Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare

अगर आप एक blogger है तो आपको ये तो पता ही होगा की email subscriber blog के लिए कितने जरुरी होते है और शायद आप email delivery की कोई service use कर भी रहे होंगे लेकिन new blogger को ये confusing बनी रहती है की email subscribe है क्या और email delivery की कौनसी service best रहती है इस post में हम इसके बारे में ही बात करने वाले है।

Email Subscribe Widget

Old visitor को हमारी new post की notification मिले और वो फिर से हमारे blog पर आये इसके लिए email service इस्तेमाल करते है।

Email Subs cripation क्या है?

email service यानी जब कोई आपके blog को subscribe करता है तो उसे आपकी new post का mail मिलता है जिससे वो आपकी post पढने के लिए आपके blog पर visit करेगा email delivery में सबसे important, better और Free service है Feedburner जो सबसे ज्यादा popular popular और good quality service है।

Feedburner क्या है?

Feedburner एक email service है जिसे google ने start किया था इसका काम होता है हमारी new post का subscriber के पास email भेजना जिससे blog की traffic बढाने में help मिलती है Free और better होने से Feedburner no.1 email service है।

Blog में Email Subscribe Widget कैसे Add करें?

आपके पास blog में email widget add करने के 2 option hai. 1. google ने blogger में पहले से Follow by email की service दी हुयी है 2. extra code से अपनी मन पसंद की email subscribe widget add करना इस post में हम blogger में पहले से मोजूद widget के बारे में सीखेंगे।

सबसे पहले अपने blog के dashboard में जाये।

अब layout पर जाये और Add a Widget पर click करें।

Follw by Email पर click करें।

Follow by Email

अब जो page open होगा उसमे अपने हिसाब से setting करें।

  1. email subscribe widget का title choose करें।
  2. अपना feedburner link add करें।
  3. save पर click करें।

add your feedburner url

Save पर click कर के save template पर click करे और अपना blog open कर के यहाँ आपके blog की template से related color का subscribe widget add हो जाएगा।

follow by email widget

अगर आपको ये subscribe widget पसंद ना आये तो कोई बात नहीं आप subscribe widget का color code use कर के मन पसंद का subscribe widget लगा सकते हो।

I hope आपको ये article अच्छा लगा होगा अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर share जरुर करें ताकि आपकी वजह से किसी और की मदद हो सके।