आपको कितना अच्छा feel होगा अगर आपकी twitter profile पर white check mark के साथ blue badge दिखाई दे। शायद बहुत अच्छा, आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हु की twitter पर verified account कैसे बनाये। यहाँ पर बताई गयी step by step (with pictures) guide से आप easily अपने twitter account को verify कर सकते हों। ये पहले chiefly Celebrities and Public Identities के लिए reserved था मगर twitter के नए rules के अनुसार अब इसे कोई भी पा सकता हैं। तो चलिए start करते हैं।
Twitter ने 2009 में famous people के लिए twitter account को verify (with blue tick) करना शुरू किया था। इस Symbol blue badge का ये मतलब होता है की ये twitter account verified है और इसे किसी real person के द्वारा handle किया जाता हैं। इसकी जानकारी twitter ने अपने ब्लॉग पर share की हैं।
Twitter का कहना है की इससे लोगो को बेहतर results मिलेंगे और इससे आप बढ़िया great और highest quality वाले twitter account को follow कर सकोगें। इससे आपको fraud twitter accounts को follow करने की problem नहीं होगी और आप अपने चारो और के बेहतरीन लोगो से connect हो सकोगें।
- Twitter पर Account कैसे बनाये – Step by Step Guide with Pictures
- Twitter के Top 20 Useful Shortcuts आपके बहुत काम आ सकते हैं
इससे पहले हम twitter account को verify करने की process start करे मैं आपको बता देना चाहता हु की इसके लिए आपको क्या क्या चाहिए और किन किन चीजों की जरुरत पड़ती हैं?
- आपके twitter account में verification phone number add होना चाहिए।
- आपके twitter account में Bio add होना चाहिए।
- आपके twitter account में Profile photo add होना चाहिए।
- आपके twitter account में Header or cover photo add होना चाहिए।
- आपके twitter account में Birth day date add होनी चाहिए।
- आपके twitter account में verified email address add होना चाहिए।
- आपके twitter account में tweets publicly add होने चाहिए।
- आपके twitter account में website link add होना चाहिए।
ये सब steps आप easily follow कर सकते हों। ये सब जरुरी जानकारी अपनी twitter profile में add कर ले। अगर आपके twitter account में ये सब details add नहीं है तो आप account verified नहीं कर पाओगे।
How to Get Twitter Verified Account – Step by Step Guide with Pictures
इसकी process बहुत ही आसान है आपको बस नीचे बताये गए कुछ steps को follow कर twitter account को verify करने के लिए request करनी है उसके बाद twitter team आपकी twitter profile का review कर आपको mail के through inform कर देगी की आपका account verify होगा या नहीं।
1. Submit a Request:
First आप twitter site पर जाये और अपनी twitter ID से log in कर ले उसके बाद verification request form पर जाये।
- ये link open करें।
- Continue पर click करें।
2. Confirm Username:
अब जो page open होगा उसमे आपको ये check करना है की आप जिस profile को verify करना चाहते हो उसका username सही है या आप उसे change करना चाहते हों।
अगर आपको different account को verify करना है या username change करना है तो account settings में जा कर username change करे और log out कर फिर से other account से log in कीजिए।
- Username correct है तो next पर click करें।
- अगर आप किसी company या brand के लिए twitter verified account बनाना चाहते है तो “Check here if this is a company or brand or organization account.” पर select करे वर्ना इसे ऐसे ही छोड़ दें।
3. Add Any Missing Information:
अगर आपके twitter account में all information complete होगी तो आप next page पर पहुच जाओगे और अगर नहीं होगी तो Account not eligible for review का page open होगा और आपसे बाकि missing information set कर form resubmit करने के लिए कहा जायेगा। जैसे आप Mobile number, Birthday, Bio, Tweat privacy settings.
इनमे से अगर कोई important information आपने add नहीं की होगी तो आपको इसके बारे में बताया जायेगा। Example के लिए आप ये स्क्रीनशॉट देख सकते हों।
अब जो missing steps है वो complete करे और ये process फिर से repeat करे उसके बाद आप इसी step पर आ जायेंगे।
4. Enter Website as References:
अब जो page open होगा उसमे आपको 2-5 ऐसी website के links add करने है जिन पर आपके बारे में लिखा हो और जिन पर आपकी identify use की गयी हों।
यहाँ आप अपनी खुद की website या किसी ऐसी website का link add कर सकते हो जिस पर आपके बारे में कोई article हों। जैसे news, high-traffic content producers, and other public influence.
