नेटफ्लिक्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे नेटफ्लिक्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में। अगर Netflix movies देखना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं, यहां पर आपको इसकी पूरी नॉलेज मिल जाएगी। तो आइए जानते हैं, Netflix Kya Hai? Iska Istemal Aur Download Kaise Kare in Hindi?

Netflix Kya Hai

ऑनलाइन मूवी देखने का हर कोई दीवाना है और अधिकतर लोग अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फिल्म देखना पसंद करते हैं।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो ना सिर्फ Online streaming की सेवा प्रदान करती हैं बल्कि Movie download करने की सुविधा भी देती हैं।

इससे फायदा यह होता है कि ऑडियंस मूवी डाउनलोड करके उसे बाद में जब समय मिलता है ऑफलाइन देख सकते हैं। Netflix एक ऐसी ही वेबसाइट है।

आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं, जैसे कि Netflix kya hai in Hindi?

Netflix क्या है? हिंदी में

Netflix  एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिस पर आप TV shows और movies देख सकते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी On Demand Video Streaming Service करने वाली कंपनी है।

इसकी शुरुआत 22 साल पहले 1997 में हुई, तब ये केवल एक Subscription base DVD service थी, जो सीधे DVD उपलब्ध करवाते थे। 2007 में Netflix ने इसकी स्ट्रीमिंग सेवा की शुरुआत की थी।

अब ये दुनिया की टॉप मीडिया सविर्स प्रदाता व निर्माता कंपनी बन गयी है। इसका मुख्यालय अमेरिका के लॉस एंजेलिस में है। इसका सब्सक्रिब्शन लेकर इसमें मौजूद मनोरंजन साम्रगी का आनंद उठाया जा सकता है।

कुछ सालों से इसकी सेवाएं भारत में भी उपलब्ध हो चुकी है। इस पर आप अपनी पसंद की फिल्में, टेलीविजन शो और दूसरे वीडियो अपनी सुविधा के अनुसार देख सकते हैं।

TV Shows के अलावा Netflix की अपनी Netflix.com website है जिसका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वीडियो देखने के लिए कर सकते हो।

भारत सहित कई अन्य देशों में Netflix को सभी प्रकार की screens के लिए उपलब्ध कराया गया है। TV, Mobile, Laptop. Computer के अलावा इसका Android app और iOs app भी available है।

जहां वेबसाइट पर आपको इसका subscription plan खरीदना होता है वही इस सर्विस को टेलीविज़न पर चलाने के लिए अलग से एक एक्सबॉक्स 360 की तरह डिवाइस लगाना पड़ता है।

Netflix App Download कैसे करें?

Netflix क्या है? इसका तो आपको पता चल ही गया होगा आइए अब जानते हैं Netflix Download Kaise Kare? Puri Jankari Hindi Me.

अगर आप Netflix का इस्तेमाल करके इस पर Movie या अन्य Videos देखना चाहते हैं तो आपको इसका Hotstar की तरह App Download करना होगा।

Netflix app download करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें,

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store ओपन करें।
  2. उसके बाद "Netflix" type करके सर्च करें।
  3. अब Install बटन पर क्लिक करें।

Download Netflix app - netflix kya hai

अब कुछ ही समय में Netflix app आपके Smartphone Download & Install हो जाएगा। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Netflix का इस्तेमाल कैसे करें?

How to use Netflix in Hindi: Netflix का उपयोग करने के लिए आपको इस पर Sign up कर Account बनाना होगा। उसके के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां पर मैं आपको नेटफ्लिक्स पर registration करने के बारे में step by step with screenshot बता रहा हूं। Netflix use करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1) Visit on Netflix Website

  1. सबसे पहले आपको इसकी Netflix.com website पर जाना होगा।
  2. उसके बाद TRY IT NOW बटन पर क्लिक करें।

Try Netflix - netflix kya hai

Step 2) Choose your Plan

  1. See the Plans बटन पर क्लिक करें।

Choose netflix plan

Step 3) Choose the plan that's right for you

  1. अपने हिसाब से Mobile, Basic, Standard और Premium से कोई एक Plan चुनें।
  2. उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें।

Choose the plan thats right for you

यहां मैं Netflix plans के बारे में थोड़ा explain करके बता देता हूं ताकि आपको प्लान चुनने में आसानी हो।

  • Mobile: इसमें आपको Unlimited movies and TV Shows देखने को मिलेंगे,जिन्हें आप केवल mobile phone और tablet में भी देख सकते हो।
  • Basic: इसमें आपको Mobile plan के अलावा Laptop and TV पर watch करने की extra service मिलेगी।
  • Standard: इसमें HD available सेवा दी गई है और आप एक साथ 2 screen में देखने की सुविधा दी गई है, बाकी सब Basic plan जैसा है।
  • Premium: इसमें Standard plan कि सभी सुविधाओं के अलावा Ultra hd available और 4 screen में एक साथ video देखने की service प्रदान की गई है।

