गूगल ने इन 12 ऐप्स को सबसे बढ़िया बताया

Google प्ले स्टोर में लाखो एंड्राइड अप्प्स है उन लाखो में से 10 best android apps खोज कर इकठ्ठा करना हद से ज्यादा कठिन काम हैं पर आप तब कैसा महसूस करेंगे जब आपको बिना परेशानी के google प्ले स्टोर के 12 सबसे best एंड्राइड अप्प्स के बारे में पता चलेगा। यहा उन top best 12 एंड्राइड apps के बारे में बताया गया है जिन्हें हम में से किसी एक ने नहीं बल्कि खुद google ने best बताया हैं। जिन apps को google ने अच्छा बताया है तो वो हकीकत में best होंगे चलिए फटाक से उन android apps के बारे में जानते हैं।

Google Ne 12 Android Apps Bataye Best Install Kare Abhi

बीते कुछ दिन गूगल ने खुद के एनुअल इंवेट I/O 17 में new android O के अनाउंसमेंट के साथ कुछ best android apps के बारे में बताया था। जिनके बारे में मैं आपको इस post में बता रहा हु दरअसल google ने 12 category के top apps बताए थे जिनमे Best android wear experience, Best app for kids, Best multiplayer game, Best game और best app आदि कई और है आइए इनके बारे में जानते हैं।

ये वो apps है जो हर android users के पास install होनी चाहिए क्युकी इनसे हम अपने एंड्राइड device का पूरा फायदा उठा सकते है। ये apps हमारे mobile पर हमारा experience भी बढाती है जिनसे हम बहुत कुछ नया सिख सकते हैं अगर आप एक एंड्राइड user है तो इन android apps को जरुर install करे।

ये सभी apps फ्री है हम बिना पैसे गवाए इन सभी best एंड्राइड apps को अपने mobile में डाउनलोड कर सकते हैं।

Google ने Best बताया इन 12 Android Apps को जरुर करे इनस्टॉल

ये android apps सभी लोगो के लिए है आप चाहे जिस apps को google के play स्टोर से डाउनलोड करके अपने mobile में install कर सकते है तो आइए अब मैं आपको उन app के बारे में बता देता हू जिनसे हम अपने device को और ज्यादा पावरफुल बना सकते हैं।

1. Transformers: Forged to Fight – Best Game

कुछ लोग फ्री टाइम किसी चीज से अपना मनोरंजन करना चाहते है अगर आप भी फ्री समय में अपने phone में कोई गेम खेलना पसंद करते है तो ये app आपके लिए अच्छा है ये एक गेम app है जिसे हम फ्री डाउनलोड कर सकते है।

इस फ्री app में आपकी नजर एक iconic bot पर पड़ेगी उस bot को कलेक्ट करना होगा साथ ही इस गेम application में शत्रु से लड़ने और उसे हरा कर बदला लेने जैसे कुछ है मैं इसे try नहीं किया हैं।

ये apps लगभग 4.4 version या उससे अधिक सभी version पर काम करती हैं इस गेम app को अभी तक 60 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके।

2. Memrise: Learn a New Language

ये एप्प सभी के लिए फायदेमंद है क्युकी इस apps पर आप किसी भी देश कि भाषा सिख सकते है जैसे Chinese, French, Italian, Spanish और German आदि बहुत सारी भाषा आप इस app पर सिख सकते हैं।

ये पहले गेम apps के जैसे free है google ने इसे best apps बताया है इस apps में गेम कि हेल्प से भी language सिखाई जाती है हम इस apps को google के play store से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही ये apps 4 version से ऊपर version सिस्टम पर भी काम करती है इस app को काफी लोगो ने पसंद किया हैं। इस app के जरिए आप अपने बच्चो को कई तरह कि भाषा सिखा सकते हों।

3. Animal Jam – Wild: Best App For Kids

ये एक फ्री गेम apps है इस apps में जानवरो से जुड़े कई के गेम खेले जाते है इसलिए इस apps का animal jam है जो एक 3 D game हैं इस apps में हम अपनी पसंद के animal को सेलेक्ट कर सकते हैं।

ये apps खासतौर पर बच्चो के लिए बढ़िया है क्युकी बच्चे इस गेम apps में animal के बारे में बहुत कुछ सिख सकते है साथ ही रियल animal और उनकी आदते जानने का अवसर भी मिलता हैं।

