VLC Media Player Se Computer Ki Screen Record Kaise Kare

अगर आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए कोई आसान तरीका तलाश कर रहे है तो आप सही जगह पर है यहा मैं आपको VLC media player से computer की स्क्रीन रिकॉर्ड करने का तरीका बता रहा हूँ. ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो video, audio files और भी कई streaming protocol को play करता है ये आपके computer में पहले से हो सकता है और शायद आपको पता हो की आप अपने computer की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए VLC media player का इस्तेमाल कर सकते है. VLC player में रिकॉर्डिंग option है जो video रिकॉर्ड करने के लिए फ्री और स्वतंत्र है चलिए जानते है की VLC media player से computer की screen record कैसे करते है।

VLC Media Player Se Computer Ki Screen Record Kaise Kare

Computer की स्क्रीन रिकॉर्ड करना आसान है इंटरनेट पर बहुत से ऐसे software उपलब्ध है जिनसे आप screen record कर सकते है पर इनमे से ज्यादातर paid होते है लेकिन आप तब कैसा महसुस करेंगे जब आपको कोई software install नहीं करना होगा और ने ही कोई चार्ज देना पड़ेगा. अगर आप ऐसा ही चाहते है तो आप VLC media player के साथ आसानी से अपने computer की screen record कर सकते है।

स्क्रीन record करने के अलावा VLC media player में आप screenshot भी ले सकते है साथ ही video कनवर्टर के रूप में उपयोग कर सकते है फिलहाल अगर आप अपने computer की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए इसका उपयोग करना चाहते है तो आइए जानते है की VLC media player से computer की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करते हैं।

VLC Media Player से Computer Screen कैसे Record करे

अगर आपके computer में VLC player नहीं है तो आप यहा click करके इसे अपने computer में install कर सकते है. Install करने के बाद आप computer की screen record करने के लिए इस post के step follow कर सकते है।

Step 1:

सबसे पहले VLC media player open करे।

  1. Media option पर click करे।
  2. Open capture device (Ctrl+C) ऑप्शन पर click करे।

स्क्रीनशॉट में बताए अनुसार चलें!

VLC Media Player Record Screen Computer

Step 2:

एक नया डब्बा open होगा।

  1. Desktop select करे।
  2. Frame rate डाले।
  3. Play button के साथ तीर icon पर click करे।
  4. तीर icon के निचे कुछ ऑप्शन show होंगे convert पर click करे।

Record Computer Screen VLC Media Player

Step 3:

Convert पर click करने के बाद नया बॉक्स open होगा. इस बॉक्स में create a new profile icon पर click करे. ये option लिखा हुआ है निचे image के अनुसार क्लिक करे।

VLC Media Player Record

Step 4:

New profile बनाने वाले ऑप्शन पर click करने के बाद अगला बॉक्स open होगा. बिलकुल ऐसा जैसे मैंने screenshot में दिखाया है।

  1. MP4/MOV select करे।
  2. Video codec option पर जाए।

MP4 Convert Profile VLC Media Profile

Video codec पर click करने के बाद इसी बॉक्स में codec show करेगा जैसे मैंने निचे स्क्रीनशॉट में image दर्शाया है।

  1. Video codec पर click करने के बाद video option पर टिक करे।
  2. अब video codec चुने. H-264.
  3. साथ ऊपर profile name type करे।
  4. अब निचे create button पर click करे।

इन पॉइंट्स को समझने के लिए इस स्क्रीनशॉट की मदद लें!

Settings Record Screen VLC Media Player

Create पर क्लिक करने के बाद एक और बॉक्स open होगा. इस बॉक्स को मैं 3 step में add कर चूका हूँ. अब हमे अपने computer की में वो file सेलेक्ट करनी जिस में हमारा video save होगा।

  1. इसके लिए उस बॉक्स में destination file option के सामने browse button पर click करे।
  2. अपने कंप्यूटर के उस फोल्डर को name type करे और सेव पर click करे. Computer के फोल्डर में save पर click करने के बाद destination file में आपके computer के folder का नाम आ जायेगा।
  3. बस अब start button पर click करे।

इन points को समझने के लिए इस image पर ध्यान दें!

Select File Save Video VLC Media Player

बस start button पर क्लिक करने के बाद VLC media player में आपके computer की screen record होने लग जायेगी। इस तरह आप VLC media player से आसानी से computer की screen record कर सकते है।

निष्कर्ष,

मैंने आपको VLC media player से computer record करने के और कुछ settings स्टेप के साथ बताया है उम्मीद करता है आप इस post को पढ़कर अपने VLC player से अपने computer की स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेंगे और अगर आपको कोई problem आ रही है तो आप मुझे comment में बता सकते है।

साथ ही अगर आप इस post की मदद से VLC media player से अपने computer की स्क्रीन record कर सको तो इस post को social sites पर share करे।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

5 Comments

Comments ( 5 )

  1. ANKIT KUMAR

    audio nhi aa rahi

    Reply
  2. Hajari Prasad

    मुझे इसके बारे में पता नही था, Thanks

    Reply
  3. Rupendra

    nice post Brother

    Reply
  4. yashdeep vitthalani

    bahut accha likha hai aapne

    Reply
  5. danish

    Hi,, very Good information,
    Thanks For sharing

    Reply

Leave a Comment

Internet

PAN Card Ke Liye Online Application Submit Kaise Kare

how-to-submit-pan-card-application-online
Aaj lagbhag sare kaam online hone lage hai or ab to government ki bhi all services digital hoti ja rahi hai. Aese me har person ko iski jankari honi chahiye. Kisi bank me account khulvana ho ya koi form, application submit karna ho to aap online 5 minutes me ye…
Continue Reading
Internet

WhatsApp पर भेजा गया Message Delete कैसे करें

WhatsApp Par Bheja Gaya Message Delete Kaise Kare
हम सभी जानते है की गलत व्यक्ति या group में मैसेज भेजना कितना शर्मनाक हो सकता है खासतौर पर व्हाट्सऐप पर क्योंकि एक समय था जब व्हाट्सऐप पर गलती से भेजा गया मैसेज डिलीट करने का कोई तरीका नहीं था पर आज आप व्हाट्सऐप पर भेजा गया मैसेज आसानी से…
Continue Reading
Internet

Nipah Virus Kya Hai Aur Isse Kaise Bache [Hindi Jankari]

Nipah Virus Kya Hai Is Virus Se Kaise Bache
निपाह वायरस जिसे NiV इन्फेक्शन भी कहा जाता हैं। यह एक नया (अनसुना) उभरता हुआ पशुजन्य रोग है जो मनुष्यों और जानवरों दोनों में गंभीर बीमारी का कारण बनता हैं। इस खतरनाक वायरस की पहचान पहली बार 1998 में मलेशिया और सिंगापुर से हुई थी और अब Nipah Virus का…
Continue Reading
x