इन सबके अलावा सभी प्लान में Cancel anytime सेवा भी शामिल है, यानी कि आप जब चाहो अपना plan cancel कर सकते हो।

आपको अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुनना है। साथ ही आपको अपने Budget का ख्याल भी रखना है। केवल अपनी जरूरत का ही plan चुने ताकि extra money waste न हो।

Step 4) Create your Account

आपके plan सुनने के बाद अगला स्टेप create your account का आएगा। यानी कि अब आपको अपना Netflix account बनाना है।

  1. Account बनाना है तो Continue बटन पर क्लिक करें।

Create your account on Netflix

Step 5) Sign up to start your membership

  1. अपना Email address और Password enter करें।
  2. उसके बाद Continue button पर क्लिक करें।

Sign up to start your membership

Step 6) Setup your credit or debit card

अभी यहां पर आपको अपना Full Name और Credit या Debit Card की details fill करनी होगी। उसके बाद ही आप Netflix membership शुरू कर सकते हैं।

  1. First Name: अपना First Name डालें।
  2. Last Name: अपना Last Name डालें।
  3. Card Number: इसमें अपना कार्ड नंबरडालें।
  4. Expiry Date: आपके कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें।
  5. Security Code: इसमें अपने कार्ड का CVV Code Enter करे।

Start membership on netflix - netflix kya hai

सभी जानकारी सही से भरने के बाद I agree पर टिक करके Start Membership बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपसे निम्न 2 सवाल पूछे जाएंगे।

  • Will You Watch On Any Other Devices: आप किस डिवाइस में Netflix video देखना चाहते है।
  • Who Will Be Watching Netflix: यहाँ कौन-कौन देखेगा इसकी Detail देनी है।

पहले वाले में Device Select करना है और दूसरे वाले में अपना नाम डालना है, उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप Netflix पर अकाउंट बना सकते हैं। अब आपने Netflix पर Account तो सीख लिया है अब केवल आपको इसका इस्तेमाल करना है।

Netflix का इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाएं और अपनी email ID के साथ में login करें, और अगर आप mobile user है तो अपने फोन में इसका ऐप open करके Login करें।

उसके बाद आप आसानी से Netflix TV Shows, Movies देखना शुरू कर सकते हैं।

Netflix Free Plan or Free Trial

Netflix अपने ऑडियंस के लिए one month free plan का ऑफर देता है लेकिन India में अभी ये offer available नहीं है। आप इसके About page में इसके बारे में अधिक जान सकते हैं।

Netflix free trial

Netflix free trial भारत में available नहीं है लेकिन Netflix दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस और भारत में लाखों लोग इसका उपयोग करते हैं।

Netflix, netflix movies, netflix stock, best movies on netflix, bird box netflix, netflix sign in, best shows on netflix, netflix india जैसी queries पर लाखो सर्च है।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने Netflix क्या है वॉइस का कैसे इस्तेमाल करें? के बारे में जाना। उम्मीद है इसे पढ़ने के बाद आपको नेटफ्लिक्स के बारे में सब कुछ मालूम हो गया होगा।

साथियों को Netflix kaise chalaye, netflix kaise use kare की भी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका इसके बारे में कोई और सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

2 Comments

Comments ( 2 )

  1. रोहित

    nice article मैंने भी नया blog बनाया है आपसे प्रेरित होकर

    Reply
  2. Yadav Pravin Kumar

    अच्छी जानकारी दी है आपने Netflix के बारे मे ... premium plan हम सभी प्रकार की Movies देख सकते है

    Reply

Leave a Comment

Internet

English Sikhne Aur Apni Speaking Sudharne Ke 7 Android Apps

Learn English
Aaj ke time me padhai-likhayi (Literacy education) se le kar employment and business ke area me english language bahut important ho gayi hai. Public school or convent school me to angeji bhasha ko khas ahmiyat de kar padhaya jata hai but kuch student jo dusre schoolo me padhe hai ya…
Continue Reading
Internet

Online Shopping Ki Site Real Hai Ya Fake Kaise Pata Kare

Online Shopping Real and Fake Site
Aaj ke time me har insan apni life me itna busy ho gaya hai ki uske pas shopping karne ka bhi waqt nahi hai. Iski wajah se Online Shopping logo ki pasand banti ja rahi hai. Pahle isme bahut kam log interested the but ab sabhi people online shopping karna jyada pasand karne…
Continue Reading
Internet

Google Datally App Kya Hai or Ye Kaam Kaise Karta Hai

Datally
Google Datally App Kya Hai or Iska Istemal Kaise Kare? Duniya ki sabse badi technology company google ne mobile data control karne or bachane wala Datally app launch kiya hai. Ye app android user ke liye hai or iski jankari mujhe google official blog se mili. Is app se aap smartphone…
Continue Reading
x