Computer Ki Screen Record Kaise Kare 5 Software

अपने computer की स्क्रीन record करने की जरुरत कभी कभार मुझे भी होती है अगर आप अपने computer की screen record करना चाहते है तो इस post में मैं आपको 5 free screen recorder software के बारे में बता रहा हु जिनसे आप free में screen पर चालू activities को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है और अगर आप मोबाइल की स्क्रीन record करना चाहते है यहाँ click करे! (Computer की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए 5 free software.)

Computer Screen Recorder Software

चाहे आप YouTube पर विडियो अपलोड करने के लिए कंप्यूटर screen record करना चाहते है या फिर किसी और जरुरी काम के लिए, ऐसी स्थिति में आप इन software से अपना काम आसान बना सकते है और आपके लिए खुशी की बात, आप इन software का फ्री इस्तेमाल कर सकते है!

खैर, आपका सवाल “computer की screen कैसे record करें” है तो आप सही जगह पर एक्टिवेट है, आइए, computer की screen record करने के 5 free screen recorder के बारे में जानते हैं!

Computer के लिए 5 Free Screen Recorder Software.

यहाँ जो screen recorder बताए गए है उन्हें आप free भी उपयोग कर सकते है और paid भी, तो चलिए मैं बता देता हु, आपको जो screen recorder software अच्छा लगे आप उसे use करे!

1. Camtasia Studio:

ये एक विडियो आधारित screen recorder software है जिससे आप screen record करने के साथ विडियो एडिट भी कर सकते है आप इसे free भी इस्तेमाल कर सकते है!

2. Icecream Screen Recorder:

ये बहुत अच्छा screen recorder software है जो पूरी screen या किसी जरुरी पार्ट को आसानी से record कर सकता है कई recorder ऐसे भी होते है जिनमे सिर्फ विडियो record कर सकते है आवाज नहीं, पर इस software से आप विडियो के साथ ऑडियो भी record कर सकते है।

3. Bandicam Screen Recorder:

ये भी बहुत अच्छा software है computer की screen record करने के लिए, जिससे आप जरुरी या पूरी screen record कर सकते है. साथ ही, इससे आप विडियो स्ट्रीमिंग और फ़्लैश गेम्स record कर सकते है!

4. VLC Media Player:

ये एक ऐसा software है जो विडियो को प्ले करता है, पर इससे आप अपने computer की screen भी record कर सकते है. ये आपके कंप्यूटर में पहले से हो सकता है, इससे computer screen record करने के लिए ये post पढो. VLC Media Player से Computer की Screen कैसे Record करे?

5. YouTube Live Streaming:

YouTube के करोड़ों users है जो रोज विडियो अपलोड करते है, पर उन्ही में से बहुतो को पता नहीं होता की वो यूट्यूब से विडियो record कर सकते है, अगर आपको भी नहीं पता है तो इस पोस्ट को पढ़ें और जानें:- YouTube से कंप्यूटर की स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें?

6. Ezvid Screen Recorder:

Ezvid भी बहुत अच्छा software है computer की screen record करने के लिए, इससे आप आसानी से अपने computer की screen record कर सकते है जो बिलकुल आइसक्रीम screen recorder के जैसा हैं।

इनके अलावा भी बहुत से screen recorder software है जिनसे आप computer screen record कर सकते है जैसे :- Screenpresso या फिर गूगल क्रोम extension जैसे – screencastify. जिनसे आप अपने computer की screen record कर सकते हैं।

निष्कर्ष,

मुझे उम्मीद है आप इनमे से किसी एक software या app से अपने computer की screen record कर सकते है या फिर आपको इनके अलावा किसी और अच्छे software के बारे में पता है तो, उसके बारे में कमेंट में बताए.

और अगर इस पोस्ट में बताए गए computer के लिए screen recorder software आपको अच्छे लगे तो इसे सोशल साइट्स share जरुर करें!

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 4 )

  1. mahesh

    koi best screen recoder btaye chahe paid ho please jisse hum youtube teaching video bna ske

    Reply
  2. rishabh tripathi

    Koi aisa software batayen jisme running screen record ho sake. jo software upar bateye hain unse games record karne par hang hote hain.

    Reply
    • Jumedeen khan

      Hanging problem inki wajah se nahi aapke system ke hardware ki wajah se hoti hai.

      Reply
  3. Saurabh

    Great info sir!!!

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...