अगर आपने अपने बच्चे के लिए एंड्राइड phone लिया है तो उसमें ये apps जरुर डाउनलोड करे। ये गेम apps 4.1 version या उससे भी ज्यादा version सिस्टम पर वर्क करता हैं।

4. IFTTT: Best Accessibility Experience

ये apps ज्यादा धाकड़ है इस एप्प से लगभग 425 बाकि एंड्राइड apps कनेक्ट है हम इस app का इस्तेमाल बहुत काम में कर सकते है इस apps को हम बाकि apps के बराबर नहीं लगा सकते।

इस apps कि सबसे खास और मशहुर बात हम इससे social साइट्स पर photos शेयर कर सकते है साथ ही इस apps पर आपको per day forecast के massage भी मिलेंगे।

इस apps कि एक और सबसे खास बात हम इसे फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही ये apps 4.1 या इससे अधिक version पर भी काम करता हैं। आप इसे try जरुर करे।

5. Share The Meal – Help Children: Best Social Impact

ये भी एक फ्री अप्प्स है जिसको world फूड program ने बच्चो के लिए बनाया है ये दानपुण्य ऐप्प है इस apps के जरिए कोई भी भूखे प्यासे बच्चो को खाना दान कर सकता हैं।

इस apps से आप कुछ पैसे payment करके बच्चे को खाने का बिल चूका सकते हो। इस apps में एक बच्चे कि खाने कि फीस लगभग 33 रुपये है।

साथ ही ये एंड्राइड अप्प्स 4.1 version या उससे अधिक version सपोर्ट करता है आप यहाँ क्लिक (click hare) करे और ये apps डाउनलोड करे।

6. Red Bull TV: Best TV Experience

Red bull TV global multi-platform apps है इस apps को डिजिटल TV, स्मार्टफोन, tablet और उसकी वेबसाइट पर वितरित किया गया है ये apps फ्री है हम इसे गूगल के प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एंड्राइड apps में world के music, events और support को explore किया जा सकता है साथ ही इस ऐप्प को आप support इवेंट, music festival, TV Show, films और documentaries को देख सकते हैं।

इस apps के बारे में डिटेल्स से जानकारी के लिए विकिपीडिया जैसी वेबसाइट पर जाए और इस एंड्राइड apps को डाउनलोड करने के लिए यहाँ click करे।

7. Woorld: ये एक फ्री एंड्राइड apps है इस app में कोई भी संवर्धित वास्तविकता कि डिटेल्स से जानकारी पा सकता है ये apps लगभग 4.2 या इससे अधिक version के सिस्टम पर काम करती हैं।

8. HOOKED – Chat Stories: ये एक मनोरंजन एंड्राइड apps है साथ ही फ्री भी है। हम इस ऐप्प दुसरे लोगो कि chat स्टोरी पढ़ सकत है और ये apps 4.o.3 android version पर या उससे ज्यादा version पर काम करती हैं।

9. Runtastic Running and Fitness: ये एक fitness एंड्राइड apps है, जिसमे हम अपने traveling distance, calorie burn और speed आदि सभी का पूरा रिकॉर्ड सेव रख सकते हैं इसी वजह से इस app को अभी 50 करोड़ से ज्यादा users डाउनलोड कर चुके हैं।

10. Hearthstone: ये एक multiplayer गेम है जिसे कोई भी आसानी से खेल सकता है साथ में फ्री भी है ये गेम आसान भी है और साथ ही बहुत fanny भी है ये एंड्राइड ऐप्प 4 version या इससे ज्यादा version पर काम करती हैं।

11. Virtual Virtual Reality: ये apps फ्री नहीं है। ये apps हर अलग device में अलग काम करती है इस एंड्राइड apps में आप गेम खेलते हुए virtual reality के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Finally, तो ये वो 10 – 12 एंड्राइड apps थे जिन्हें एंड्राइड users के लिए google ने best बताया था। अगर आप एक एंड्राइड स्मार्टफोन user हो तो इनमे से एक या 2 apps नहीं पुरे 10 apps अपने device में install रखे क्युकी आपके बहुत काम आ सकती हैं।

साथ ही अगर आपको इस post में बताए एंड्राइड apps अच्छे लगे या आप इनके अलावा mobile users के लिए किसी और best android apps के बारे में जानते है जो सभी के लिए useful हो तो comment में उसके बारे में लिखे।

अगर आपको इस post कि जानकारी पसंद आए तो सोशल media साइट्स पर अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि किसी और को भी इस post में बताए एंड्राइड apps के बारे में पता चल सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Ad

I need help with ...