अपना खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करें

अगर आपने कुछ दिन पहले ही एक ताजा स्मार्टफोन खरीदा है या फिर आपने new SIM ली है और अभी तक आपको अपना सिम नंबर याद नहीं हुआ है और आपसे कोई आपका नंबर पूछ रहा है लेकिन आपको अपना नंबर याद नहीं है तो ऐसे में आप क्या करोगे? करोगे तो कुछ नहीं लेकिन सोचोगे जरुर, की काश कोई ऐसी ट्रिक या तरीका होता है जिससे मैं अपना खुद का phone number देख सकता।

अपना खुद का Phone Number कैसे देखें

यदि आप फिलहाल इस स्तिथि में है तो घबराओ मत कोई बात नहीं, इसलिए की ये पोस्ट खासतौर पर आप ही के लिए है क्योंकि इस पोस्ट में मैं यही बताने वाला हूँ की एंड्राइड फोन में अपना खुद का phone number कैसे देखें, ताकि आप अपना नंबर याद ना रखने पर भी अपना मोबाइल नंबर फटाक से जान सको।

कुछ भूल जाते है या उन्हें याद नहीं रहता है या हो सकता है की उनके पास 3 से चार चार सिम है तो ऐसे में सभी नंबर्स को याद रखना आसान नहीं होता है। ऐसे लोगों के लिए ये पोस्ट उपयोगी साबित हो सकती हैं क्योंकि इस पोस्ट में बताये तरीके से वो कभी भी अपनी किसी भी सिम का नंबर जान सकते हैं।

अपना खुद का Phone Number कैसे जानें, देखें या पता करें

इतना ही नहीं, अगर आप एंड्राइड यूजर है तो भी, और अगर आप iPhone या windows phone यूजर है तो भी आपके लिए ये पोस्ट उपयोगी है क्योंकि यहां एंड्राइड और आईफोन के अलावा विंडोज फोन में अपना phone number देखने का तरीका भी बताया गया हैं।

एंड्राइड फोन में अपना फोन नंबर कैसे देखें

एंड्राइड फोन में अपना खुद का number देखने का तरीका अलग-अलग फोन में अलग-अलग है हालांकि अधिकतर एंड्राइड devices में खुद का phone number पता करने के लिए आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं। इससे आप 3 या 4 क्लिक में अपनी किसी भी कंपनी की sim का number देख सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1:

सबसे पहले अपने फोन में Settings आइकॉन पर क्लिक करें। (स्क्रीनशॉट के अनुसार!)

Android Phone में अपना खुद का Phone Number कैसे देखें

Step 2:

अब सेटिंग लिस्ट को नीचे तक scroll down करें और About Phone आप्शन पर click करें।

find phone number

Step 3:

About phone पर क्लिक करने के बाद Status पर क्लिक करें।

Step 4:

अगली स्क्रीन में, एक आप्शन को देखें जो SIM Card से संबंधित है उदाहरण के तौर पर जैसे नीचे वाले स्क्रीनशॉट में SIM Card Status आप्शन पर क्लिक करें।

find phone number

Step 5:

अगर आपका फोन डबल sim वाला है तो उस SIM को सेलेक्ट करें जिसका number आप देखना चाहते है बस सिम सेलेक्ट करने पर आपको उसी स्क्रीन पर नीचे My Phone Number आप्शन के सामने अपना नंबर दिख जायेगा।

और अच्छी तरह आप इस स्क्रीनशॉट की मदद से समझ सकते हैं!

एंड्राइड फोन में अपना Phone Number कैसे पता करें

इस तरह आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में अपना खुद का phone number देख सकते है चाहे आपकी SIM airtel, idea, reliance जो भी इस तरह आप एंड्राइड फोन में अपना number जान सकते हैं।

iPhone में खुद का Phone Number कैसे देखें

आईफोन में अपना फोन नंबर देखना बहुत आसान है आप 2 या 3 क्लिक में आसानी से अपना number देख सकते हैं इसके लिए आप इन पॉइंट्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने फोन में Settings icon पर click करें।
  2. Scroll down करें और Phone पर tap करें।
  3. अगली स्क्रीन पर टॉप में आपका number दिखाई दे रहा होगा।

iPhone में अपना Phone Number कैसे देखें

इस तरह आप अपने iPhone में अपना खुद का number जान सकते हैं!

