फोन पे (Phone Pe) ऐप्लीकेशन से लेन-देन बेहद आसान हो गया है। पैसे ट्रांसफर (money transfer) करने हों या फिर शॉपिंग (online shopping), इस ऐप से एक क्लिक में काम हो जाता है। लेकिन कई मौकों पर यह ऐप लोगों की सरदर्द भी बन जाता है। क्युकी यूजर कई बार ई-वॉलेट Phone pe wallet) में अपने withdraw कर के उन्हें निकाल नहीं पाते हैं। इसीलिए आज हम उन यूजर्स की मदद के लिए ये आर्टिकल लिख रहे है, जिसमे आपको बतायेंगे कि PhonePe Wallet से Bank Account में पैसे Transfer कैसे करे? पूरी जानकारी!
दरअसल, ऐसा केवाईसी (KYC) verified न करने या तकनीकी खामियों के कारण होता है। अगर आपने गलती से या फिर किसी भी वजह से PhonePe Wallet में amount transfer कर दिया है तो आप उसे वापिस अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते हो।
लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि,
Table of Contents
PhonePe Wallet से कौन-कौनसे पैसे ट्रान्सफर होंगे?
फोन पे के वॉलेट (phone pe wallet) में अगर आपने अपने अकाउंट से रूपए ट्रांसफर किए है तो ही आप दोबारा विथड्रॉ (withdraw) कर सकेंगे। अन्यथा नहीं होंगे। जैसे कि,
- किसी भी तरह की कैशबैक की रकम है तो उसे निकाला नहीं जा सकता।
- और न ही उसे आप अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इसीलिए अच्छा होगा, आप कैशबैक वाले पैसों से अपने दैनिक काम या शॉपिंग बिल चुकाएं।
और अगर आपने अपने bank account to phone pe wallet money transfer किया है तो आप अपना पैसा वापस अपने बैंक खाते में withdraw करा सकते है।
KYC पूरी करना भी है जरुरी:
अगर आपने फोन पे ऐप (phonepe app) पर अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। क्यूंकि बिना सभी दस्तावेजों (जैसे आधार और पैन कार्ड) का ब्यौरा दिए आप इस ऐप पर सभी विकल्पों (features) को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
आईये अब जानते है कैसे,
Phone pe wallet se bank account me paise transfer kaise kare, how to transfer money from phonepe wallet to bank account in Hindi?
Phone Pe Wallet से Bank Account में पैसे Transfer कैसे करे?
Phone pe wallet से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना सरल नहीं है, इसके लिए आप सावधानीपूर्वक नीचे दिए गए steps को step by step with screenshot follow करे।
स्टेप 1:
- सबसे पहले अपने फ़ोन में phonepe ऐप ओपन करे।
- अब bottom में My Money फिर wallets/gift vouchers में PhonePe Wallet पर क्लिक करे।
स्टेप 2:
- अब टॉप राईट में question icon (?) पर क्लिक करे।
स्टेप 3:
- अब How do I clouse my PhonePe Wallet? आप्शन चुनें।
स्टेप 4:
- अब सब ध्यानपूर्वक पढ़े और सहमत हो तो Close Wallet बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 5:
- Withdraw wallet balance सेलेक्ट करे।
- Confirm & deactivate wallet पर क्लिक करे।
स्टेप 6:
- Deactivate wallet पर क्लिक करे।
स्टेप 7:
- फाइनली Done पर क्लिक करे।
बस हो गया। अब कुछ समय में ही PhonePe Wallet में जो भी balance था वो आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा।
नोट:- याद रहे, Phone Pe Wallet को deactivate करने के बाद फिर से इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
अगर आपको रुपयों की अधिक जरूरत है तो आप फोन पे के टोलफ्री नंबर 0124-6789-345 पर कॉल कर सकते है। सुबह 7 AM से रात 11 PM तक आप इस पर अपनी शिकायत बता सकते हैं।
निष्कर्ष,
इस प्रकार से आप easily अपने phone pe wallet से अपने bank account में पैसा withdraw/transfer कर सकते हो। लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप ऐसा फोन पे वॉलेट को डिसएबल करने के बाद ही कर सकते हो।
उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। अगर अभी भी आपको कोई चीज़ समझ नहीं आई हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
ये भी पढ़े,
- बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें - आसान तरीका
- ICICI Bank में अकाउंट खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
Useful, Thanks sir
Account mai bhi nahi aaye wallet me bhi nahi hai
Mere paise account mai bhi aaye nahi wallet me bhi nahi dikh rahe hai
Deactivate nhi ho RHA hai sir please help me
usefull, thanku buddy
Mera nahi ayaa Or paisa bhi nahi dikh raha hai
Bhai sb karne ke baad me bhi nahi ho pa raha hai
usefull, thanku buddy
tnq bhai is jankari ke liye
Hy supportmeindia team thank you for this article