सोशल मीडिया पर कभी शेयर न करे ये 10 चीजे

हम सोशल मीडिया पर प्रतिदिन ऑनलाइन रहते हैं और जाने-अनजाने में अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा कर देते हैं जो सुरक्षा के लिए ख़तरनाक है। कुछ व्यक्तिगत सूचनाएं ऐसी होती हैं जो आपको सामाजिक मीडिया साइटों पर शेयर नहीं करनी चाहिये। यहा मैं ऐसी ही 10+ तरह की जानकारी के बारे में बता रहा हु।

Social Media Par Kabhi Share Na Kare Ye 10 Tarah Ki Jankari

हम सोशल मीडिया पर इतने खो गए है की अपने ईमेल पता, मोबाइल नंबर, क्रेडिट कार्ड, एटीएम डेबिट कार्ड, नौकरी, घर का पता, जन्मदिन की तारीख आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी हो, इसके बारे में ऑनलाइन मित्रों के साथ साझा करते हैं।

आप अपनी और अपने परिवार की व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करोगे तो आपको बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है। कोई भी हैकर आपकी पर्सनल डाटा के साथ छेड़छाड़ कर आपका नुकसान कर सकता है।

इसलिए आपको पता होना चाहिए कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दुसरो के साथ क्या साझा करना चाहिए और क्या नहीं। इस पोस्ट में हम जानेंगे की सामाजिक साइटों पर हमे क्या क्या शेयर नहीं करन चाहियें।

सोशल मीडिया पर कभी शेयर न करे ये 10 चीजें

अगर आप नहीं जानते की आपकी पोस्ट को सोशल मीडिया पर कौन कौन देख सक्ता है तो बेहतर है आप पोस्ट शेयर ही ना करे। सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए आप को इसकी थोडी बहुत जानकारी होनी जरुरी हैं तभी आप ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हैं।

1. जन्मदिन की सही तारीख

हम सब अपने फेसबुक टाइमलाइन के माध्यम से अपने दोस्तों से जन्मदिन की शुभकामनाएं पाने के लिए अपनी जन्मदिन की सही तारीख सार्वजनिक कर देते हैं। स्कैमर को आपकी पूरी जानकारी एक जगह से नहीं मिलती है वो कई जगहों से आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराता है।

अगर आप सोशल मीडिया पर असली जन्मदिन की तारीख साझा करते हैं तो आप अपने आप को खतरे में डाल रह हैं। इसलिए, कभी भी सामाजिक प्रोफ़ाइल पर अपने जन्मदिन की सही तारीख जोड़ने की कोशिश ना करे।

2. वर्तमान स्थान

बहुत से उपयोगकर्ता ये नहीं जानते कि जब वो सोशल मीडिया पर पोस्ट, स्टेटस अपडेट या ट्वीट करते है तो उनकी लोकेशन भी लोक हो जाती है। अपनी वर्तमान लोकेशन साझा करना खतरनाक है क्यूंकि इससे पता चलता है कि आप कहा है या आप घर पर नहीं है।

आप कब, कहा और क्या करते हैं इसकी जानकारियां किसी को भी नहीं होनी चाहिए ताकि आप और आपकी परिवार सुरक्षित रह सके। इसके लिए बेहतर है कि आप सामाजिक मीडिया के लिए वर्तमान स्थान साझा न करें।

3. होम पता

अगर आप के घर का पता ऑनलाइन साझा नहीं होता है और गोपनीयता की जरूरत है तो आपको सोशल मीडिया प्रोफाइल पर घर का सही पता नहीं जोड़ना चाहिए।

ये उन लोगो के लिए बेहतर है जिन्हें ख़ुद या अपने परिवार को अपराधियों से ख़तरा हो। जैस की पुलिसवाले।

4. सही मोबाइल नंबर

मुझे पता है आप चाहते है की आपके दोस्तों को आपको कांटेक्ट करने में प्रॉब्लम न हो और इसके लिए आप उनके साथ अपना फ़ोन नंबर शेयर कर सकते है पर सोचो क्या होगा जब आपका मोबाइल नंबर किसी गलत आदमी के हाथ लग जायेगा।

इसलिए कभी भी सोशल मीडिया पर अपना सही और पर्सनल फोन नंबर शेयर न करें आप इसके लिए एक अतिरिक्त फोन नंबर का उपयोग कर सकते है।

5. बच्चों के नाम और तस्वीर

ये संवेदनशील विषय है पर हम सभी अपने बच्चों की रक्षा करना चाहते है और उन्हें दुनिया के सामने लाने से हिचकिचाते है। बड़े – बड़े सेलिब्रिटी ऐसा करते है पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने साथ अपन बच्चे की तस्वीरें और नाम भी साझा करते हैं।

मैं आपको बता दू की आपके बच्चों की तस्वीरों को सिर्फ आपके के परिवार के सदस्य नहीं है पूरी दुनिया देख रही है। मुझे पता है आप फोटोज को केवल दोस्तों के साथ साझा कर सकते है पर क्या होगा अगर आपके दोस्त का फोन चोरी हो जाये और उसमे फेसबुक पर लॉगिंग हो।

