Blogging से income करने के advertising और affiliate marketing 2 सबसे ज्यादा important तरीके है 90% हिंदी blogger adsense advertising service use करते हैं क्युकी adsense world no. 1 advertising website है और सबसे ज्यादा benefit देने वाली है लेकिन new blogger को adsense join करने में बहुत ज्यादा problem होती है इस post में address verification की details से जानकारी है जिसमे आपके कई सवालों का जवाब मिल सकते हैं।
Google adsense Indian new blogger के लिए सबसे बड़ा सर दर्द होता है AdSense approved कैसे करें? AdSense account कैसे बनाए? Payment कैसे मिलेगा and address verify कैसे होगा और भी बहुत से problem है जिनका सबसे आसान solution है adsense के rules को अच्छे से पढना और follow करना।
लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते है जिसकी वजह से हम adsense पर कुछ भी नहीं कर पाते है आज मैं आपको इस post में बताने जा रहा हु की adsense पर address (PIN) verify कैसे करते है।
Adsense पर Address (PIN) Verify कैसे करते है?
इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस 4 – 5 step follow करने होंगे अगर आप ध्यान से समझ कर करोगे तो ये आपको भी बहुत अस्सं लगेगा।
जब adsense पर हमारी income $10 से ज्यादा हो जाती है तो adsense के homepage पर एक massage show होता है “Your payments are currently on hold you have not verifyed your address”
आपको यहाँ पर action पर click करना है या फिर आप adsense settings gear>>setting>>payments पर click कीजिए।
अब payee profile में edit का option होगा उस पर click कर या left sidebar में payee profile पर click कर इस forum को अपना सही address भरना है address forum भरने के बाद save पर click करे।
Save पर क्लिक करने के 3 – 5 दिन बाद आपके address पर adsense एक address (PIN) verify की post भेजेगा जो आपको लगभग 1 month में मिल जाएगी।
या फिर अगर आपकी location किसी popular city से दूर है तो इसमें थोडा time भी लग सकता है इसलिए wait करे साथ ही अपने post office से पता भी करते रहे है की कुछ आपके name आया है।
Adsense Address Verification से Relate Question Answer
1. Adsense की post कितने दिन में मिलती हैं?
Answer: आपके address fill करने के 3 या 5 day बाद adsense आपके address पर post send करेगा इसमें कितना time लगेगा या आपकी location पर depend करता है अगर आपकी location किसी city के आसपास की है तो आपको 1 month में post मिल जाएगी।
2. क्या post send करने बाद adsense हमे कोई mail या massage भेजता है?
Answer: नहीं adsense आपके address डालने पर ही बता देता है की आपकी post 3 या 9 दीन के बाद send कर दि जाएगी जो आपको minimum 1 month में मिल जाएगी इसके बाद adsense भी notification नहीं देता है।
3. मैं कितने बार address verify post के लिए apply कर सकता हु?
Answer: सिर्फ 3 बार अगर आप तिन बार में भी post receive नहीं कर पाए तो उसके बाद आपको adsense team से बात करनी होगी।
4. क्या 3 बार apply की post में अलग अलग code होते है?
Answer: आप 1 से ज्यादा post के लिए apply करोगे तो भी सभी post में एक ही code होगा इसलिए आपको जो भी post मिले उसका code use कीजिए।
5. address में क्या क्या fill करना होगा?
Answer: अपना पूरा address जैसे आपका name, village, post office, district, state etc. example के लिएआप ऊपर image मेरा address देख सकते हों।
Adsense की Post कैसी होती है?
Adsense आपको जो post send करना है उस पर एक तरफ आपका एड्रेस और दूसरी तरफ google लिखा होता है निचे image में adsense pin verify post का screenshot हैं।
मैं आपको एक बात कहना चाहूँगा की Indian village में google adsense को कोई नहीं जनता इसलिए postman को adsense address verify post की photo दिखा देना ताकि वो post आने पर आपको बता सके।
Post मिलने के बाद उसे open करे उसमे जो 6 number का एक code है वो आपको adsense पर verify करना है post मिलने से पहले गलत code इस्तेमाल मत करना वर्ना adsense आपको block कर सकता हैं।
आपको ये post अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो इस post को social media पर अपनेसभी friends के साथ share जरुर करे ताकि आपकी वजह से वो भी इसकी details से जानकारी पा सके।