसकी अदभुत शान हैं।
26 January Par Shayari
तैरना है समुद्र में तेरो,
नदी नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो वतन से करों,
इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं।
26 January Ke Liye Shayari
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में।
Best Shayari for Republic Day in Hindi
काँटों में भूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सबको गले लगायें
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।
26 January Shayari Hindi mai
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का।
Republic Day par Shayari
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Republic Day Hindi Shayari
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान हैं।
Republic day Pe Shayari
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।
Shayari of Republic Day in Hindi
ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
गणतंत्र दिवस के लिए शायरी
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में।
गणतंत्र दिवस की शायरी
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
गणतंत्र दिवस पर शायरी
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें।
रिपब्लिक डे पर शायरी
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी।
26 जनवरी के लिए शायरी
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।
26 जनवरी की शायरी
मैं तो सोया था गहरी नींद में,
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी,
जवान कर रहा रक्षा हमारी।
26 Jnauary Shayri
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
Republic Day Shayri
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
तीन रंग का है तिरंगा,
ये ही मेरी पहचान है,
शान देश की, आन देश की,
हम तो इसकी ही सन्तान हैं।
26 जनवरी शायरी
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता।
देश के वीर जवानों के लिए शायरी
बता दो आज इन हवाओं को,
जला कर रखो इन चिरागों को,
लहू देकर जो ली आजादी,
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को।
26 जनवरी देशभक्ति शायरी हिंदी में
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
26 January देश प्रेम शायरी
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
Republic day Quotes in Hindi
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा।
26 Jnauary wishes Shayari in Hindi
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
Republic Day SMS in Hindi
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
Republic Day Status in Hindi
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।
26 January Status in Hindi
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि,
हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
Republic Day Special Shayari in Hindi with Image
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।
26 January Shayari Image
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
Heart Touching Desh Bhakti 26 January Shayari Photos
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
Indian Republic Day Images Shayari
गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वह मेहनत,
जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना।
Happy Republic Day Shayari 2024
मेरे हर कतरे-कतरे में हिंदुस्तान लिख देना,
और जब मौत हो, तन पे तीरंगे का कफन देना,
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
Gantantra Diwas Ki Shayari
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ।
75th Republic Day Shayari in Hindi for 26 January with Gantantra Diwas 2024
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा,
अगर मिले मौका देश के काम आने का,
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा।
26 January 2024 Shayari in Hindi
देश भक्तों की बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम।
Republic day wishing shayari sms in Hindi
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
Republic Day Poetry in Hindi
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।
Republic Day Message in Hindi
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायेंगे,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।
Happy Republic Day 2024
वतन हमारा ऐसा ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है, एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान।
आशा करते हैं आपको गणतंत्र दिवस की शायरी अच्छी लगेंगी। अगर पसंद आये तो इन रिपब्लिक डे शायरी का इस्तेमाल अपने प्रियजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं।
- स्वतंत्रता दिवस की शायरी
- गणतंत्र दिवस पर निबंध – Republic Day Essay in Hindi
- गणतंत्र दिवस के बारे में 10 बातें जो आपको पता होनी चाहिए
साथ ही इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं
Vary god sayri
Bharat mata ki jay.
In shayari se you tube par video banate hai