NSG Commando यानी (National Security Guard) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड भारतीय गृह मंत्रालय के अधीन एक आतंकवाद-रोधी इकाई है। देश में आतंकवाद के सभी पहलुओं से निपटने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की स्थापना 1984 में एक Federal Contingency Deployment Force (संघीय आकस्मिक तैनाती बल) के रूप में की गई थी। राष्ट्रिय सुरक्षा गार्ड (NSG) home Ministry के तहत भारतीय विशेष बलों की एक विशेष इकाई है। इसका मकसद देश की रक्षा के लिए आतंवादी गतिविधियों का मुकाबला करना है।
एनएसजी कमांडो भारत के सबसे सर्वेश्रेठ कमांडो हैं और यह दुनिया की टॉप 5 special forces में से एक है। एनएसजी कमांडो काले रंग की यूनिफॉर्म पहने हुए होते हैं और इनकी ड्रेस पर काली बिल्ली का प्रतिक चिन्न भी होता है। इसलिए NSG commando को ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है। एनएसजी कमांडो देश की सुरक्षा में बहुत अहम भूमिका निभाता है।
भारत में जितने भी महत्वपूर्ण व्यक्ति और vip लोग या सेलेब्रिटी हैं उनकी सिक्यूरिटी के लिए जो बॉडीगार्ड होते हैं, दरअसल, वे NSG commando ही होते हैं। खासकर, यह कमांडो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैनात रहते हैं। एक एनएसजी कमांडो वही बन सकते है जो देश की सेवा में अपनी जान तक हाजिर कर सकते हैं। अगर आप भी एनएसजी कमांडो बनना चाहते हैं या सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि, NSG Commando क्या होता है? कैसे बने, इसके लिए योग्यता, सैलरी आदि।
आईये जानते हैं, NSG (National Security Guard) क्या है, NSG Commando कैसे बने, एनएसजी कमांडो बनने के लिए योग्यता आदि। NSG Commando, Black cat commando kaise bane, How to be a NSG commando in hindi.
Table of Contents
- एनएसजी कमांडो क्या है? (What is NSG Commando in Hindi)
- एनएसजी कमांडो कैसे बने? (How to be a NSG Commando in Hindi)
- एनएसजी कमांडो के लिए योग्यता (Qualification for NSG Commando)
- एनएसजी कमांडो के लिए ट्रेनिंग (NSG Commando Training)
- कहां से आते हैं एनएसजी कमांडो
- एनएसजी कमांडो की सैलरी (NSG Commando Salary)
- Conclusion,
एनएसजी कमांडो क्या है? (What is NSG Commando in Hindi)
NSG commando को black cat कमांडो के नाम से भी जाना जाता है। एनएसजी कमांडो वह होते हैं जो हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर अन्य VIP person की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। इतना ही नहीं, चाहे किसी सेलेब्रिटी की सिक्यूरिटी की बात हो या फिर देश की, NSG Commando हर Situation से निपटने के लिए तैयार रहते हैं। देश की आतंकवाद से सुरक्षा की जिम्मेदारी, आतंकवादी हमलों से बचाने की जिम्मेदारी भी एक एनएसजी कमांडो की होती है। यह कमांडो अपने देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं।
एक एनएसजी कमांडो को कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें आतंकवादी हमले की स्थिति में आतंकवादियों पर काबू पाना, आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए लोगों को मुक्त कराना, साथ ही, बम को खोजकर उसे inactive करना आदि की Training शामिल होती हैं। एनएसजी कमांडो को आतंकवादियों और बंधक जैसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। आपको बता दे, एक खास बात और, एनएसजी कमांडो बनने के लिए डायरेक्ट भर्ती नहीं निकाली जाती है, बल्कि एनएसजी कमांडो के उम्मीदवार की सबसे पहले, ट्रेनिंग ली जाती है। मतलब, प्रशिक्षण के आधार पर एक एनएसजी कमांडो का चयन किया जाता है।
एनएसजी का फुल फॉर्म (NSG full form)
- राष्ट्रिय सुरक्षा गार्ड
- National Security Guard
एनएसजी कमांडो कैसे बने? (How to be a NSG Commando in Hindi)
एनएसजी कमांडो बनने के लिए आपको सबसे पहले, NSG Commando training पास करनी होगी। अगर आप ट्रेंनिंग पूरी कर लेते हैं तो ही आपको एनएसजी कमांडो बनने का मौका मिलता है। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो बनने के लिए कोई भी सीधे एंट्री नहीं होती है। अगर आप एनएसजी कमांडो बनने की चाहत रखते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले, Defense join करनी होगी। डिफेंस ज्वाइन करने के बाद आपके पास NSG commando बनने का ऑप्शन होता है।
