Hostycare – A Best Web Hosting Company for 2024

आपने बहुत सी hosting company के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कुछ होस्टिंग कंपनी ऐसी भी होती है जो सर्विस तो बहुत अच्छी प्रदान करती है, लेकिन अच्छी मार्केटिंग न होने की वजह से उनके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं होता। जैसे Hostycare, जो बहुत अच्छी होस्टिंग सर्विस प्रदान करती है। इसका इस्तेमाल मैंने अपनी वेबसाईट के लिए भी किया है। मुझे इसकी सर्विस बहुत अच्छी लगी, इसीलिए आज मैं आपको इसके बारे मे बता रहा हु। तो आईए जानते है Hostycare क्या है और कौन-कौनसी Hosting Services provide करती है? और आपको इसकी होस्टिंग क्यू इस्तेमाल करनी चाहिए?

Hostycare Review

आपकी वेबसाईट या ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेन्ट होना जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी होता है उस वेबसाईट का एक अच्छी होस्टिंग का होस्ट होना, ताकि वो वेबसाईट इंटरनेट ब्राउजर में फास्ट लोड हो सके और 24/7 online रह सके।

क्यूंकी अगर आपकी साइट कुछ टाइम के लिए भी डाउन रहती है या browser में slow open होती है तो साइट पर quality content होने के बावजूद उसकी search engine rank घट जाएग। यानि आपकी साइट पर quality content होने के बावजूद आपको Google जैसे सर्च इंजन में टॉप रैंक नहीं मिलेगी।

इसीलिए आज मैं आपको Hostycare नामक एक ऐसी web hosting company के बारे में बता रहा हु, जो आपकी साइट के लिए सबसे उपयुक्त होगी। क्यूंकी इससे आपकी साइट fast open होने के साथ 24/7 live भी रहेगी।

तो आईए Hostcare company के बारे में विस्तार से जानते है, जैसे कि Hostycare kya hai, kaun-kaunsi service provide karti hai, इसके prices कितने comfortable है?

Hostycare क्या है? (What Is Hostycare in Hindi)

Hostycare भारत की नंबर 1 होस्टिंग कंपनीयो में से एक है, जो सभी प्रकार के व्यवसायों के लिए बेहतर होस्टिंग सेवाएँ प्रदान करती है। यह होस्टिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती हैं, जैसे :-

  • Shared Hosting
  • VPS Hosting
  • Dedicated Server
  • WordPress Hosting
  • Managed WordPress Hosting
  • WooCommerce Hosting
  • WooCommerce Cloud Hosting
  • Cloud Hosting
  • Reseller Hosting
  • Email Hosting

इस सबके अलावा, ये अपने सभी hosting plans के साथ Free Domain Name भी provide करते है। यानि आप Hostycare company से hosting buy करते वक्त free domain registration भी कर सकते हो?

Hostycare से Web Hosting कैसे खरीदे?

Hostycare से hosting buy करने के लिए सबसे पहले आप इसकी official website hostycare.com पर जाए और Buy Now बटन पर क्लिक करें।

नोट :- अभी Diwali Offer चल रहा है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके 85% discount के साथ होस्टिंग खरीद सकते है।

Step 1:

  1. Buy Now पर Click करें।
Hostycare buy now

Step 2:

अब next जो page open होगा, उसमें आपको 3 options मिलेंगे। पहला Register a new domain, दूसरा Transfer your domain from another registrar और तीसरा use your existing domain वाला। अपने हिसाब से option select करें।

  1. अगर आपके पास पहले से डोमेन है तो आप existing domain वाला ऑप्शन चुनें।
  2. और Next, Choose या Continue button पर क्लिक करें।
Hostycare choose a domain

Step 3:

अब जो पेज ओपन होगा, उसमें आपको hosting plan period select करना होगा। आप जीतने ज्यादा time के लिए plan select करोगे discount offer उतना ही ज्यादा होगा।

  • जैसे अभी annual plan के लिए 61% off और triennial plan के लिए 85% off offer चल रहा है।
  • Plan period select करने के बाद आपको Continue button पे क्लिक करना हैं।
Hostycare buy hosting

Step 4:

अब आपको Domain Configuration करना है, आप free & paid services में से अपनी जरूरत के हिसाब से options select कर सकते हो।

  • जैसे मैंने DNS Management और Email Forwarding के options चुने है।
  • उसके बाद आपको नीचे दिए Continue button पर क्लिक करना है।
Domain Configuration

Step 5:

अब next page में आपको checkout payment का option मिलेगा। जिसमें आपको हमारा promo code apply करना है, ताकि आपको discount मिल सकते है।

  • यहाँ पर हमारा Promo Code Enter करें।
  • Promo code apply करने के बाद Checkout button पर क्लिक करना हैं।
Hostycare buy hosting check out

