PM Kisan Registration Process: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में 100% वितरण केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष 6,000 रुपये की नकद सहायता प्रदान की जाती है। हर साल यह राशि तीन समान किश्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार अब तक कुल नौ किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है. अगर आप भी पात्र किसान हैं और आपने अभी तक इस योजना के तहत पंजीकरण नहीं कराया है तो 10वीं किस्त जारी होने से पहले पंजीकरण करा लें। अगर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म मंजूर हो जाता है तो आपको 2,000 रुपये की अगली किस्त मिल जाएगी।

pm kisan registration

अगर आप pm kisan samman nidhi yojana के लिए पात्र है और आपने अभी तक इसके लिए registration नहीं कराया है तो इसमें आपका ही नुकसान हैं, आप जल्द से जल्द pm kisan की official website  pmkisan gov in (pmkisan.gov.in) पर जा कर पंजीकरण करा लेना चाहिए।

पीएम किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है, जो इस प्रकार हैं: -

  • मूल भूमि दस्तावेज
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाणपत्र
  • जमीन की पूरी जानकारी
  • आवास प्रामाण पत्र
  • कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन आदि का मालिक होना अनिवार्य है।

अगर आपको लगता है कि आप इसके योग्य है और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तो बिना समय खराब किये आपको अभी आवेदन फोरम भर कर सबमिट कर देना चाहिए। इसकी स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी निम्न हैं।

PM Kisan Registration: 10वीं किस्त पाने के लिए फटाफट करा लीजिए रजिस्ट्रेशन

इस योजना का पूरा नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है और इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्देश्य सभी किसानों को सहायता प्रदान करना है। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर जमीन है, उन्हें इस योजना के तहत कुल 6000 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना 01 जनवरी 2019 को शुरू की गई थी। इसके तहत अब तक कई किसानों की मदद की जा चुकी है। अब तक 9 किस्त हो चुकी हैं, अब 10वीं किस्त आने वाली है।

आप सीधा pm kisan gov in website पर जा कर register कर सकते हैं। इसकी step by step guide निम्न हैं। आप 2 चरणों में steps complete कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पहला चरण:

  1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें।
  2. अब दायीं तरफ आपको "Farmer Corner" का ऑप्शन मिलेगा।
  3. इस किसान कॉर्नर मेनू में "New Farmer Registration" पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  5. इस पेज पर आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।
  6. इसके बाद ग्रामीण किसान पंजीकरण और शहरी किसान पंजीकरण के बीच सही विकल्प का चयन करें।
  7. अब अपना आधार नंबर डालें, उसके बाद अपना मोबाईल नंबर डालें।
  8. अब ड्रॉप डाउन सूची से राज्य के नाम का चयन करें।
  9. Captcha code conforim करे और 'Send OTP' पर क्लिक करें।
  10. अब आपके मोबाइल नंबर (जो कि आधार से जुड़ा है) पर एक ओटीपी आएगा।
  11. ओटीपी डालने के बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाइए।

दूसरा चरण:

अगर आपके द्वारा डाला गया ओटीपी सही पाया जाता है तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको भाषा चुननी है। उसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करने हैं।

  1. ड्रॉप डाउन सूची से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  2. अब किसान का नाम, लिंग, श्रेणी, किसान का प्रकार, IFSC कोड, बैंक का नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर के साथ पूरा पता, भूमि पंजीकरण संख्या, राशन कार्ड नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
  3. उसके बाद 'Submit for Aadhaar Authentication' पर क्लिक करें।
  4. फिर जमीन का सर्वे नंबर और खाता नंबर डालिए।
  5. भूमि विवरण, आधार कार्ड नंबर और बैंक बुक अपलोड करें।
  6. सेल्फ फिक्स क्लीयरेंस वर्किंग एफिशिएंसी एंड सर्विस कम्फर्ट पर क्लिक करें।

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से pm kisan samman nidhi yojana portal पर registration कर सकते है। अब अगर आपका पंजीकरण सफल हो जाता हैं तो आपको आने वाले समय में pm kisan next installment मिल जाएगी।

अगर आपको नहीं पता है कि pm kisan 10th installment कब मिलेगी तो उसकी जानकारी यहाँ हैं।

बाकी pm kisan samman nidhi yojana के बारें में और जानकारी पाने के लिए हमारी इस वेबसाईट से जुड़े रहे। हम समय-समय पर इससे जुड़ी जानकारी साझा करते रहेंगे।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

1 Comments

Comments ( 1 )

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी काफी अच्छी है। मैंने आपकी वैबसाइट को बूकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी देते रहेंगे।

    Reply

Leave a Comment

Education

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है? Why is Teachers Day celebrated?

Teachers Day Kya Hai Aur Kyu Manate Hai
Teacher's Day: ऐसा दिन जिस दिन स्टूडेंट अपने गुरू यानि शिक्षक (teacher) को तोहफा (gift) देते है, इसे शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे कहते हैं। Dr. Sarvepalli Radhakrishnan के जन्मदिन पर 5 September को टीचर्स डे मनाया जाता है। जानिए, शिक्षक दिवस क्या है और क्यों मनाते हैं? What is Teacher's…
Continue Reading
Education

बैंक कर्मचारी की शिकायत कहां और कैसे करें? How to file Complaint of Any Bank Employee in Hindi?

Complaint-Bank-Employee
कोई बैंक लंच के नाम पर अपने ग्राहकों को इंतजार नहीं करा सकता है और न ही कोई बैंक कर्मचारी (Bank Empolyee) ग्राहकों (यानि आपके) साथ दुर्व्यवहार कर सकता हैं। ऐसा करने पर आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि…
Continue Reading
Education

E-KYC Scam क्या है और इससे कैसे बचें?

e-KYC Scam
भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को ई-केवाईसी धोखाधड़ी (e-KYC Scam) के बारे में सचेत किया है। दूरसंचार ऑपरेटर ने अपने ग्राहकों को साइबर घोटाले/धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के प्रति आगाह किया है। रिलायंस जियो ने उस तरीके और तरीके का…
Continue Reading
t20 win
x