विंडोज फोन में अपना Phone Number कैसे देखें

अगर आपके पास विंडोज फोन है तो आप इन पॉइंट्स को फॉलो करके आसानी से अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं!

  1. सबसे पहले Phone app ओपन करें।
  2. उसके बाद नीचे कोने में three-dot आइकॉन पर tap करें।
  3. तीन बिंदुओं पर क्लिक करने के बाद Settings सेलेक्ट करें।

बस सेटिंग पेज के टॉप में आपको अपना फोन नंबर दिख जाएगा! इस तरह आप आसानी से अपने विंडोज फोन में अपना खुद का मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।

यदि आपने कुछ दिन पहले ही new SIM ली थी और आपको अभी तक उसका number याद नहीं हुआ है और आपसे कोई आपका नंबर मांग रहा है तो आप उसको अपना फोन नंबर कैसे देंगें? आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए मैंने इस पोस्ट को लिखा है और मुझे आशा है की आपके लिए ये पोस्ट मददगारी साबित होगी।

अब जब भी आपसे कोई आपका नंबर पूछे और आपको याद नहीं है फिर भी आप इस पोस्ट में बताये गये तरीके से अपना खुद का phone number देख सकते हैं और उसे बता सकते है जिसे आपके नंबर चाहिए।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ आप इस पोस्ट की मदद से अपने एंड्राइड और आईफोन में अपना खुद का phone number देख सकते है। अगर आपको इस पोस्ट में बताये गये तरीके के अलावा कोई और तरीका पता है जिससे कोई भी अपना number जान सकता है तो उसके बारे में आप कमेंट में लिख सकते हैं।

अगर आपके पास सिंपल फोन है यानि स्मार्टफोन नहीं है और आपको अपना number याद नहीं है तो आप अपने घर के फोन पर फोन कर सकते है या अपने किसी दोस्त के पास कॉल कर सकते है और उससे अपना नंबर पूछ सकते हैं।

साथ ही आपके पास स्मार्टफोन है तो बहुत अच्छी बात हैं लेकिन अगली बार अपने किसी कागज या अपने ही फोन में अपना number save कर लें ताकि आपको परेशान होने की जरुरत ना पड़ें।

यदि आप इस पोस्ट की मदद से अपने एंड्राइड या iPhone में अपना खुद का नंबर देख सको तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि आपकी वजह से कोई और भी अपना नंबर जानने का तरीका जान सकें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Leave a Comment

Mobile Marketing

Indian Logo Ke Liye Top 8 Useful and Helpful Android Apps

8 useful and helpful android apps only for indian people
Agar aapke pas android mobile hai to aapne usme bahut sare apps bhi istemal kiye honge. Application pahle only entertainment ke liye bane hote the par ab aese bahut se apps develop ho rahe hai jo hume jaruri jankari dene ke sath sath humari bahut si problems ko solce kar dete…
Continue Reading
Mobile Marketing

एंड्राइड सिक्योरिटी पैच क्या है और कैसे काम करता है?

Android Security Patch
क्या आप एक एंड्राइड smartphone यूजर है, अगर हाँ तो आपको ये पता ही होगा की एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच क्या होता है, और यह कैसे काम करता है और अगर नही पता तो यह पोस्ट आप ही के लिए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम आपको यही बताने वाले…
Continue Reading
Mobile Marketing

मोबाइल से संबंधित 7 झूठी अफवाहें

False Rumor about Phone
अपने स्मार्टफोन के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनी होगी। मोबाइल की बैटरी का फटना, कैमरा, ईयर फोन को लेकर बहुत सारी ऐसी अफवाहें फैली हुई है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज यहां हम आपको मोबाइल से संबंधित झूठी अफवाह के बारे में बता रहे हैं।…
Continue Reading
x