नोट :- आप निम्न promo code का इस्तेमाल कर सकते है,

  • Starter Plan : OFFER50
  • Bussiness Plan : OFFER85
  • Enterprise Plan : OFFER90

इसके अलावा आप VPS and dedicated hosting plan में निम्न promo code इस्तेमाल कर सकते हो।

  • VPS hosting: OFFERVIP
  • Dedicated hosting: DEDICATED35

Step 7:

अब यहाँ पर आपको hostycare account create करने के लिए कहाँ जाएगा, आप अपनी email id और name details के साथ new account create कर सकते है।

  • आप चाहे तो अपने google account से भी sign up कर सकते है।
  • अन्यथा अपने name and email address के साथ account बनाए।
Hostycare signup

Step 8:

Account बनाने के बाद आपको payment करना है। आप UPI / Debit Card / Credit Card/ Net Banking में से कोई एक method चुन सकते है।

  • अब Complete Order पर क्लिक करके कोई एक method से payment करना है।
Hostycare complete order

Congratulations! अब आपने सफलतापूर्वक hostycare से hosting ले लिया है, और अपना hostycare account भी बना लिया हैं।

अब आपको इस hosting panel पर wordpress install करना है। उसके लिए निम्न step follow करें।

Hostycare Hosting पर WordPress कैसे Install करें?

Hostycare आपको wordpress install करने के लिए cPanel provide करता है, इसके लिए सबसे पहले आपको hostycare.com वेबसाईट पर जा कर login करना है।

Step 1:

  • Account Login करने के बाद आपको home icon दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप cPanel open कर सकते हो।
Hostycare cPanel link

Step 2:

  • अब cPanel ओपन होने के बाद आपको Software section में जाकर Softaculous Apps Installer पर क्लिक करना है।
Hostycare wordpress one click installation

Step 3:

अब आपको different platform install करने के options दिखाई देंगे, इनमें से आपको wordpress वाला option चुनना हैं।

  • WordPress box में Install पर क्लिक करें।
Hostycare wordpress installation

Step 4:

  • अब जो पेज ओपन होगा, उसमें आपको अपनी wordpress site की जरूरी details भर कर Install बटन पर क्लिक करना है।
Hostycare wordpress install settings

Step 5:

अब आपने successfully wordpress कर लिया है तो आपको कुछ मैसेज दिखाई देगा।

Hostycare wordpress install details

Congratulations! आपने सफलतापूर्वक hostycare hosting पर wordpress install कर लिया है, आप अपने ब्लॉग के link example.com/wp-admin पर जा कर dashboard open कर सकते हो।

Hostycare India की No. 1 Hosting Company क्यों है?

Hostycare company best hosting services provide करती है, और किसी भी कंपनी की सर्विसेज़ जितनी बेस्ट होंगी, वो उतना ही बेस्ट होगी। इसकी hosting की निम्न विशेषताए है।

  • Flexible: Easy to Use Control Panel
  • Free SSL Certificate
  • One Click Install WordPress
  • Flexibility over simple deployment
  • Variable traffic with high peaks
  • Auto-scaling Heavy traffic
  • 30-Day Money-Back Guarantee
  • 99.99% Uptime Guarantee
  • 24×7 Dedicated Support

अगर आप WordPress User है तो आपको निम्न सुविधाये भी मिलती हैं :-

  • DAILY BACKUPS: We keep daily backup copies of your WordPress site. website building
  • AUTO UPDATES: We update WordPress core and plugins to keep your site protected. website building
  • 99.99% UPTIME GUARANTEE: Hostycare is proud to guarantee that our uptime will never drop below 99.99%

यह कंपनी SSD (अभी SAS NVMe) Disk Drives प्रदान करती है और अपनी होस्टिंग के साथ DDoS Protection की सुविधा भी देती है, ताकि आपकी वेबसाईट attack से बची रहे।

Hostycare Review – A Best Hosting Company for 2024

जब भी कोई अच्छी company का मुझे पता चलता है तो मैं उसके बारे में अपनी audience को जरूर बताता हु। इसीलिए आज मैं आपके साथ अपना Hostycare के साथ experience शेयर कर रहा हु। यह एक बहुत ही अच्छी hosting company है, जिसके plans value for money है और best service देखने को मिलती है।

आईए थोड़ा इसके price plans पर बात कर लेते है। सबसे पहले हम इसकी wordpress hosting के बारे मे बात करेंगे, क्यूंकी अधिकतर वेबसाईट इसी platform पर बनी होती है।

1. Hostycare WordPress Hosting

Hostycare low price के साथ optimized wordpress hosting provide करती है, जिसमें आपको 1-Click WordPress Installer, Automatic Website Backups, Security & Malware Protection, Themes and plugins installation, Performance and resource monitoring & 99.99% Uptime Guarantee मिलती है।

Buy Wordpres Hosting 85% OFF

यहाँ पर आप इसकी details price list देख सकते हो।

Hostycare wordpress hosting plans

2. Hostycare WordPress Cloud Hosting

Hostycare WordPress Cloud Hosting भी प्रदान करती है, जो normal hosting से 2x performance provide करती है, इसके 3 plan है, WPC Basic, Starter, WPC Business.

