Top 5 cheap Hosting Websites (Hindi)

Best and Cheap Web Hosting Websites के बारे में हम आज बात करेंगे और आपको Best and Cheap बताएंगे। तो अगर आपको 5 cheap and hosting जानना है तो इस post को अंत तक जरुर पढ़े।

Best and Cheap Web hosting Services

WordPress के लिए आपको Domain Name और Web Hosting की जुरअत तो आपको पड़ती ही है। ये बात तो आप लोगो को पता होगी ही। जहा तक बात रहती है Domain Name की तो उसको तो आपको yearly पेमेंट करना होता है।

But, दोस्तों Web Hosting के लिए आपको ओप्तिओंस होते आप चाहो तो monthly भी payment कर सकते हो और yearly भी। पर दोस्तो hosting तोड़ग एक्सपेंसिव होता है।

पर, आज मैं आप लोगो को ऐसे 5 Web Hosting Company के बारे में बताऊंगा जो कि Trusted होने के साथ-साथ बहुत ही सस्ता भी है।

अगर, आपको अच्छी Hosting buy करना है वो भी cheap price में तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें। इसमे मैं आपको 5 ऐसी वर्ब्सिट्स के बारे में बताउंगा जो कि चीप होने के साथ ही trusted भी है।

तो, ज्यादा बाटे न करते हुवे सीधा point पर आते है। मैं आपको इन सभी websites के link भी दे दूंगा और चाहे तो इनसे hosting खरीद भी सकते है।

Top 5 Cheap Web Hosting Websites.

यहां पर मैं आपको 5 ऐसे websites के बारे में बताऊंगा जो कि काफी cheap प्राइस आपको बढ़िया hosting देती है। आप इनकी hosting easily afford कर सकते हो।

1) Bluehost

Bluehost Pricing

Bluehost India में काफी समय से बहुत ही पॉपुलर Hosting company है और अपने Cheap & Best Hosting Services की वजह से बहुत ही famous है। शायद आप लोग इस hosting company का नाम पहले भी सुन चुके होंगे।

इसके Shared Hosting plans की starting होती है $2.95/month से यानी कि लगभग ₹214/month और सबसे Highest प्लान है shared hosting का $13.95/month यानी कि ₹1012/month।

ये, आपको 1-click WordPres Install, Money Back Guarantee, आदि features देखने को मिल जाते है। Bluehost को WordPress Experts के द्वारा recommend भी किया जाता है।

2) India Reseller Club

Indian Reseller Club Pricing

ये website पहला ऐसा hosting website मैन अब तक देखा है friends जो कि आप अपने blog का server चाहे उस मे रखे या India में price 1 ही होती है।

और, इनके shared hosting ज्यादा expensive भी होते है और आप आसानी से इनसे होस्टिंग खरीद सकते हो। आप इनको Whatsapp पर भी add करके chat कर सकते हो।

सबसे बढ़िया बात तो ये की ये सारे types के card accept करते हैं। आप RuPay, Visa, Mastercard, etc में से किसी भी कार्ड से payment कर सकते हो।

आज तौर पर कुछ hosting companies RuPay card accept नही करती है। और by default जो आपको card मिलता है वो RuPay card ही होता है।

और, एक बहुत ही बढ़िया बात है जो कि है Server Location। जो भी company से आप hosting खरीदते हो वो आपको Server Location के बारे में option देती है और अगर आपको अपना सर्वर India में रखना हो तो उसका cost तोड़ा बढ़ जाता है।

पर इस hosting service के साथ ऐसा नही है आप अपना Server India में रखे या USA में उससे price पर कोई effect नही होता।

3) Paid Boom

PaidBoom Pricing

ये एक Indian की Company है और आपको ये cheap price में hosting देती है। सबसे बड़ी तो ये है दोस्तो की इसका Support team आपको काफी बढ़िया और  बहुत ही अच्छा सपोर्ट देती है।

इसके Shared Hosting की pricing start होती है ₹50 से और सबसे ज्यादा महँगा वाला plan है ₹300 तक का।

मैन जो नोटिस किया इसमे सबसे अच्छा point की ये आपको बहुत ही cheap price में आपको वो सभी features देना जो कि अगर आप किसी और होस्टिंग providers से लेने जाओगे तो आपको बहुत ही बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी।

जैसे, की Free SSL, Unlimited Bandwidth, Good Support, Unlimited E-Mail, Unlimited SubDomains, आदि।

और, आप इसके reviews को पढ़ने के लिए यहा click करे। इस link पर आपको इसका review  पढ़ सकते हो।

4) Indian Hosting Services

Indian Hosting Services Pricing

ये भी एक Indian Hosting company है और शायद आप लोगो ने इसका नाम सुना ही होगा। और अगर नही सुना तो आज तो सुन ही लिए है।

Akash Gola जो कि है जो  Indian Blogger Youtube Channel के मालिक हैं ये कंपनी उन्होने अपने चैनल के 100k Subscribers complete होने पर launch की थी।

खैर, झा तक बात है इसकी pricing की तो वो start होती है ₹99/month से और इनका Highest Plan की बात करे तो वो है ₹399/month।

मैं आपको इनका Middle Plan recommend करूँगा क्योंकि ये best है आपके new blog के लिए। इस company का customer support बहुत ही बढ़िया है।

5) iPage

ipage Homepage

iPage भी एक बहुत बढ़िया option हो सकता है Hosting के मामले में क्योंकि ये आपको बहुत ही cheap price में।

ये Hosting आपको $1.99 में Hosting देती है। इस प्लान में आपको Free Domain Registration, Free SSL Certificate, 1000s of Free Templates, Free E-mail address, 24×7 Support, Drag and Drop Site Builder, आदि जैसे कई सारे features आपको मिल जाते हैं।

But, ये सिर्फ 1 month का price होता है मतलब जब आप अपनी Hosting को renew करोगे तो आपको  $7.99/month पाय करना होगा।

इसलिए इसे no. 5 पर रखा है पर no doubt Hosting बहुत आचि देती है आपको।

इसमें तोड़ा Load Time का issue हो सकता है। पर ये कभी लभर ही होता है और इसे जल्द से जल्द ठीक भी कर लिया जाता है।

तो, बस यही थे वो 5 Websites जो आपको काम डैम में अच्छा hosting देती है। जिनमे से आप किसी को भी चुन सकते हैं।

Conclusion

मैंने आपको ऐसे 5 Web Hosting Providing websites के बारे में बताया है जो आपको बहुत अच्छा Hosting है और price काम ही होता है।

तो, आप इनमें से कौनसी वेबसाइट को use करोगे Bluehost या PaidBoom, Indian Hosting Services hume Comments में जरूर बताएं।

अगर आपका इस पोस्ट से रेलाते कोई भी सवाल है तो उससे Comment करके जरूर पूछे और अगर आंच लगा तो Post Share करना न भूले।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

I need help with ...