Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye (Use) Kare

दोस्तों whatsapp आज हर एक मोबाइल में USE होने लग गया है लगभग हर वो आदमी जिसके पास मोबाइल है वो व्हाट्सएप्प जरुर चलाता है बहुत से लोग अपने मोबाइल में 2 whatsaap भी USE करते है इसके बारे में मेने पिछली post में बताया भी है अगर आप भी अपने मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प use करना चाहते हो तो यहाँ click कीजिए अपने Android Phone में 2 Whatsapp कैसे Use करें आज में आपको बताने जा रहा हूँ की computer में व्हाट्सएप्प कैसे use करते है।

computer me whatsapp kaise chalaye

Computer में Whatsapp चलाने के लिए क्या क्या होना चाहिये ?

Computer में whatsapp use करने के लिए आपके पास 2 चीज़ का होना बहुत जरुरी है।

1. Whatsapp

2. BlueStacks

1. Whatsapp

Smartphone में आप जो whatsapp use करते हो बस वही आपको चाहिए अगर आपके पास व्हाट्सएप्प नहीं है तो पहले यहाँ click करे और व्हाट्सएप्प download कर लीजिए। Whatsapp download 

2. BlueStacks 

यह एक ऐसा software है जिसे हम अपने PC में install कर android mobile phone के software use कर सकते है पहले तो इसे only game खेलने के लिए बनाया गया था पर इससे हम android phone के दुसरे software भी use कर सकते है जैसे google+ Facebook twitter etc. इसकी मदद से हम PC में game भी खेल सकते हैं।

  • BlueStacks को download करने के लिए यहाँ click कीजिए

Computer में Whatsapp कैसे Use (install) करते है?

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए link की help से blue stacks को download कर लीजिए।
  2. Blue stacks software download करने के बाद इसे अपने PC laptop में install कर लीजिए।

bluestacks

3.अब आप अपने PC के file manager में जाइए और folder open कर लीजिए जिसमे आपके android support के software है वो इस तरह से दिखाई देंगे सभी के सामने blue stacks का icon होगा।

bluestacks apps

4. अब आप whatsapp को अपने PC में install कर लीजिए install करने के बाद blue stacks software को open कीजिए इसमें आपके द्वारा install किए गए सारे software होंगे।

1.  यहाँ whatsapp पर click कीजिए।

installed whatsapp

5. Agree and Continue पर click कीजिए।

click agree and continue
6. अब आपको अपने country और mobile number डालने है वही number डालिए जो आप USE करना चाहते हो।

whatsapp in pc

  1. यहाँ पर अपनी country select कर दीजिए।
  2. यहाँ आपको अपना वो number डालना है जिस mobile number से आप अपने computer में whatsapp चलाना चाहते है वो यहाँ enter कीजिए।
  3. अब OK पर click कीजिए।
  4. Ok पर click करने के बाद थोडा wait कीजिए थोड़ी देर बाद आपके number पर एक massage आयेगा उसमे 6 number के code होंगे आपको वो code यहाँ डाल कर verify करने हैं।

whatsapp verify

 Code डालने के बाद अपना name भर दीजिए उसके बाद continue पर click कर दीजिए।

अब आपके PC में whatsapp complete start हो चूका है अब आप आसानी से अपने computer में व्हाट्सएप्प USE कर सकते है इसी तरह आप बाकी software को भी PC में install कर सकते है और android games को PC में start कर सकते है।

साथ ही अगर आप online पैसा कमाना चाहते है तो आप अपनी website बनाकर या YouTube channel बनाकर online पैसा कमा सकते है।

ये भी जरुर पढ़े :-

अगर आपको internet से पैसे कमाने की अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी website पर make money से related post check कीजिए ।

अगर आपको ये post पढने के बाद भी computer में व्हाट्सएप्प चलाने में कोई problem हो रही है तो आप अपनी problem मुझे comment में बता सकते है।

I hope आपको Computer में Whatsapp कैसे चलाते ( Use ) हैं post पसंद जरुर आया होगा अगर आया है तो इसे अपने सभी friends के साथ social media पर share जरुर करना।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 24 )

  1. Sanjay

    sir android app to pc me chalne lgti h pr pc ki speed slow ho jati h

    Reply
  2. Satwant Yadav

    Great Post.

    Reply
  3. PK

    MAINE DONO SOFTWARE KO US KIYA NAHI HO RAH .NET MANG RAHA MAINE USE BHI INTAL KIYA BUT BLU O BHI NAI ISTAL NAHI HO RAHA PROBLUB KAHA SE HAI

    Reply
    • Jumedeen Khan

      Ap direct computer me whatsapp software install karo.

      Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...