आपको बता दे, एनएसजी में 2 विभाग एसएजी और एसआरजी (Special action Group और Special Ranger Group) होते हैं। यह ग्रुप भारतीय सेना की इकाई होती हैं। यदि आप एएसजी विभाग में शामिल होना चाहते हैं तो आपका इंडियन आर्मी में होना अनिवार्य है। अगर आप एसआरजी ग्रुप में एंट्री करना चाहते हैं तो आपका पैरामिलिट्री फोर्स में होना Compulsory हैं।
एनएसजी कमांडो के लिए योग्यता (Qualification for NSG Commando)
कमांडो बनने के लिए सबसे पहले आपको आर्मी में सोल्जर या ऑफिसर बनना होगा। इसके लिए आपको 10वीं क्लास पास करनी होगी या Equivalent exam क्लियर करना होगा। यह भी जान लें कि, यह योग्यता सभी जाति/श्रेणी के उम्मीदवारों के पास होनी चाहिए। क्योंकि कमांडो बनने के लिए किसी भी जाति के कैंडिडेट के लिए कोई छुट नहीं है। साथ ही, सोल्जर बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए, जिसकी न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। एनएसजी यानी National security guard के रूप में उन्हीं सैनिकों को चुना जाता है जो शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है। एनएसजी कमांडो बनने के उम्मीदवार सैनिक की ट्रेंनिंग को कई भागों में divided किया जाता है जो इन ट्रेंनिंग में पास हो जाता है उसे NSG commando के रूप में सेलेक्ट कर लिया जाता है।
एनएसजी कमांडो के लिए ट्रेनिंग (NSG Commando Training)
एक एनएसजी कमांडो बनने के लिए कई भागों की ट्रेंनिंग प्रक्रिया को पास करना होगा। पहली ट्रेंनिंग में जवानों को 26 तरह की मुश्किलों को पार करना होता है, उसके बाद उन्हें 3 महीने की ट्रेंनिंग में शामिल किया जाता है। इस 3 महीने की ट्रेंनिंग के दौरान 50 हजार जिंदा कारतूसों को अपनी फायर प्रेक्टिस में इस्तेमाल करना होता है। समय के आनुसार जवानों को अलग-अलग target को complete करने की ट्रेंनिंग दी जाती है। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो की मानसिक ट्रेंनिंग भी ली जाती है जो बेहद कठिन होती है, इस ट्रेंनिंग में जवानों को देश के प्रति सबकुछ समर्पित करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
ट्रेंनिंग के बाद जवानों का test लिया जाता है जो सफल हो जाते हैं उन्हें चयन की मुहर दी जाती है। साथ ही, ट्रेंनिंग के दौरान कमांडो को आग के गोले, गोलियों की बौछार ट्रेंनिंग प्रदान कराई जाती है, इसमें कमांडो को आग के गोले और गोलियों से बचना होता है। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो को without हथियार और हथियार के साथ लड़ने की ट्रेंनिंग भी दी जाती है। आपको बता दे, शादीशुदा जवानों और महिलाओं को ट्रेंनिंग नहीं दी जाती है, और ऐसे जवान एनएसजी कमांडो के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
कहां से आते हैं एनएसजी कमांडो
एनएसजी कमांडो का गठन भारत की विभिन्न फोर्सेज से Specific जवानों को छांट कर किया जाता है। एनएसजी में 53% कमांडो सेना से आते हैं जबकि 47% कमांडो पैरामिलिट्री फोर्स जैसे सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आरएएफ और बीएसएफ आदि से आते हैं। इन कमांडो की काम की सेवा 5 वर्षों की मानी जाती है।
एनएसजी कमांडो की सैलरी (NSG Commando Salary)
एनएसजी यानी ब्लैक कैट कमांडो की सैलरी उनके अनुभव पर निर्भर करती है। हालांकि, एक एनएसजी कमांडो की सैलरी लगभग 84, 236 से 2,39,654 हो सकती है। इन कमांडो को 10 से 15 हजार तक bonus भी मिलता है। इसके अलावा, सरकार एक एनएसजी कमांडो को profit sharing और commission pay अलग से देती है, यह pay अलग-अलग कमांडो का भिन्न होता है जो 2 रूपये से लेकर 1.25 लाख तक हो सकता हैं।
Conclusion,
इस आर्टिकल में हमने आपको NSG Commando (National Security Guard) के बारें में बताया। जैसे NSG Commando क्या है और कैसे बने? एनएसजी कमांडो बनने के लिए योग्यता और इसकी ट्रेंनिंग और सैलरी आदि। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको एनएसजी कमांडो के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
इसके अलावा, अगर अभी भी आपको नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या आपका इससे संबंधित कोई सवाल हैं तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको NSG Commando कैसे बने? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी इसके बारे में जान सके।
N S G join kar pauga me agar esha kiya to