एनसीसी (NCC) क्या है? What is NCC full Information in Hindi

क्या आपने भी अपने आस-पड़ोस या स्कूल-कॉलेज में दोस्तों को NCC के बारे में बात करते या NCC करते देखा है? और क्या आप भी अपने दोस्तों की तरह ही एनसीसी करना चाहते हैं? तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी helpful साबित होगा। क्योंकि हमारे देश में बहुत से नौजवान ऐसे हैं जो NCC करना चाहते हैं लेकिन कई बार पूरी जानकारी नहीं होने के कारण अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स के लिए एनसीसी के के बारे में सही और डिटेल में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

NCC kya hai

एनसीसी दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन में से एक है। इसकी शुरूआत 1948 में की गई थी। यह एक ऐसा संगठन है जहाँ आपको अनुशासन और नेतृत्व के आधार पर traind किया जाता है।

आज हम आपके साथ जो जानकारी साझा करने जा रहे हैं उसमें आप जान पाएंगे कि NCC क्या है? NCC की Full Form क्या है, एनसीसी कैसे ज्वाइन करें? और एनसीसी को ज्वाइन करने के क्या-क्या फायदे हैं? एनसीसी का क्या इतिहास है? ये सारी जानकारी आपके लिए बेहद खास होगी।

What is NCC Full information in Hindi, Full form of NCC, NCC kya hai hindi me puri jankari, How to join NCC, NCC kaise join kare.

NCC की Full Form क्या है?

इससे पहले की आप एन.सी.सी के बारे में जाने आपको एनसीसी की Full Form जरूर पता होनी चाहिए।

NCC Full Form – National Cadet Corps
एनसीसी का पूरा नाम – राष्ट्रीय कैडेट कोर

एनसीसी क्या है? (What is NCC in Hindi)

NCC भारत के युवा सैन्य संगठन में से एक है। जो स्कूल-कॉलेज के छात्र और छात्राओं को basic military training provides करवाता है। NCC को सशस्त्र बलों (Armed Forces) का यूथ विंग भी कहा जाता है। जो दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठनों में से एक है। एनसीसी आपको अनुशास और नेतृत्व के आधार पर trained किया जाता है। एनसीसी एक त्रि-सेवा संगठन है जिसमें सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायु सेना (Air Force) शामिल हैं।

NCC में शामिल सभी युवा लड़के और लड़कियों को कड़ी training दी जाती है ताकि आने वाले future में ये सभी युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकें। एनसीसी लगभग सभी स्कूल और कॉलेजों में मौजूद हैं। एनसीसी का मुख्य उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों को जागृत कर उनमें जोश लाने के लिए motivate करता है। इसके अलावा Cadets को छोटे हथियारों और परेडों में कुछ basic military training दी जाती है।

एन.सी.सी का उद्देश्य क्या है?

NCC का उद्देश्य ‘एकता और अनुशासन’, Unity and discipline है। एनसीसी का Motto (आदर्श वाक्य, एकता और अनुशासन) को 12 अक्टूबर 1980 को अपनाया गया था। Present की बात करें तो अभी लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा इस संगठन के जरिए राष्ट्र की सेवा से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा एनसीसी के मुख्य उद्देश्य हैं-

  • देश के युवाओं में चरित्र सहचर्य, नेतृत्व, अनुशासन, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच और निस्वार्थ सेवा भाव का संचार करना है।
  • संघटित प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक मानव संसाधन तैयार करना जो जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करें और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे।
  • सशस्त्र सेना में करियर बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना और उचित वातावरण देना।

एनसीसी गीत के बोल क्या है? (NCC Song Lyrics)

NCC गीत ‘हम सब भारतीय है’ सभी सैनिक छात्रों को याद रहता है क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को ये गान भी कराया जाता है। जिसका उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स के मन से भेदभाव की भावना दूर करके सभी को एकता का रास्ता दिखाना है।

NCC गान के लेखक सुदर्शन फाकिर हैं जिन्हें इस गाने के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड भी मिला था। एनसीसी गीत ‘हम सब भारतीय है’ के लिरिक्स कुछ ऐसे हैः-

NCC Song Lyrics in Hindi font

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं,
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय हैं।
कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है,
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे।
बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय है।
मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां,
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं।
रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं।

एनसीसी ध्वज  NCC Flag

NCC का Flag 3 रंगों की पट्टी से बना हुआ है। Flag की पहली पट्टी लाल रंग की है, Flag की बीच वाली पट्टी नीले रंग की और तीसरी पट्टी आसमानी रंग की है। जो थल सेना, वायु सेना, नौसेना को दर्शाता है। इसके अलावा Flag के बीचों बीच दो गेहूं की बालियां बनीं हुई है और बीच में Golden color से एनसीसी का मोटो ‘एकता और अनुशाशन’ लिखा होता है।

NCC का इतिहास

NCC को भारत की आज़ादी के 1 साल बाद 16 अप्रैल को Build किया गया था। एनसीसी को भारतीय रक्षण एक्ट 1917 के अंतगर्त किया गया था। NCC के गठन के पीछ का एक कारण ये भी है कि आजादी के बाद सेना में सैनिकों की भारी कमी के चलते किया गया था। जब 1920 में भारतीय सीमा एक्ट पास हुआ था तब भारत में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का ध्यान सेना की ओर बढ़ाने के लिए मुहिम चलाई गई जिसके लिए यूनिवर्सिटी कोप्स बना गए।

इसके अलावा इन कोप्स को सेना की तरफ आकर्षित करने के लिए यूटिसी यानी यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोप्स को बनाया गया जिसमें कैडेड्स आम सैनिकों की तरह ही ड्रेस पहनकर परेड करते थे।

NCC कैसे ज्वाइन करें?

