ऐ पी जे अब्दुल कलाम के 25 अनमोल वचन

अब्दुल कलाम आजाद (Great Scientist और Teacher) को सभी जानते है जिसे भारत के सभी युवा पसंद करते है. जिन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है. कलाम ने अपनी मेहनत और अपने मजबूत इरादों से अपनी मंजिल प्राप्त की और अपने देश का नाम रोशन किया. Abdul kalam ने जीवन में सफल होने के लिए बहुत सी ऐसी बातें कही, जिनसे हम अपने जीवन में बहुत बदलाव कर सकते है. आज इस पोस्ट में मैं A P J अब्दुल कलाम के 25 अनमोल वचन के बारे में बता रहा हु जो आपको एक सफल इंसान बना सकते है। (Abdul Kalam Quotes In Hindi अब्दुल कलाम के 25 अनमोल वचन.)

Abdul Kalam Anmol Vachan In Hindi

अब्दुल कलाम का जन्म 1931 में 15 अक्टूबर को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ, जिनका पूरा नाम Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam था. जो 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति रहे, जो भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सहित कई सम्मानित पुरस्कार प्राप्तकर्ता थे।

कलाम ने ही हमारे देश को मिसाइल की ताकत दी जिससे हमारे देश की सिक्यूरिटी बड़ी. 2024 शिलांग में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में भाषण देने के दौरान 83 की उम्र में 27 जुलाई को चल बसे. पर आज भी अब्दुल कलाम लोगों के दिलों में जिन्दा है।

कलाम ने सफलता के मार्ग पर चलने के लिए बहुत सी बातें कही जिनमे से इस post में मैं आपको कुछ के बारे में बता रहा हु जो हमारी जिन्दगी में बहुत बदलाव ला सकती है।

Abdul Kalam के 25 अनमोल वचन जो आपको सफल बना सकते है

अब्दुल कलाम को आज भी लोग याद करते है क्युकी उन्होंने काम ही ऐसा किया था जो उनसे पहले कोई नहीं कर सका. आपको भी अपने जीवन में कुछ ऐसा काम करके मरना है जिससे की लोग आपको मरने के बाद भी याद करे.

इसलिए यहा मैं Abdul Kalam के कुछ अनमोल वचन और अच्छी अच्छी बातें आपके साथ शेयर कर रहा हु जो आपको अच्छा बनने और करने के लिए उत्साहित करेंगी।

A P J Abdul Kalam Quotes In Hindi

  1. आपके जीवन में जो दुःख या कष्ट आयेंगे, वो सब आपको बर्बाद करने के लिए नहीं, बल्कि आपकी हिम्मत और साहस को जगाने के लिए आते है जिससे आपको अपने बुरे वक्त से लड़ने की ताकत प्राप्त होगी।
  2. हम अपना भविष्य तो नहीं बदल सकते पर हम अपनी आदतें जरुर बदल सकते है और हमारी आदत हमारा भविष्य बदल सकती है।
  3. बहुत से लोग काले होते है और कई लोग उनके काले होने पर उन लोगों का मजाक बनाते है उन्हें black कलर बुरा लगता हो पर शायद उन्हें याद नहीं है की उनकी लाइफ black बोर्ड से ही बनी है।
  4. हमें कभी भी परेशानियों से डरना नहीं चाहिए और लगातार कोशिश करते रहना चाहिए क्युकी कोशिश करने वालों की अभी तक हार नहीं हुई है।
  5. बहुत से अपने आप को अकेला समझते है आप जहा भी अपने आप को अकेला महसूस करो वहीं ऊपर की और देखो आसमान हमेशा आपके साथ होता है।
  6. अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते है तो पहले खुद को सूरज की तरह जलाएं।
  7. जब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच जाते, तब तक लड़ना बंद मत करना।
  8. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति दृढ भक्ति होना चाहिए।
  9. हम सभी को कठिनाइयों की जरुरत है क्युकी कठिनाई सफलता का आनंद लेने के लिए जरुरी है।
  10. आप अच्छी तरह जानते है, ईश्वर सिर्फ उन लोगों की मदद करता है जो कठिन परिश्रम करते है।
  11. अगर हम आजाद नहीं है तो कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा।
  12. लड़ाई – झगडा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
  13. आपके लिए हो सकती है पर मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं है।
  14. ऐसी कई महिलाएं है जिन्होंने समाज में भरी बदलाव किया है।
  15. मुझे पूरा विश्वास है की जब तक कोई असफलता की कड़वी गोली नहीं खायेगा वो तब तक सफलता के लिए पूरी कोशिश नहीं करेगा।
  16. सफलता की कहानी ने पढ़े बल्कि असफलता की कहानी पढ़े इससे आपको सफलता पाने के लिए कुछ विचार प्राप्त होंगे।
  17. किसी को हराना बहुत आसान है पर किसी को जितना सबसे ज्यादा मुश्किल है।
  18. सपने वो नहीं है जो आप सोते समय देखते है सपना वो है जो आपको पल भर सोने ही ने दें।
  19. शिक्षा अपने वास्तविक अर्थ में सच की खोज है यह ज्ञान और ज्ञान के माध्यम से एक अंतहीन सफर है।
  20. हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्या को हमें हराने का मौका नहीं देना चाहिए।
  21. आओ हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर बन सकें।
  22. अगर चार चीजों का पालन किया जाए उद्देश्य, ज्ञान, मेहनत और दृढता, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
  23. लोग तब तक आपको पहचानने से इंकार करेंगे तब तक आप सफल नहीं बन जाते।
  24. एक भिखारी के पास अपना इमान बाकि है तो वो दुनिया का सबसे बड़ा अमीर है और जिसके पास अपना इमान नहीं नहीं है वो दुनिया का सबसे बड़ा भिखारी है।
  25. दुनिया में सभी लोग कुछ करने को आये है आपने भी कुछ बनने और करने के लिए जन्म लिया है आपको भी करना चाहिए।

तो ये 25 Abdul Kalam के अनमोल वचन है जो हमारी सोच बदल सकते है और हमें सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक उत्साहित करेंगे. जिनसे हम अपने जीवन में कुछ बदलाव जरुर कर सकते है।

इनके अलावा आप इस पोस्ट में अब्दुल कलाम के और 100 अनमोल वचन पढ़ सकते है जो आपको कुछ बनने और अच्छा काम करने की प्रेरणा देंगे और मुझे यकीन है की आपको Abdul Kalam की ये बातें जरुर प्रेरित करेंगी।

अगर आपको इस पोस्ट में Abdul Kalam के 25 अनमोल वचन अच्छे लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट्स पर और लोगों के साथ जरुर शेयर करे।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Ad

I need help with ...