यूट्यूब वीडियो को दूसरे चैनल पर ट्रांसफर कैसे करें?

YouTube सबसे बड़ी विडियो साईट है जिस पर आप भी विडियो अपलोड करते होंगे, अगर आप अपनी YouTube videos को अपने दुसरे चैनल पर ट्रांसफर करना चाहते है तो इस पोस्ट में मैं यही बताने वाला हु की आप अपने यूट्यूब videos को अन्य किसी चैनल पर ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है आप इस पोस्ट के 3 से 4 स्टेप फॉलो करके आसानी से अपने सभी यूट्यूब चैनल के डाटा और videos को अपने दुसरे चैनल पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

Move Youtube Videos to Another Channel

YouTube पर आप सभी टाइप की विडियो देख और अपलोड कर सकते है और यहाँ तक की आप बिना पैसे खर्च किये अपनी videos से अच्छे पैसे भी कमा सकते है अगर लोगों को आपकी विडियो अच्छी लगती हैं।

अगर आपने यूट्यूब पर चैनल बनाया है और आपने विडियो भी अपलोड किये है और किसी कारण वश आप अपने किसी दुसरे चैनल पर अपनी YouTube videos को लेना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते हैं।

YouTube videos को एक से दूसरे चैनल पर ट्रान्सफर करने की आवश्यकता आपको तब होती है जब आपके पास कोई ब्रांड अकाउंट हो और आप अपनी सभी videos को उस अकाउंट पर सिफ्ट करना चाहो।

खैर अगर आप अपनी YouTube videos को अपने दुसरें ब्रांड अकाउंट पर ट्रांसफर करना चाहते है तो आप इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके अपनी videos को अन्य ब्रांड अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

YouTube Videos को अपने अन्य चैनल पर ट्रांसफर कैसे करें

आप अपनी videos के साथ साथ इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल के सभी डाटा को अपने दुसरें चैनल पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

स्टेप 1:

अपनी YouTube videos को दुसरे चैनल पर ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले YouTube.com वेबसाइट पर जाये।

  1. YouTube होम पेज पर राईट साइड टॉप में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  2. प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करें।

Move all videos to another channel

स्टेप 2:

सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करने पर अकाउंट इनफार्मेशन का पेज ओपन होगा।

  1. उस पेज में advanced आप्शन पर क्लिक करें।

Advanced settings youtube

स्टेप 3:

अब advanced सेटिंग पेज ओपन होगा।

  1. उस पेज में नीचें move channel to brand account आप्शन के लिंक पर क्लिक करें।

Move channel to Brand Account

स्टेप 4:

मूव चैनल के लिंक पर क्लिक करने पर गूगल अकाउंट लॉग इन पेज ओपन होगा, उस पेज में google आपसे अपने पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए कहेगा। आपके पासवर्ड कन्फर्म करते ही move YouTube channel का पेज ओपन होगा।

  1. उस पेज में नीचें select desired account बटन पर क्लिक करें।

Move YouTube channel

स्टेप 5:

अगले पेज में वो ब्रांड अकाउंट शो होंगे जिन ब्रांड पर पहले YouTube चैनल नहीं बना और जिन पर बना हुआ है, इस पेज में उस अकाउंट या चैनल को सेलेक्ट करे जिस पर आपको अपनी YouTube videos ट्रांसफर करनी हैं।

  1. channel select करे।

Choose the account

स्टेप 6:

आपके अकाउंट और चैनल सेलेक्ट करने पर एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, जिसमे लिखा होगा की आपके चैनल को दुसरें चैनल पर ट्रांसफर करने से आपके पहले वाले चैनल का डाटा और ये चैनल डिलीट हो जायेगा।

  1. अगर आप सहमत है तो delete channel के लाल बटन पर क्लिक करें।

connected to another YouTube channel

स्टेप 7:

अगले पेज में my channel (new) और my channel (after move) के 2 ऑप्शन्स मिलेंगे।

इन दोनों आप्शन में आपके पुराने चैनल की जानकारी और move करने के बाद कैसा लगेगा के बारे में डिटेल्स से बताया जायेगा, आप सही से कन्फर्म कर ले की आप सही चैनल को सही चैनल पर ट्रांसफर कर रहे है।

  1. सही से चेक करने के बाद move channel के बटन पर क्लिक करें।

My channel after move

स्टेप 8:

मूव चैनल बटन पर क्लिक करने पर वार्निंग शो होगी की “क्या आप वाकई अपने चैनल को ट्रांसफर और अपडेट करना चाहते हैं” साथ ही ये भी बताया जायेगा की आपके चैनल ट्रांसफर करने पर क्या क्या ट्रांसफर होगा।

  1. अंत में आपको सब कुछ पता चल गया है अब आप अपने चैनल को दुसरें पर ट्रांसफर करना चाहते है तो move channel बटन पर क्लिक करें।

My channel after moving

ध्यान दें:- ऐसा करने पर आपके चैनल का कस्टम यूआरएल ट्रांसफर नहीं होगा।

जैसे ही आप move चैनल बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद वो चैनल ओपन होगा जिस पर आपने अपने पुराने चैनल की videos और डेटा ट्रांसफर किया था, उस चैनल पर आप देखेंगे की आपके पुराने चैनल की YouTube videos ट्रांसफर हो चुकी हैं।

अगर आपके पुराने चैनल की videos ब्रांड अकाउंट के चैनल पर ट्रांसफर नहीं हुई है तो या कोई और दिक्कत है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं।

इस तरह आप अपने YouTube videos को अपने दुसरे ब्रांड अकाउंट चैनल पर ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आपके पास इसके आलावा यूट्यूब videos को दुसरे चैनल पर ट्रांसफर करने का कोई और तरीका पता है तो कमेंट में उसके स्टेप लिखें।

अगर आप इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके अपने चैनल की videos को अपने नए और ब्रांड अकाउंट पर ट्रांसफर कर पाओ तो मुझे खुशी होगी अगर आप कमेंट में बताएँगे तो।

साथ ही अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी अपने लिए हेल्पफुल लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...