Google Play Store Hidden Features and Tricks in Hindi

Hello friends क्या आपको प्ले स्टोर के हिडन फ़ीचर्स के बारे में पता हैं? अगर नहीं तो मैं आपको इस पोस्ट में प्ले स्टोर के 7 हिडन फीचर्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके बारे आपको शायद ही पता होगा। आपको पता होना चाहियें की हम उन hidden feature का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, तो इसके लिए बने रहिये हमारे साथ मैं आपको बताने वाला हूँ play store के कुछ hidden feature का इस्तेमाल कैसे करते हैं ।

Google Play Store Hidden Features

किसी भी app को अपने फ़ोन में install या update करने के लिए हम play store का use करते हैं, play store जहाँ आप apps , games, ebooks और movies का collections को डाऊनलोड कर सकते हैं।

इसमे से कुछ collection पेड भी हैं जिसको आप पैसा देकर खरीद सकते हैं, लेकिन google play store में इतना ही नहीं हैं वो अपना users को और भी features provide करता हैं, लेकिन

Google Play Store Hidden Features in Hindi 2023

1. Add apps in wish list

यह फ़ीचर्स बहुत ही उपयोगी हैं क्योंकि अगर आपको play store पर कोई ऐसा app मिल जाये, जो की बहुत ही useful हैं लेकिन आप चाहते हैं की मैं उस app को अभी अपने फ़ोन में इनस्टॉल न करू तो उसके लिए आप simply app को wishlist में add करके बाद में भी install कर सकते हैं।

2. Recover uninstalled apps

जब कभी हम अपने फ़ोन को reset करते हैं तो वैसी स्थिति में फ़ोन में install सभी apps automatically delete हो जाती हैं, या जब हम पुराने फ़ोन से नये फ़ोन में upgrade होते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपको उन सभी apps को बारी-बारी से play store में सर्च करके install करना पड़ता हैं।

लेकिन सौभाग्य की बात ये हैं की आप उन सभी apps को फिर से install कर सकते हैं, उसके लिए आपको play store में menu icon पर क्लिक करके my apps & game में जाना हैं और वहाँ library होगा उसमे आपको सभी आपस दिख जायेगी, जिसको आपने पहले install किया होगा।

3. Parental Controls

यदि आपका फ़ोन कोई भी use करता हैं तो ऐसी स्थिति में आप parental controls को इनेबल कर लें, क्योंकि इसको इनेबल करने से अगर कोई आपके फ़ोन में play store से किसी भी apps, games, movies, या songs को डाउनलोड करेगा तो वहाँ pin डालना होगा तब जा के वो डाउनलोड कर पायेगा।

इसके लिए आपको play store के menu में settings पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको user control के नीचे में parental controls होगा, उसको on करना हैं on करते वक्त 4 digit pin डालना होगा जो आपको डाउनलोड करते वक्त देना होगा।

4. Early Access

इस फ़ीचर्स से आप play store से unreleased apps को अपने फ़ोन में install कर सकते हैं, इसके लिए आपको play store के homepage में early access tab में जाना हैं और आपको unreleased aaps tab में से आप किसी भी app को install कर सकते हैं।

5. Play Protect

ये फ़ीचर्स बहुत ही हेलफूल हैं इसकी मदद से आप अपने फ़ोन में installed dangerous apps को पता लगाने में मदद करता हैं , मतलब इस फ़ीचर्स को चालू करने पर अगर कोई app आपके फ़ोन को हानि पहुँचा सकती हैं तो उसकी जानकारी आपको बात देगा । इसके लिए आपको play store के menu में जा कर play protect को enable कर देना हैं।

6. Instant apps

इस फ़ीचर्स से आप किसी भी apps को आप बिना install किये use कर सकते हैं , यानी अगर आपको किसी आप को चेक करना हैं की उस apps का interface कैसा हैं या कुछ और जानना हैं तो उसके लिए इस फ़ीचर्स को इनेबल करके आप install के से पहले try now पर क्लिक करके उस apps को use कर सकते हैं।

उसके बाद मन हो तो install भी कर सकते हैं । इसके लिए आपको play store के settings में जा कर user control में सबसे नीचे google instant apps होगा उसको enable कर लेना हैं।

7. Indie Corner

इस फ़ीचर्स से आप किसी भी नये डेवलपर द्वारा पब्लिश की गयी apps को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं , इसके लिए आपको अपने chrome browser में जा कर सर्च करना हैं indie app corner.

उसके बाद पहले नम्बर लिंक पर क्लिक करना हैं जो आपको direct play store में ले जायेगा और वहाँ आपको न्यू डेवलपर द्वारा पब्लिश की गयी सभी apps दिखेगी वहाँ से आप install कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया गूगल प्ले स्टोर के हिडन ट्रिक्स के बारे में जिसकी मदद से आप प्ले स्टोर बहुत अच्छी तरह से उपयोग कर पायेंगे।

इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के lइए बने रहिये हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें ताकि सभी अप्डेट्स आपको मिलते रहे।

Continue Reading
Avatar for Kunj Bihari

by: Kunj Bihari

मैं यहाँ पर आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे , और अगर आपको मेरे द्वारा लिखी हुई पोस्ट पसंद आती हैं तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

Leave a Comment

Leave a Comment

Internet

Google क्या है? गूगल की पूरी जानकारी हिंदी में

Google Kya Hai - A to Z Full Information. Google Ki Jankari Hindi Me. Google world me internet ki sabse badi company or most popular website hai. Aap google ko kya samajhte hai ek search engine jyadatar log yahi samajhte hai but ye sirf search engine nahi hai. Google company ko…
Continue Reading
Internet

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये? हिंदी जानकारी

Apne naam ki ringtone kaise banaye
अगर आप अपने नाम की Ringtone बनाना चाहते है और उस Ringtone को अपने Mobile में as a caller tune set करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से ऐसा कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाए? की पूरी…
Continue Reading
Internet

Whatsapp India Me Kitna Popular / Famous Hai In 7 Bato Se Jane

India Me Whatsapp Kitna Jyada Famous Hai In 7 Bato Se Jane
Whatsapp aaj online internet se bina paise kharch kiye message send karne ki number one service ban gayi hai. Shayad hi koi aesa smartphone user hoga jiske mobile me whatsapp app install na ho. India me to ye most popular hai. Magar kya aap jante hai ki india me ye…
Continue Reading
x