- Add referral website links: Website links add करें।
- Explain why you should be verified account: इस box में आपको 500 या उससे कम words में ये बताना है की आप twitter account को क्यों verify कर रहे हैं इसके बारे में आपको reason के साथ बताना हैं।
- Next button पर click करें।
5. Review and Submit Your Request:
अब अपने द्वारा भरी गयी information का review कर ले और उसके बाद request submit करें।
- Submit button पर click करें।
6. Wait, After Review You Get Verified Account:
Congratulations! अब twitter team आपके twitter account का review करेगी review complete होने के बाद आपकी profile पर blue badge show होने लग जायेगा। Submit पर click करने के बाद एक thank you का message show होगा।
All process complete करने के बाद आपको एक final काम और करना है वो है आपका account verified होने के बाद account को सही से protect करना, security settings proper set करना और बेकार के friends को unlisted और अपने friends को listed कर twitter को और better बनाना।
इस तरह से आप अपना twitter account verify कर सकते है और twitter पर verified account, professional twitter profile बना सकते हैं। अगर आपको इस process में कोई problem आये तो आप नीचे comment में अपनी problem बता सकते हैं।
साथ ही अगर आपको ये article पसंद आये तो इसे social media पर share जरुर करे ताकि दुसरे लोग भी अपना twitter account verify कर सकें।
वेबसाइट एड्रेस नहीं है मेरे पास!
क्या बिना वेबसाइट के वेरीफाई हो सकता है ट्विटर एकाउंट?
यदि हां तो कैसे? कृपया शिघ्र जानकारी देवें!
क्या अन्य आई डी प्रूफ पर ट्विटर एकाउंट वेरीफाई किया जा सकता है?
मुझे अपना twitter account वेरीफाई करना है।
लेकिन वेरिफिकेशन फॉर्म नहीं show होता है।
क्या करें?
इस समय अककॉउंट वेरिफिकेशन का, क्या तरीका चल रहा है?
मार्गदर्शन करें।
पुराना अकॉउंट है।
ट्विटर ने manual verification बंद कर दिया है
तो फिर अब वेरिफिकेशन किस प्रकार से होगा।
अभी account verify process close है तो नयाaccount verified कैसे हो रहा है?
मेरे नाम और फोन नंबर का एक ट्विटर अकाउंट अकाउंट था जो रिस्पॉन्ड नही कर रहा था तो मैने उसका डेटा साफ करके ट्विटर अँप डिलिट करके वापिस ट्विटर अँप डाउनलोड किया और नया अकाउंट खुलवाया वो भी रिस्पॉन्ड नही दे रहा था उसे भी ऐसे हि उडाया अब नया अकाउंट भी नही बन रहा नाही पुराणा अकाउंट खुलं रहा ऐसे मे अब क्या कर सकते है आसान भाषा मे बताये
नए नंबर से अकाउंट बनाओ
मेरा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक हो गया है मुझे इस को अनलॉक करने के लिए क्या करना चाहिए सर इस से पहले भी मेरा एक और अकाउंट था जो ब्लॉक हो गया था उसमें मेरा मोबाइल नंबर दज था क्या वह मोबाइल नंबर अपने इस अकाउंट में भी लगा सकता हूं
Kis wajah se block hua hai wo issue solve karo.
सर क्या verification प्रक्रिया computer से ही होती है । मोबाईल से नही होती क्या ।
हम कर रहे हैं हो नही रहा कृपया मदद कीजिए ।
Thanks for your request to verify.
We reviewed the account, and unfortunately it is not eligible to be verified at this time. Please visit our Help Center for more information about the types of accounts we verify.
ये मैसेज आ रहा है कृपया मदद कीजीये
hello…I’m Arvind Singh mai Twitter verified badge From bhare huye 1mahine ho gaye mera Twitter verified Nahi huya dubra from bhar raha hu to Twitter team kah rahe hai tumra Twitter verified account ki abi jac chal rahi hai!
Aap mujhe twitter team ka message dikha sakte ho.