NCC में शामिल होना किसी भी युवा छात्र की अपनी इच्छा होती है। इसमें कोई भी स्टूडेंट अपने मन से शामिल हो सकता है। एनसीसी में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की उम्र 13 साल से लेकर 18 साल तक के बीच में होनी चाहिए। एनसीसी की ट्रेनिंग 2 साल की होती है। स्कूलों में दी जाने वाली NCC की ट्रेनिंग को जूनियर डिवीज़न कहते हैं। जिसके बाद दूसरे साल में जब आप कॉलेज में जाएंगे तो उसे सीनियर डिवीज़न कहते हैं।

ऐसे में अगर आप NCC करना चाहते हैं तो आप जब भी 11वीं क्लास के लिए एडमिशन लेने जाएं तो सबसे पहले ये जरूर पता कर लें कि जिस स्कूल में आप जा रहे हैं वहां एन.सी.सी है या नहीं। अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं तो एनसीसी किसी भी डिग्री कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। जहां आपको NCC की ट्रेनिंग मिल जाएगी। इस दौरान आप 3 साल तक की ट्रेनिंग कर सकते हैं।

एन.सी.सी में कैसी ट्रेनिंग होती है?

NCC अपने कैडेटों को अलग अलग एक्टीविटिस में हिस्सा लेने के लिए बहुत सारे मौके देता है। जिसमें आप कई चुनौतियों से निपटना सिख जाते हैं। NCC में कैडेट्स को भारत की तीनों सशस्त्र बलों Army, Navy और Air Force से जोड़ा जाता है। अगर आप Army का कैडेट बनने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको Army से जुड़ी सभी ट्रेनिंग दी जाएंगी। अगर आप Navy या Air Force के लिए कैडेट बनना चाहेंगे तो आपको इन शाखाओं के हिसाब से ट्रेनिंग मिलेगी।

NCC ने activities को कई हिस्सों में बांट रखा है। जिनकी ट्रेनिंग आपको 2 या 3 साल के दौरान दी जाती है।

  • कैंप ट्रेनिंग – Camp Training)
  • संस्थागत ट्रेनिंग – Institutional Training
  • अनुलग्नक ट्रेनिंग- Attachment Training
  • एयर विंग ट्रेनिंग- Air Wing Training
  • नौसेना विंग ट्रेनिंग- Naval Wing Training
  • सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधियां
  • यूथ एक्सचेंज प्रोगाम
  • पारा जंपिंग कैंप- Para Jumping camp
  • कैरियर काउंसलिंग और व्यक्तिगत विकास
  • रिप्बलिक डे कैंप- Republic Day Camp
  • ANO के लिए OTA कैम्पटी
  • रिमाउंट एंड वेटरनरी यूनिट Training
  • फायरिंग और तीरंदाजी
  • प्रमाणपत्र एग्जाम का संचालन
  • साहसिक गतिविधियां- Tracking, rock climbing

NCC के फायदे

अगर आप Army, Navy और Air Force इन तीनों सेनाओं में से किसी में भी अफसर या सिपाही बनना चाहते हैं तो एनसीसी का सर्टिफिकेट आपके पास होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास NCC certificate है तो आप Entrance exam जो एक कैंडिडेट के लिए बहुत मुश्किल समय होता है, बिना दिए भारतीय सेनाओं में शामिल हो सकते हैं।

NCC कैडेड के लिए armed forces में अलग सीट रखी होती है जो आपको डायरेक्ट मिल जाती है। इसके लिए आपको बस इंटरव्यू और मेडिकल क्लियर करना पड़ता है।

  • आपको अपने आगे की पढाई के लिए scholarship भी मिल जाती है।
  • कई कॉलेजों में एडमिशन के टाइम NCC Certified candidate को preference और छूट भी मिलती है।
  • राज्यों में पुलिस की नौकरी में NCC Certified candidate को बहुत मदद मिलती है।

एनसीसी के ट्रेनिंग कैंप का समापन

NCC में कई तरह की कैंप लगाए जाते हैं जिसमें अलग-अलग कैडेट्स को कई ट्रेनिंग दी जाती हैं। कैडेट को उसकी बटालियन से लेकर जाने से लेकर कैंप के शुरू होने के तक 10 दिनों के ट्रेनिंग के बाद बटालियन को वापिस छोड़ने की पूरी जिम्मेदारी एन सी सी की होती है।

Conclusion

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको NCC से जुड़ी सारी जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल पढ़कर आपके एनसीसी से जुड़े सभी कंफ्यूजन दूर हो चुके होंगे। जैसे, एन.सी.सी क्या है, full form, history, NCC song, flag, एनसीसी ज्वाइन कैसे करे, इसका उद्देश्य क्या है, फायदे क्या है आदि।

इसके अलावा, अगर अभी भी आपको NCC के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Pawan Kumar Gautam

    Very nice post sir ji ..

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...