बंद कंप्यूटर या लैपटॉप से अपना मोबाइल चार्ज कैसे करें

Band Computer Se Mobile Charge Kaise Kare? कंप्यूटर लैपटॉप से फोन चार्ज करने के बारे में तो आपने सुना होगा हम युएसबी केबल के द्वारा कंप्यूटर से फोन चार्ज कर सकते है पर क्या आपको पता है की बंद कंप्यूटर, लैपटॉप से भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है यहां मैं आपको एक ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हु जिससे आप बंद लैपटॉप और कंप्यूटर से भी अपना फोन चार्ज कर सकते है।

Charge Mobile with Off Computer Laptop

स्मार्टफोन उपभोगकर्ताओं के सामने मोबाइल से संबंधित कई समस्या होती है जैस की फोन की बैटरी डाउन हो जाना, ऐसी स्थिति में आपको फोन चार्जर ना मिले या आपका चार्जर खराब हो जाए तो आपकी समस्या और बढ़ जाती है।

यदि आपके पास चार्जर नहीं है और आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है शायद आपको इसके बारे में पहले से पता भी होगा।

लेकिन जब बिना वजह सिर्फ फोन चार्ज करने की बात होती है तो हमारे दिमाग में ख्याल आता है की बंद कंप्यूटर और लैपटॉप से फोन चार्ज होता तो कितना अच्छा होता।

इसलिए यहां मैं आपको बंद कंप्यूटर लैपटॉप से अपना मोबाइल चार्ज करने की एक ऐसी ट्रिक्स बता रहा हु जिससे आप 100% अपना फोन चार्ज कर सकते है।

ऑफ कंप्यूटर, लैपटॉप से मोबाइल चार्ज कैसे करते है

यहां जो मैं आपको ट्रिक बता रहा हु वो कंप्यूटर की ही एक सुविधा है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है यहां बताए स्टेपों को फॉलो करके आप बंद कंप्यूटर से फोन चार्ज कर सकते है।

स्टेप 1:

  1. अपने कंप्यूटर, लैपटॉप को चालू करें और माय कंप्यूटर विकल्प पर जाए।
  2. अब फाइल मैनेजर में जाए और ऊपर बाएं साइड राईट आइकॉन या प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें।

Click on Properties

स्टेप 2:

प्रॉपर्टीज पर क्लिक करने पर एक विंडो खुलेगी उस विंडो में डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करें।

  1. Device Manager पर क्लिक करें।

Click on Device Manager

स्टेप 3:

अब एक और विंडो खुलेगी, इसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

  1. इस विंडो में यूनिवर्सल सीरियल बस कंट्रोलर्स पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद यूएसबी रूट हब पर क्लिक करें।

Universal Serial Bus Controllers

स्टेप 4:

अब आगे जो विंडो खुलेगी उसमे यूएसबी रूट हब की प्रॉपर्टीज डिस्प्ले होंगी।

  1. पॉवर मैनेजमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  2. उसके बाद all the computer to turn off this device to save the power ऑप्शन को अनटिक करें।
  3. अब ओके बटन पर क्लिक करके सेटिंग सेव करें।

Allow The Computer to Turn Off this Device to Save the Power

बस अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से यूएसबी केबल के द्वारा अपना मोबाइल चार्ज में लगा सकते है और अपने कंप्यूटर को बंद कर सकते है, आपको दिखाई देगा की आपका फोन बंद कंप्यूटर से चार्ज हो रहा है।

उम्मीद करता हु अब आपको मोबाइल चार्जिंग की समस्या नहीं होगी और चार्जर ना होने या खराब होने की दिक्कत नहीं होगी, अब आप लाइट नहीं होने पर भी अपने फोन को बंद कंप्यूटर से चार्ज कर सकते है।

इस ट्रिक्स से आप अपने फोन को बंद कंप्यूटर से चार्ज कर सकते है और अगर आपको फोन को बिना लाइट के चार्ज करने की कोई और ट्रिक्स पता है तो उसके बारे में कमेंट में बताएं।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

17 Comments

Comments ( 17 )

  1. is trick se pc jaldi discharge to nahi hoga

    Reply
  2. wow sir aapne bahut achha tarika bataya hai. thank you so much

    Reply
  3. बहुत बढ़िया जानकारी शेयर की जुमेदीन जी आपने...! आपकी हर post में कुछ नहीं सीखने को मिलता है मुझे!!

    Reply

Leave a Comment

Internet

Fastag क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Fastag क्या है और इसको एक्टिव कैसे करें?
आपको शायद पता ही होगा कि अब सरकार ने हाइवे पर टोल चुकाने के लिए FASTag अनिवार्य कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते है की ये फास्टैग क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये Fastag क्या है…
Continue Reading
Education

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? Computer ka full form in Hindi

Computer ka full form
कंप्यूटर क्या होता है ये तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है? कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Full Form) क्या होता है? कंप्यूटर का मतलब या अर्थ क्या है और कंप्यूटर की परिभाषा क्या होती है?…
Continue Reading
Internet

नेटफ्लिक्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Netflix Kya Hai
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे नेटफ्लिक्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में। अगर Netflix movies देखना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं, यहां पर आपको इसकी पूरी नॉलेज मिल जाएगी। तो आइए…
Continue Reading
t20 win
x