भाई दूज पर शायरी – Bhai Dooj Shayari in Hindi 2024

दिवाली या दीपावली हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। यह त्यौहार पाँच दिन तक चलता है। पांचवें दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई और बहन के बंधन को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। यहाँ हम भाई दूज के खास अवसर पर सभी भाई और बहन के लिए भाई दूज पर शायरी लेकर आये है। जिनसे आप अपने भाई/बहन को भाई दूज विश कर सकते हैं। Bhai Dooj Shayari in Hindi.

Bhai Dooj Shayari in Hindi

भैया दूज बहुत लोकप्रिय भारतीय त्योहारों में से एक है जो पुरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पर्व भाई और बहन को अपने बंधन को मजबूत करने मौका देता है। यह त्यौहार रक्षा बंधन के त्यौहार की तरह है जो भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता हैं।

इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारती है और उनके लिए सुखी और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करती है। इस साल भाई दूज 20 march 2024 को मनाया जाएगा।

इस पोस्ट में हम Bhaiya Dooj Shayari शेयर कर रहे है जिनका इस्तेमाल आप अपने भाई/बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं।

भैया दूज पर शायरी – Bhai Dooj Shayari in Hindi 2024

हैप्पी भाई दूज 2024, भाई दूज पर शायरी हिंदी में, भैया दूज पर शायरी इन हिंदी, भाई दूज स्पेशल शायरी, बहन के लिए भाई दूज शायरी, भाई के लिए भाई दूज पर शायरी, भाई दूज की शायरी, भाई दूज बधाई सन्देश, शायरी, मैसेज, भाई दूज की शुभकामनाएं शायरी, भाई दूज मुबारक शायरी।

Happy Bhai Dooj Shayari in Hindi 2024, Bhai dooj par shayari hindi me, Bhaiya dooj par shayari in hindi, Bhai dooj ki shayari, Bhai dooj shayari behan ke liye, Bhai dooj shayari in hindi for sister, Bhai dooj message, wishes, sms, wish shayari in hindi.

भाई दूज बधाई संदेश, शायरी

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,

सूरज की किरणे खुशियों की बहार,

चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।

भैया दूज मुबारक शायरी

तिलक लगाकर बहन मिठाई खिलाती,

भाई देता पैसे और बहन खूब मुस्कुराती,

भाई बहन का या रिश्ता कभी न हो लूज,

मेरे प्यारे भाई को मुबारक हो भैया दूज।

भाई दूज पर भाई के लिए शायरी

बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार।

Happy Bhai Dooj 2024

भाई दूज का त्यौहार है,

चारों तरफ खुशियों की बौछार है,

रिश्ता बंधा है एक धागे में,

ये भाई-बहन का प्यार है।

Bhai Dooj Mubarak Shayari

भाई बहन के प्यार का ये प्यारा त्यौहार,

सारी दुनिया में इसकी गूंज,

मुबारक हो आपको भाई दूज।

भाई दूज पर शायरी

भाई दूज का है त्यौहार,

बहन मांगे भाई से रूपये हजार,

तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,

देती आशीर्वाद, खुश रहो हर बार।

भाई दूज पर शायरी बहन के लिए

खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसका साथ होता है,

लड़ना, झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो ये रिश्ता इतना खास होता है।

भाई के लिए भैया दूज पर शायरी

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

भाई दूज का त्यौहार है भईया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ।

Bhai Dooj Special Shayari for All Brother

मांगी थी दुआ हमने रब से,

देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन,

और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

Happy Bhai Dooj Sister

आज का दिन बहुत खास है,

बहन के लिए मेरे पास कुछ खास है,

तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

भाई दूज पर बहन की भाई के लिए शायरी

दिल की यह कामना है,

आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहें, आपके कदम चूमें,

और हमारा ये बंधन सदा प्यार से भरा रहे।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों का तारों का सबका कहना,

एक हजारों में मेरी बहना हैं।

आशा करता हूँ, आपको भाई दूज पर शायरी (Bhai dooj shayari hindi me) पसंद आएँगी, आपको इनमें से जो शायरी पसंद आये आप उससे अपने बही या बहन को भाई दूज की शुभकामनायें दे सकते हैं। हमारी तरह से हैप्पी भाई दूज 2024.

इस भाई दूज पर हम आपसे यही कहना चाहेंगे की अपनी बहन को हमेशा खुश रखें, कभी उन्हें भाई की कमी महसूस न होने दें और हम ईश्वर से दुआ करेंगे की भाई बहन के रिश्ते में हमेशा मिठास बनाये रखें।

ये भी पढ़ें:-

अगर आपको यहाँ Bhai dooj पर shayari अच्छी लगे तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 2 )

  1. Ajay Pal

    अब करे क्या बहन यही तो जिंदगी का तराना है

    वो स्कूल के लिए तेरा मुझे जगाना , भाई उठ जा कहर बुलाना

    अब याद आता है अक्सर ,वो गुजरा हुआ ज़माना |

    Reply
  2. sanjay verma

    bhai jo aap event par lekh likhte ho wo bahut hi ache hote hai aur aaj bhi aapne bahut achi shayari likhi thanks bro

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...