आप दोस्तों पर विश्वास करके अपने बच्चों का भविष्य खतरे में नहीं डाल सकते। आप गूगल में लड़कियों और लड़कों की फोटोज सर्च करेंगे तो आपको मिलियन तस्वीरें मिल जाएँगी वो सब इसी तरह लीक होती है।

6. निजी संबंध

बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप शेयर करना शान मानते हैं। आप शादी-शुदा है तो चलेगा लेकिन अगर आप प्रेमिका या प्रेमी के साथ व्यक्तिगत रिश्ते-नाते शेयर करोगे तो ये कदम आपको खतरे में डाल सकता है।

क्या क्या कोई गारंटी नहीं है कि आप के परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर ऑनलाइन बीएफ / जीएफ का इस्तेमाल होता है या आप अगर आप का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने दोस्त या आप की समस्या को हल कर सकते हैं।

7. आगामी अवकाश योजनाएं

“मैं 20 जनवरी को छुट्टी पर हू और दिल्ली जा रहा हूं” ऐसी स्थिति और फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर अपनी सुरक्षा ढीली न करें। एक कहावत है “आ बैल मुझे मार” ये बिल्कुल वेसा ही है ये आपके दुश्मनों को आपकी डिटेल्स, स्थान, जगह बताने के लिए काफी है।

अपने अवकाश और योजनाओं की तस्वीर या स्थिति आप वापस घर लौटने पर सोशल मीडिया पर शेयर करें। रेस्तरां, होटल आदि से सेल्फी, छुट्टी डिटेल्स लाइव न करे।

8. बैंक, एटीएम और क्रेडिट कार्ड विवरण

हम सोशल मीडिया में इतना खो गये है कि कई बार सोशल मित्रों के साथ एटीएम कार्ड, बैंक खाता डिटेल्स शेयर करने से भी नहीं डरते है। बैंक खाते का नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, एटीएम पिन आदि सबकुछ ऑनलाइन कर देते हैं।

सोशल मीडिया आपकी पर्सनल डेटा चोरी न होने की कोई गारंटी नहीं देता है यहां आपके साथ कहीं भी कुछ भी हो सकता है। आपने न्यूज़ में सोशल अकाउंट हैक होन के बारे में तो सुना ही होगा।

क्या होगा जब आप और आपके दोस्त का अकाउंट हैक हो जाए, जिसके साथ आपने बैंक की जानकारी शेयर की हैं। कृपया ये सब बंद कर दें और कभी भी बैंक डिटेल्स ऑनलाइन शेयर न करें।

9. गुप्त और महत्त्वपूर्ण जगह के साथ सेल्फी

आज की युवा पीढ़ी को सेल्फी लेने का बहुत ज्यादा शौक है और इससे भी ज्यादा शौक है अजीब – अजीब जगहों पर सेल्फी लेना। बहुत से लोग अपने दोस्तों, परिवार के अलावा कुछ ऐसी जगहों की सेल्फी भी शेयर कर देते है जो की नहीं करनी चाहिए।

आपको अपने गुप्त स्थान और महत्त्वपूर्ण जगह की तस्वीर ऑनलाइन शेयर नहीं करनी चाहिए। उदाहरण के लिए, आप बॉस के कार्यालय में अपनी सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है और आपका बॉस अपनी ऑफिस को शेयर नहीं करना चाहते हो तो क्या होगा।

10. ऑनलाइन अकाउंट पासवर्ड

हम कई बार अपने दोस्त के साथ अन्य ऑनलाइन खाते जैसे गूगल जीमेल के पासवर्ड और यूज़रनाम शेयर कर देते है। अगर आपके दोस्त की आईडी हैक हो जाए या आपके दोस्त की सोच बदल जाए तो आपके साथ बुरा हो सकता है।

कभी भी किसी के भी साथ अपनी व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करे। ज्यादा जरुरी है तो अपना काम खत्म होने पर तुरंत पासवर्ड बदल लें।

11. उजागर और नग्न तस्वीरें

ये बात इस पोस्ट में अतिरिक्त है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है। आज के समय में सबसे कम उम्र के लोग सोशल मीडिया पर इतने खो गए है अपनी नग्न शरीर की तस्वीर भी शेयर करने से नहीं डरते है अधिकतर लड़कियों और महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए।

ऐसी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर ना करे जीससे आपको भविष्य में शर्मिंदा होना पड़े। मुझे पता है कि आपको आपके दोस्तों पर विश्वास है पर सोशल मीडिया पर नहीं।

ये 10 चीज आपको सोशल मीडिया पर कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए। अगर आपको इनके अलावा कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी पता है जो हमें सोशल मीडिया पर शेयर करनी चाहिए तो आप उसके बारे में कमेंट में बता सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...