Hostycare wordpress cloud hosting

3. Hostycare VPS Plans

ये 4 VPS plans offer करती है, जिसमें VS-4, VS-8, VS-16 और VS-32 शामिल है। Plan name के हिसाब से ही RAM मिलती है, जैसे VS-4 में 4 GB RAM, VS-8 में 8 GB RAM, VS-16 में 16 GB RAM और VS-32 में 32 GB RAM मिलती है, बाकी details आप इस screenshot में देख सकते हो।

Hostycare VPS Plans

4. Hostycare Dedicated Servers

अगर आपकी वेबसाईट पर बहुत ज्यादा traffic है तो आप इसके dedicated plans select कर सकते है, जो आपको powerful, reliable and scalable performance प्रदान करते है।

Hostycare Dedicated Server

इसमें आपको World-Class Tier 3 & Tier 4 Data Center, Easy-to-use control panel, Fast SSD NVMe Storage, RAID Storage, Fast Provisioning और 99.99% Uptime Guarantee मिलती है।

5. Hostycare Reseller Hosting

Hostycare reseller hosting भी provide करता है, इसका मतलब आप चाहे तो इसका reseller plan ले कर अपनी साइट host करने के साथ अपने client, friends इत्यादि की साइट भी होस्ट कर सकते है और अपनी साइट का होस्टिंग चार्ज अर्न कर सकते है।

इसके reseller plans में आपको Basic RH-I, Starter RH-II, Business RH-III, Enterprise RH-IV ये 4 plans मिलते है, इन सभी plans में unlimited websites host कर सकते है और सभी में Unlimited Bandwidth मिलता हैं।

Hostycare reseller hosting plans

6. Hostycare Email Hosting Plan

किसी भी business website के लिए उसका Professional Email पता होना जरूरी होता है, जैसे support[at]example.com इत्यादि। Hostycare आपको इसकी सुविधा भी देता हैं।

इसके web hosting plans में आपको Unlimited Email Accounts मिलते है और आप चाहे तो केवल इसका email hosting plan भी ले सकते है, जिसके price निम्न हैं।

Hostycare email hosting

7. Hostycare Support & Help Center

किसी भी hosting company का चयन करने से पहले ये देखना बहुत जरूरी होता है की उसका support कैसा है, अन्यथा मुसीबत में help न मिलने की वजह से आपका data lost भी हो सकता हैं।

Hostycare इस मामले में बेस्ट है, ये आपको एक नहीं बल्कि की तरीकों से support उपलब्ध करते है। जैसे

  • Chat Support: 24×7
  • Email Support: 24×7
  • Tickets Support: 24×7
  • Dedicated Account Manager: 24×7
  • WhatsApp Support: 24×7

आप अपनी सुविधा अनुसार चाहे जिस method के द्वारा कंपनी टीम से बात कर सकते है और अपनी problem solve करवा सकते हैं।

Hostycare Hosting Server कितना Fast है?

अगर बात करे website speed performance की तो ये आपकी वेबसाईट को speed up करने के लिए विभिन्न तरीके अपनाती है।

1. WordPress Optimization

  • इसमें आपको Latest and Fastest PHP/MySQL version मिलता है।
  • SAS NVMe disk with guaranteed CPU मिलती है।
  • HTTP/2 and free CloudFlare CDN Observer Resource Monitoring भी मिलता है।

2. Extra RocketBooster

  • इसमें आपको Varnish Static and Dynamic caching मिलती है।
  • LiteSpeed LSPHP Technology वाला server मिलता है, जो Apache और Nginx के मुकाबले ज्यादा fast होता है।
  • Opcode Caching और Optimized static content processing सुविधा भी मिलती है।

मतलब आपको वो सब मिलता है जो wordpress site को fast loading बना सके और जिससे आपकी वेबसाईट इनके server पर बाकी hosting provider की तुलना में fast load हो सके।

3. Free SSL & Free CDN

यह कंपनी आपको हर एक प्लान के साथ free ssl certificate और free CDN भी देती है, जिससे आपकी साइट की images, css और jss files worldwide fast load होती है।

4. cPanel for Server Management

अब बात आती है server management की जिस पर से आप अपनी wordpress sites को manage कर सके तो इसके लिए ये कंपनी cPanel provide करती है, जिसमें आप wordpress installation से ले कर Email, Domain, Database, Files, Metrics जैसे बाकी सभी services को आसानी से manage कर सकते हो।

5. Server Responsive Time

किसी भी वेबसाईट की स्पीड उसकी सर्च रैंक पर असर डालती है, फिर चाहे वो कोई भी topic पर हो, Hostycare आपकी साइट को कितना speed up करेगा, वो आप इस speed test से अंदाजा लगा सकते हैं।

Hostycare speed test

Hostycare किन-किन platforms के लिए hosting provide करती है?

