हर कोई 2023 को अलविदा कहने के लिए तैयार है सभी 2023 का खुशी, उत्साह और समृद्धि के साथ स्वागत करना चाहते हैं कुछ ही दिनों में 2023 का भाई New Year 2023, 31 दिसंबर 2023 को 11:59:59 पर आपके दरवाजे पर दस्तक देगा आप भी 2023 का स्वागत करना न भूलें। यहां मैं आपके लिए नए साल 2023 की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और New Year 2023 Hindi Shayari लेकर आया हूं जो आपके नए साल को यादगार बना देंगी।
नए साल का जश्न मनाने के कई तरीके है इस नए साल पर अच्छे समय की उम्मीद करें क्योंकि अच्छे समय की उम्मीद करना सकारात्मक मन का प्रतीक होता है और मुझे आशा है की आपके लिए New Year 2023 अच्छा समय लेकर आएगा। 2023 में हुई गलतियों को याद करके पछतावा न करें क्योंकि पछतावा आपको एक अच्छा भविष्य नहीं देगा।
- ये भी पढ़ें:- नए साल की हादिक शुभकामनाएं Wishes Quotes
पुराने साल 2023 को बाय बाय कहें, 2023 का स्वागत करके एक नई शुरुआत करें और कड़ी मेहनत करें क्योंकि कड़ी मेहनत आपको जो चाहे बनने और पाने में सहायता करती हैं। बुरी यादें छोड़ दें और इस New Year Hindi Shayari के साथ अपने 2023 की शुरुआत करें।
Happy New Year 2023 Hindi Shayari, Wishes, Quotes
अपने दोस्तों के साथ, परिवार जनों के साथ इन दिलचस्प नए साल हिंदी शायरियों को भेजें और सभी को New Year की बधाई दें।
(1)
बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पुरे हो जाएं,
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
(2)
भूल जाओ बीते कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल!
(3)
भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल!
(4)
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दें आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं!
(5)
सतरंगी रोशनी से रोशन है आसमा,
नववर्ष के स्वागत का आ गया है समा,
आपके लिए नववर्ष शुभ हो!
(6)
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
यही है आपके लिए हमारी शुभकामनाएं!
(7)
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खुबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो!
(8)
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई नया साल मुबारक सभी को भाई!
2023 गया जाने दो, आने वाला नया साल 2023 आने दो!
(9)
होटल में दूध और दूध में मलाई,
नए साल की आपको ढेरों बधाई!
(10)
सज रही खुशियों की महफ़िल सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी मुबारक हो नया साल!
आशा करता हूं आपको नए साल हिंदी शायरी पसंद आएँगी, अगर आये तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ share करें और उन्हें New Year 2023 की मुबारकबाद दें।
मुझे उम्मीद है की ये शायरी आपके नए साल को यादगार बना देंगी! खुश रहें और आबाद रहें, इस साल की हंसी के साथ शुरूआत करें और सभी नए साल की मुझे भी फेसबुक पर हार्दिक शुभकामनाएं दें और 2023 को बाय बाय कहें।
- ये भी पढ़ें:- Naya Saal 2023 Mubarak Shayari
अगर आपको नए साल 2023 के मौके पर ये Hindi Shayari अच्छी लगे तो इन्हें सोशल मीडिया पर share करें।
हमे आपकी शयरी वहुत पसंद Thank you
हमे आपकी शायरी बहोत अच्छी लगी दोस्त
Waah Bhai bahut Hi badiya.Kaphi interested shayri Hai I like this post.