मोबाइल फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें

Android Phone के user हर दिन बढ़ रहे है इसकी बदौलत से सभी अपने दोस्तों और परिवार जनों से संपर्क में रह सकते है अगर आप आँख बंद करके कोई number डायल करोगे तो भी किसी ना किसी से संपर्क हो जायेगा पर कई बार आपका नंबर अनजाने लोगों के हाथों लग जाता है जिससे आपको टेलीमार्केटिंग कॉल, स्पैम कॉल या परेशान करने वाले और फालतू फोन कॉल का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप अनजान फोन number की कॉल से परेशान है तो आप उस फोन नंबर को block कर सकते है और इस झंझट से बच सकते है।

Mobile Par Kisi Phone Number Ko Block Kaise Kare

मोबाइल उपभोगकर्ताओं को इस झंझट का सामना करना पड़ता है जैसे की उस किसी अनजान फोन नंबर से कोई प्रमोट, मार्केटिंग, कंपनी कॉल, स्पैम कॉल या फिर परेशान और अनचाही कॉल का सामना करना पड़ सकता है. फोन में बार बार कॉल आने से उपभोगकर्ता परेशान हो कर या तो कॉल अटेंड नहीं करेगा या उसे अनजान नंबर की कॉल को बुरा भला कह सकता है।

इस पोस्ट में मैं यही बताने वाला हु की स्मार्टफोन पर किसी number को block कैसे करे. ताकि उस नंबर से आपके मोबाइल पर दोबारा कॉल ना आ सके. अगर आप किसी अनजान नंबर की कॉल से परेशान है और आपका उससे कोई कांटेक्ट नहीं है तो आप इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके उस नंबर को ब्लॉक कर सकते है।

लेकिन किसी नंबर को ब्लॉक करने की प्रोसेस स्मार्टफोनों में अलग अलग है अगर आपके पास सैमसंग फोन, एलजी या एचटीसी फोन में से कोई एक है तो आप इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है।

Smartphone में अनजान नंबर को Block कैसे करे

आप इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके आसानी से अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में अनजान या किसी भी नंबर को block कर सकते है।

सैमसंग फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे

  1. अपने फोन की होम स्क्रीन पर कॉल (फोन) आइकॉन पर क्लिक करे।
  2. अब उस नंबर को सेलेक्ट करे जिसे आप block करना चाहते है।
  3. इसके बाद तीन बिन्दुओ पर क्लिक करे।
  4. अब ब्लॉक नंबर आप्शन पर क्लिक करे।

इस तरह आप अपने सैमसंग फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते है।

एलजी फोन में नंबर Block कैसे करे

  1. अपने एलजी फोन की होम स्क्रीन पर कॉल आइकॉन पर क्लिक करे।
  2. अब कॉल सेटिंग्स के मेनू में जाए और voice कॉल सेटिंग्स में प्रवेश करे।
  3. अब कॉल रिजेक्ट में जाए और रिजेक्ट कॉल फॉर्म सेलेक्ट करे।
  4. अब अगर आप किसी निजी नंबर को रिजेक्ट करना चाहते है तो reject पर क्लिक करे।
  5. साथ ही अगर किसी नंबर को ब्लॉक करना चाहते है तो निचे + आइकॉन पर क्लिक करके उस नंबर को टाइप करके ब्लॉक चुनें।

इस तरह से आप अपने एलजी फोन में किसी नंबर को रिजेक्ट और ब्लॉक कर सकते है।

शाओमी फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे

  1. रीसेंट कॉल्स वाले अनुभाग (section) में जाए।
  2. जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसे दबाएँ रखें और block नंबर पर क्लिक करे।

इस तरह आप अपने शाओमी फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते है।

एचटीसी फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे

  1. होम स्क्रीन पर फोन आइकॉन पर क्लिक करे।
  2. कॉल हिस्ट्री में से जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसे दबाएँ रखें।
  3. अब मेनू में ब्लॉक कांटेक्ट पर क्लिक करके ओके पर क्लिक करे।

बस इस तरह आप अपने एचटीसी फोन में कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते है।

आशा करता हु आप इस पोस्ट की हेल्प से अपने फोन में किसी नंबर को block कर पाएंगे और अगर आपके android phone में नंबर ब्लॉकिंग फीचर नहीं है या आप उस फीचर तक पहुँच नहीं पा रहे है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर कोई नंबर ब्लॉकिंग ऐप्स डाउनलोड करके नंबर block कर सकते है।

इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर कॉल ब्लैकलिस्ट ऐप, मिस्टर नंबर ऐप या कॉल ब्लॉकर ऐप्स में से किसी एक को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके इस परेशानी को दूर कर सकते है।

साथ ही अगर आप इस तरह से अपने एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक नहीं कर पा रहे है या आपको इस पोस्ट में नंबर ब्लॉक करने के तरीकों के अलावा कोई और आसान तरीका पता है तो कमेंट में बताए।

अगर आपने इस पोस्ट की मदद से अपने सैमसंग फोन या शाओमी या फिर एलजी के फोन में नंबर block किया है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 2 )

  1. Garvit

    Sir my phone is samsung core prime.
    And number salect krne ke baad block ka option nahi aa rha.

    Reply
  2. Abhishek bhandari

    Owesome bhai aap no 1 blogger ho

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...