5 सबसे बढ़िया वेब ब्राउज़र जिनका इस्तेमाल सब करते है

किसी भी device में इंटरनेट चलाने के लिए एक टॉप वेब browser की जरुरत पड़ती है। एक ब्राउज़र हमे रोज की खबरें, जरुरी काम, social संचार, व्यावसायिक प्लेटफार्म, चैनल तक पहुँच प्रदान करता है पर एक top वेब ब्राउज़र चुनना एक ऑपरेटिंग सिस्टम चुनने के तरह है मगर यहाँ मैंने 5 best वेब ब्राउज़र बताए है अगर आप एक कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन user है और net चलाना चाहते है या एक अच्छे वेब browser की तलाश में है तो आप सही जगह पर है यहाँ मैं आपको top 5 वेब ब्राउज़र के बारे में बता रहा हु जो सबसे ज्यादा popular है जिन्हें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिनमे से आपको एक टॉप ब्राउज़र चुनने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी तो आइए 5 सबसे बढ़िया web browser के बारे में जानते है।

Top 5 Web Browser Aapke Liye Konsa Achha Hai

इंटरनेट चलाने वाला हर आदमी किसी ने किसी वेब ब्राउज़र का उपयोग करता है क्युकी सिर्फ वेब browser ही एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम हम इंटरनेट पर किसी भी चीज के बारे में जान सकते है। यहाँ मैं आपको 5 बढ़िया वेब ब्राउज़र के बारे में बता रहा हु पर उससे पहले मैं आपको बता देना चाहूँगा की web browser क्या है और ये क्या काम आता है ये कितना जरुरी है।

Web Browser क्या है?

एक browser को वेब ब्राउज़र या इंटरनेट ब्राउज़र के नाम से जाना जाता है। वेब ब्राउज़र एक software program है जो वर्ल्ड वाइड वेबसाइट पर उपलब्ध post, छवियां, संगीत, चालान और अन्य जानकारी को देखने और उन तक पहुँचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इससे हम internet की सभी सुविद्धाओं का आनंद उठा सकते है।

सबसे पहला Browser कौनसा था?

सबसे पहले browser को world wide web के नाम से जाना जाता था पर कुछ समय बाद इस नाम को change करके इसे nexus नाम दिया गया। इस ब्राउज़र को Tim Berners-Lee ने बनाया था जिसे 1990 में रिलीज किया गया था और कम से कम लोगों को वेब page तक पहुँचने का तरीका बताया गया पर आज ये online अनुभव का एक बड़ा रास्ता बन चूका है।

आज बहुत से शक्तिशाली web browser उपलब्ध है जिनके जरिए हम अपनी पसंदीदा जानकारी और websites पर safe और तुरंत पहुँच सकते है। यहाँ मैं ऐसे ही 5 बढ़िया वेब ब्राउज़र के बारे में बता रहा हु जो सबसे ज्यादा popular है। (सबसे बढ़िया 5 वेब ब्राउज़र।)

Best 5 Web Browser जिन्हें हर User इस्तेमाल करता है

यहाँ मैं 5 ऐसे वेब browser के बारे में बता रहा हु जिन्हें सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। अगर आप internet user है तो आप इनमे से किसी एक को चुन सकते है। (मैं स्टार्टिंग से गूगल का chrome ब्राउज़र use कर रहा हूँ।)

Google क्रोम world का no. 1 वेब ब्राउज़र है जो पिछले कई सालों से top पर है जिसकी वजह google chrome के ज्यादा feature और helpful एक्सटेंशन भी है इस लिस्ट में ये browser top position पर है।

  • Google Chrome
  • Opera
  • Microsoft Edge
  • Mozilla Firefox
  • AOL Explorer
  • Opera Neon
  • Apple Safari

इन सभी browser के फायदे और नुकसान है जैसे AOL explorer इंटरनेट एक्स्प्लोरर का अनुकूलित version है जो AOL users को news और मौसम आदि की जानकारी प्रदान करता है।

Google chrome और फायरफॉक्स की बात करे तो ये सबसे ज्यादा popular और सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले त्वरित और दमदार वेब browser है।

अगर आप internet चलाते है तो आपको इनमे से 2 browser (chrome और Mozilla) जरुर इंस्टाल करने चाहिए। आइए जानते है की एक वेब ब्राउज़र काम कैसे करता है।

वेब ब्राउज़र काम कैसे करते है?

आप अपने browser के search bar में कुछ या किसी वेबसाइट का नाम type (https://www.supportmeindia.com) करेंगे तो आपका ब्राउज़र वेब page से उस page की डिटेल्स खोजेगा और अनुरोध करेगा।

दरअसल आप ब्राउज़र में जो कुछ भी search करोगे तो ब्राउज़र को उससे रिलेटेड code में एक फाइल प्राप्त होगी जिसमे उस डिटेल्स को दिखाने का तरीका होता है।

आपका browser उस कोडिंग फाइल्स का अनुवाद करेगा और उसके सही रुप में उसे आप तक पहुँचायेगा। ऐसा करने में एक ब्राउज़र को कुछ ही सेकंड का समय लगता है।

अब आप समझ गए होंगे की एक ब्राउज़र काम कैसे करता है वो हमे इतनी जल्द हर तरह की जानकारी कहा से और कैसे प्रदान करता है।

तो ये वो वेब ब्राउज़र है जो सभी best है अब आप अपने लिए एक best ब्राउज़र चुन सकते है।

यहाँ बताए गए वेब ब्राउज़र को हर इंटरनेट user इस्तेमाल करते है अगर आप अभी तक अपने लिए एक अच्छा ब्राउज़र नहीं खोज पाये है तो आप इन वेब browser में से किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आपको यहाँ बताए वेब ब्राउज़र में से कोई एक अपने लिए सही लगे या आपको इनके अलावा और बढ़िया browser के बारे में बता है तो कमेंट में उसके बारे में लिखे।

अगर यहाँ बताए वेब ब्राउज़र अच्छे लगे या आप इनमे से कोई एक browser use करते है तो इस post को social media पर share करके अपने दोस्तों को भी बताए।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

2 Comments

Comments ( 2 )

  1. Iqbal Nafees

    kya nexus browser abhi bhi avalable hai?

    Reply
  2. Yogesh Dhakar

    Chrome & Uc is the best Browser

    Reply

Leave a Comment

Internet

Student पैसे कैसे कमाए ? 6 तरीके 2023

Students Ke Liye Onine Paise Kamane Ke Tarike
यदि आप एक college student हो और part time online पैसे कमाने का कोई तरीका ढूंढ रहे हो जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी पढ़ाई के साथ -साथ कुछ पैसे कमा सको और अपना खर्चा निपटा सको तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहाँ मैं students के लिए full…
Continue Reading
Internet

Mobile UC Browser Me AdBlocker Visibility Disable / Enable Kaise Kare

Disable and enable AdBlocker in uc browser
A lot of people know, bahut sare log jante hai ki mobile UC browser me google AdSense ads and other media advertisment show nahi hote hai. Uc browser google AdSense and other advertisment ko allow nahi karta hai. UC browser nad opera mini browser me AdBlocker hota hai ise disable…
Continue Reading
Internet

Online Latest Movies Free में देखने की Top 10 Websites

अगर आप film (Movies) देखने की शौकीन है तो जाहिर है आपको latest movies का बहुत इंतजार रहता होगा, और अगर आप Cinema hall में movie देखना पसंद नहीं करते हैं तो आपको film release होने के कुछ दिन बाद ही मूवी देखने को मिलती होगी। लेकिन आज मैं आपको इस…
Continue Reading
x