USB चार्जिंग पोर्ट से हैकिंग कैसे होती है और इससे कैसे बचें?

USB Charging Port से हैकिंग होती है, यह सुनकर आपको अजीब लग सकता है लेकिन यह बिल्कुल सच है। आपके स्मार्ट फोन को चार्ज में लगाने पर उसे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट द्वारा हैक किया जा सकता है और आपकी निजी जानकारियां चुराई जा सकती हैं। यहां पर हम यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से हैकिंग कैसे होती है और इससे कैसे बचें? के बारे में विस्तार से जानेंगे।

USB Charging Port Hacking

आपको शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल होने वाले डाटा केबल (Data cable) यानी कि USB चार्जिंग केबल के माध्यम से आपके Mobile को Hack किया जा सकता है।

आपका मोबाइल हैक करके Hackers आपके Personal Data को चुरा सकते हैं, यहां तक कि आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) भी खाली हो सकता है।

इसीलिए हाल ही में देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाने से पहले सावधान हो जाइए।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने Tweet करके अपने Customers को इस खतरनाक Cyber Crime के बारे बताया।

उन्होंने बताया कि कैसे USB charging cable के माध्यम से हैकर आपके Smartphone को Control और Access कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है? तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

USB Charging Port से Hacking कैसे होती है?

आप सभी ने रेलवे स्टेशन, मेट्रो ट्रेन के डिब्बों, कार और अन्य कई पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग पोर्ट लगे हुए देखे होंगे और शायद उन पर अपना फोन भी चार्ज किया होगा।

साइबर क्राइम करने वाले हैकर्स इन्हीं चार्जिंग स्टेशंस पर उपलब्ध चार्जिंग पोर्ट (USB Socket) इत्यादि पर ऑटो डाटा ट्रांसफर डिवाइस फिट कर देते हैं।

इन Auto Data Transfer Device के जरिए आपके मोबाइल का डाटा ऑटोमेटेकली हैकर्स द्वारा लोकेट किए गए सर्वर पर स्टोर हो जाता है।

अब आपकी निजी जानकारियों में आपकी Photos, Videos, Documents के अलावा Bank Account Details, Credit या Debit Card, Password इत्यादि सब शामिल होता है।

Hackers आपके मोबाइल को control & access भी कर सकते हैं, ऐसे में अगर आपने अपने मोबाइल में Banking app पर लॉगिन किया हुआ है तो समझो आपका पूरा Bank Balance साफ हो गया।

सिर्फ इतना ही नहीं आपकी निजी जानकारियों की मदद से वह आपके मोबाइल में लगे सिम कार्ड को भी क्लोन कर सकते हैं और SIM Swap को अंजाम देते हुए आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं।

ये वाकई में बहुत बड़ी समस्या है, यह बात आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि इस समस्या से कैसे बचा जाए?

आइए हम आपको इसके बारे में भी बताने जा रहे हैं,

USB Charging Hacking से कैसे बचें? जरूरी उपाय

अगर आप इस प्रकार की Hacking या ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) से बचना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप फॉलो करें।

  • किसी भी Public Place या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में USB Port के माध्यम से अपने फोन को चार्ज करने से बचें।
  • सफर में मोबाइल के साथ चार्जर या पावर बैंक लेकर चलें ताकि आपको पब्लिक प्लेस चार्जिंग की जरूरत ना पड़े।
  • अगर आप किसी पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज करना चाहते हैं तो आप केवल अपने फोन के चार्जर के जरिए ही चार्ज करें।
  • Public Place पर लगे USB केबल के माध्यम से कभी भी अपना फोन चार्ज न करें।
  • किसी अनजान शख्स के लैपटॉप या PC की मदद से भी अपने फोन को चार्ज नहीं करना चाहिए।
  • किसी अनजान व्यक्ति के कार से अगर आप सफर कर रहे हैं तो फोन को कार में चार्ज करने से भी बचें।
  • अगर आपको कहीं पर शक हो तो अपने बैंक को आगाह करें।
  • अपने बैंक अकाउंट के पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।
  • सबसे जरूरी बात है मोबाइल में हमेशा लॉग इन रहने से बचें, काम होने के बाद हमेशा लॉग आउट करने की आदत डालें।
  • अपने मोबाइल फोन में केवल जरूरी चीजें ही रखें, जिन डाक्यूमेंट्स की जरूरत ना हो उन्हें मोबाइल में रखकर रिस्क ना ले।

केवल यही तरीके हैं जो आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट हैकिंग से बचा सकते हैं। अगर आप Public या Unknown USB के द्वारा अपना मोबाइल चार्ज करते हुए इससे बचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको USB Charging चेक करना होगा।

और शायद किसी भी पब्लिक प्लेस पर यह संभव नहीं है, क्योंकि आप Public USB Socket से छेड़छाड़ नहीं कर सकते। इसलिए बेहतर है कि आप ऊपर बताए तरीके ही अपनाएं।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने जाना कि USB Charging Cable के द्वारा Hacking कैसे की जाती है और इससे कैसे बचा जाए? उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

हम आपको यही सलाह देंगे कि यात्रा पर जाने के दौरान जिस तरह से अपना मोबाइल फोन साथ लेना नहीं भूलते हैं, वैसे ही मोबाइल का चार्जर साथ लेने की आदत डालें।

अगर आप सफर में मोबाइल चार्जर साथ लेकर चलोगे तो आपको कभी भी पब्लिक प्लेस पर मौजूद चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही आप इस प्रकार की ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होंगे।

इन्हें भी पढ़ें,

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

1 Comments

Comments ( 1 )

  1. margdarsan

    Ati sunder post sir,

    USB charging cable bhi safe nahi hai,

    Mahtwapur jaankari ki liye dhanyabad.

    Reply

Leave a Comment

Internet

Airtel Sim Me Free Internet Kaise Chalaye 3G 4G Speed Se

Airtel 3G 4G free internet
Hello friends, airtel, idea, vodafone or BSNL ye company sabse jyada popular hai or shayad aapke pas bhi airtel ki sim hogi. Today mai pahli bar kisi sim service ki free trick ke bare me article likh raha hu jisme aapko milega free high speed internet amazing 3G internet airtel…
Continue Reading
Internet

YouTube Channel Art Par Social Links Kaise Add Kare

YouTube Channel Art Par Social Links Add Karne Ka Tarika
YouTube सबसे बड़ी video website है जिसकी पहुँच और ताकत बहुत सी मशहूर हस्तियों, कई कलाकारों और हास्य अभिनेताओं से पता चलती है जिन्होंने YouTube videos से अपना जीवन सवारा है जैसे popular सिंगर जस्टिन बिबर और अभिनेत्री कटे उपटन, जिन्हें ignore नहीं किया जा सकता। इस post में मैं…
Continue Reading
Internet

आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं, कैसे पता करे?

search by details voter list
Lok Sabha Elecion 2023: वोट डालना हम सब का फर्ज है। अगर आप पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की जरूरत है। अगर आपने पहले से ही आइडेंटी कार्ड बनवा लिया है तो अब…
Continue Reading
x