Black Friday के दिन लगभग सभी hosting companies 50% to 80% तक का discount offer कर दी हैं। Hostgator भी उन्ही कंपनियों में से एक है जो ब्लैक फ्राईडे सीजन में 61 तक का डिस्काउंट दे रही है। Hostgator Black Friday 2024 – Discount Offer 2024.
अगर आप अपना नया ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है क्योंकि इस समय आपको 50%-80% discount के साथ domain hosting खरीदने का मौका मिल रहा है।
हम Hostgator affiliate partner हैं, अगर आप हमारे referral link के द्वारा hosting buy करते हो तो आपको भी 61% discount मिल जाएगा।
याद रहे, ये limited time offer है जो 28 November to 30 November 2024 तक ही चलेगा. यानि इस offer का फायदा उठाने के लिए आपके पास सिर्फ 3 day का समय है।
इन 3 दिनों के बीच होस्टिंग खरीदने वाले को ही डिस्काउंट मिल सकेगा।
HostGator Black Friday Sales 2024 – Coupon and Offer Details
यह मैं आपको discount offer पाने के लिए coupon code इत्यादि के बारे में details से बता रहा हूं।
Offer Details:
- 60% Discount: All Web Hosting
Time Details:
- Date: 28th to 30th November 2024
Coupon Codes:
- Coupon: HGFRIDAY
Hostgator से discount के साथ hosting buy करने के लिए नीचे दिए link button पर click कर hostgator site पर जाएं और ऊपर दिए coupon code का इस्तेमाल कर hosting buy करें।
Hosting buy करने के बाद आप हमारे निम्न tutorial की मदद से अपना wordpress blog शुरू कर सकते हो,
Hostgator Black Friday Plan Details
Hostgator three web hosting package provide करता है।
- Hatching Plan
- Baby Plan
- Business Plan
यहां मैं आपको तीनों के बारे में थोड़ा explain करके बता देता हूं जिससे आपको plan choose करने में आसानी होगी।
1. Hatching Plan:
अगर आप beginner है और सिर्फ single wordpress site run करना चाहते हैं तो आपके लिए ये plan best है। ये सबसे cheapest plan जिसमें आपको मिलता है,
- Single Domain
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- Shared SSL Certificate
2. Baby Plan:
ये Hostgator का best hosting plan है जो mostly blogger use करते हैं। ये beginner और professional blogger के लिए best है।
- Unlimited Domains
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- Shared SSL Certificate
3. Business Plan:
ये baby plan का upgraded plan है जो आपको free IP address, free tool-free number भी provide करता है। ये plan business owner के लिए है।
- Unlimited Domains
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- Free Private SSL & IP
- Free Toll-free Number
इन सभी plans पर आपको 61% discount मिलेगा, आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं।
HostGator Black Friday Sales FAQs
यहां मैं आपको Hostgator black friday sale से जुड़े कुछ जरूरी सवाल जवाब के बारे में बता रहा हूं ताकि आपकी कोई confusing हो तो वो दूर हो जाए।
#1. HostGator Black Friday Sale क्या है?
Thanksgiving Day (Friday) के बाद का दिन Black Friday के नाम से जाना जाता है। दरअसल, ये season unofficially or officially holiday shopping season की शुरुआत करता है।
हर साल November month में Black Friday week मनाया जाता है। इस सीजन में Hostgator जैसी बड़ी hosting company ज्यादा sales पाने के लिए अपने customers को super cool discount offer करती हैं।
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप ही आर्टिकल पढ़ सकते हैं,
#2. Hostgator Black Friday Deals क्यों उपयोग करें?
Hostgator black friday के time में 61% big discount दे रहा है। जिससे कि आप डिस्काउंट के साथ होस्टिंग खरीद कर अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं।
इसलिए अगर आप अपनी first wordpress site start करने के लिए सही web hosting discount का wait कर रहे हैं तो आप Hostgator black friday में hosting ले सकते हैं।
अन्यथा, इतना ज्यादा डिस्काउंट आपको अगले साल इसी महीने November 2024 के अलावा बाकी कभी नहीं मिलेगा।
#3. Hostgator का कौन सा Hosting Plan लेना चाहिए?
Hostgator Shared, VPS, dedicated 3 type के plan provide करता है, हम ऊपर पहले ही इनके बारे में explain कर चुके हैं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं।
मैं आपको Hostgator baby plan suggest करूंगा जो कि new blogger और professional blogger दोनों के लिए बेस्ट है।
#4. मेरे पास Hosting Buy करने के लिए कितना समय है?
Hostgator Black Friday season का time 28 November to 30 November 2024 तक है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको इन 3 दिनों के भीतर की होस्टिंग खरीदनी होगी, यानी कि आपके पास केवल 3 दिन का समय है।
#5. अगर मैं Hostgator Hosting से Satisfied नहीं हुआ तो क्या होगा?
चिंता करने की जरूरत नहीं है, Hostgator 45 day की money-back guarantee देता है. अगर आप इस बीच उसकी सर्विस से खुश नहीं होते हैं तो अपना refund वापिस ले सकते हैं।
अगर आपके Hostgator hosting को लेकर कोई और सवाल है तो आप Live chat या call के द्वारा Hostgator support team से इस बारे में discuss कर सकते हैं।
इस मौके को जाने ना दें वरना बाद में पछताना पड़ेगा, क्योंकि ऑफर निकलने के बाद आपको केवल अगले साल है नवंबर 2024 में ही ना बड़ा ऑफर मिल सकेगा।
अन्य ब्लैक फ्राईडे डील्स और ऑफर के लिए निम्न आर्टिकल देखें,
अगर आपको अभी भी कोई confusing है तो आप नीचे comment section में अपनी परेशानी बता सकते हैं।
Main Godaddy Ultimate Plan Use kar raha hu, jisme maine 2 Domain Run kar raha To Hostgator par Kon sa plan purchase karu aur Transfer karne kaise karu.
I think aapke liye business plan better hai.
I love this site because:-
1. Awesome site design.
2. I got full knowledge on the topic.
3. Easy to use. ( user friendly)
4. I got All tech knowledge in one site.
5. Love u jummeddin bhaiya.
Bhai Agar real time 500 Se 1000 traffic Aa Rha H To Vps Lena Padega Ya Cloud Hosting Shi h 4 Core CPU 4 GB RAM H Cloud Hosting Me Mere Paas
Itne traffic ke liye VPS ya cloud best hai, baki dedicated le lo to sabse best hai.
nice post thanks for sharing is more usefull for all
Bhai 2000 views/day agar hai blog pr to konsa plan sahi rahega ??
second plan kafi hai.
nice post hai bhai bahut kaam ki hai mere liye to thanks for sharing
sir mera ek blog has or me use WordPress products lana chahta hu.. to konsa plan choose kru? abhi blog pr traffic km h or budget bhi km hae…
baby plan le lo, enough hai.
Bilkul ya bhut shandar offer hai khaskar un blogger ke liye jo apne blog ko WordPress par shift karna chahte hai aur Apne blogging career Ko Bost karna chahta hai
Thanks!!