Hostycare केवल wordpress hosting तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कंपनी वर्डप्रेस के अलावा और भी बहुत से प्लेटफॉर्म के लिए होस्टिंग प्रदान करती है। जैसे :-

  • Joomla
  • Drupal
  • Magento
  • Opencart
  • PrestaShop
  • Woocommerce इत्यादि

Hostycare Data Center कहाँ-कहाँ है?

वैसे तो इस कंपनी के server worldwide low latency network provide करते है, लेकिन आप चाहे तो अपनी पसंद के हिसाब से server location select कर सकते है। इसमें आपको निम्न locations मिलती है।

  • India
  • Canada
  • United States
  • United Kingdom
  • Ukraine
  • Audtralia
  • Brazil
  • Nigeria
  • China
  • Finland

आपका इसका प्रतितात्मक चित्र भी देख सकते हो।

Hostycare server location

Hostycare Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए?

अगर आप एक ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्राफिक है तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि मैं इस कंपनी का promotion क्यूँ कर रहा हूँ, तो इसके 2 reason है, पहला ये बहुत अच्छी hosting company है।

दूसरा ये affiliate marketing provide करती है, जिससे अगर कोई हमारे referral लिंक से hosting buy करता है तो हमें कुछ commission मिलता है।

अगर बात करे hostycare affiliate program की इसमें आपको per sell rs. 2500 से ले कर 12500 rupee तक मिलते है। ज्यादा commission पाने के लिए आपको हर महीने सेल बढ़नी होगी। जैसे :-

  • 1-10 Sales/mo $30/sale
  • 11-15 Sales/mo $65/sale
  • 16-20 Sales/mo $95/sale
  • 21-30 Sales/mo $125/sale
  • 31+ Sales /mo $150/sale

Minimum आपको $30 per sell और maximum $150 per sell मिलते है, तो आप चाहे तो अभी Hostycare Affiliate Program Join कर सकते हैं।

Hostycare Hosting को ही क्यों चुनें ? (FAQs)

कोई भी hosting company चुनने के पीछे एक वजह होती है, जो मैं आपको ऊपर बता चुका हु, फिर भी एक बार clear करना चाहूँगा कि इसमें आपको निम्न सुविधाये मिलती है।

  • Asia’s Largest Data Center: आप अपनी साइट के पाठकों के हिसाब से server location चुन सकते है।
  • Free Website Builder: आप वेबसाईट बनाने के लिए इनके Website Builder का free of cost इस्तेमाल कर सकते हो।
  • 99.99% SLA Uptime: 99.99% uptime guarantee के साथ आपको virus protection भी मिलता है, जिससे आपकी साइट hackers से बची रहे।
  • Ultra Secure: यह आपको SiteLock’s Daily Malware Scanning identifies vulnerabilities और known malicious code की सुविधा भी देता हैं।
  • Dedicated Support: ये कंपनी आपको24×7 Award Wining Dedicated support उपलब्ध कराती है, जिसमें आप Server experts & Technical experts से help ले सकते हो।

इस सबके अलावा, 25000+ Clients इस कंपनी की hosting का इस्तेमाल करते है, जिसमें Groww, Taluna, ICICIC, Kotak Mahindra Bank शामिल हैं।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में मैंने आपको एक best hosting provider company Hostycare के बारे मे बताया है और उसके plans and features का review किया है। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आप इसका उपयोग करने के बारे में सोचेंगे। अगर अभी भी आपके मन में कोई doubt है तो आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते हो।

Bluehost, Hostgator जैसे famous hosting company के महेंगे plans की जगह पर hostycare hosting try करके देखे, आपको best result मिलेगा।

ये भी पढ़ें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और अन्य ब्लॉगर के साथ जरूर शेयर करे।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 3 )

  1. Super Viral

    Hostycare is setting the standard for web hosting in 2024 – a top choice for reliability and performance!

    Reply
  2. Ria

    Hello Friend, I am Samsun Nahar Ria, I am a professional blogger. I really love reading your blogs. Because your blogs are very useful and informative.

    Reply
  3. massage

    nice artical

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...