जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए 10 तरीके

अगर हम सफल नहीं है तो हमे कोई याद नहीं रखना चाहेगा क्युकी आज की दुनिया में सभी लोग उसे ही फॉलो करते है जो सफल होता है. सफलता पाना उन लोगों को बाएँ हाथ का खेल लगता है जो सफल है और यही सच है, अगर आपको अपने जीवन में जो चाहिए वो नहीं मिल रहा है तो हो सकता है आप उसे पाने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल कर रहे है जब आपको सही रास्ता मिल जायेगा तो आपके लिए भी ये आसान लगेगा. इसलिए इस post में मैं आपको 10 ऐसी बातें और तरीके बता रहा हु जिन्हें फॉलो करके आप अपने जीवन को आसान बना सकते है।

Jivan Me Kuch Bhi Hasil Karne Ke 10 Tarike

अपने जीवन में कुछ भी हासिल करना चाहते है तो आपको यहा बताए 10 तरीके फॉलो करने होंगे. बिना हाथ हिलाए हम कभी भी रोटी नहीं खा सकते है. इसी तरह अगर आप कुछ करना ही नहीं चाहेंगे तो आप कैसे कर पाएंगे. अगर आप अपने जीवन में खुश रहना चाहते है तो आपको कुछ बातें फॉलो करनी होगी जिन्हें फॉलो करके आप अपने जीवन में कामयाब बन सकते है।

कुछ ऐसी ही बातें और जीवन में जो चाहे पाने और सफलता का सही रास्ता पाने के लिए इस post में बता रहा हु. अगर आप इन्हें अपना लेते है तो सब आपको फॉलो करेंगे. जिनसे आप अपने जीवन में हमेशा खुश रह सकते है।

अपने जीवन में कुछ भी हासिल करने के 10 तरीके

समय बहुत कम है और समय में ही हमारी सफलता छिपी है हमे इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए इसलिए आइये मैं आपको अपने जीवन को आसान बनाने के 10 तरीके बता देता हूँ।

1. दुसरों पर भरोसा मत करो।

अगर आप जो चाहते है वो पाना चाहते है तो दुसरे लोगों पर विश्वास ना करे, आपको किसी और से कोई अपेक्षा नहीं करनी चाहिए, क्युकी वो खुद अपने काम में व्यस्त है. कोई भी आपको आपकी मंजिल तक पहुँचाने में मदद नहीं करेगा और ना आपको खुश रखना चाहेगा इसलिए कुछ भी करना चाहो तो खुद पर भरोसा करो तभी आप उस चीजें को पा सकते है।

2. अपने आज का पूरा लाभ उठाए।

कुछ लोग अपने आज को भूलकर अपने बीते हुए दिनों को याद करके उदास रहते है पर ऐसा करने से वो अपने आज को खराब कर रहे है. अगर आप भी अपने अतित को लेकर परेशान है तो आप अपने आज को व्यर्थ जाने दे रहे है और ये आज फिर कभी नहीं आयेगा. इसलिए आप जो चाहते है उसे पाने की आज ही पूरी कोशिश करो क्युकी ये आज कल नहीं आयेगा।

3. दुसरों से अपनी तुलना ना करे।

अगर आप जीवन में कुछ पाना चाहते हो तो अपनी स्तिथि को दुसरों से ना मापे, कुछ लोग इसी में अपना आधा समय खराब कर लेते है की जो उसके पास है वो मेरे पास क्यू नहीं है. इसी सोच से वो उन चीजों का उपयोग करना भी भूल जाता है जो उसके पास होती है. आप तभी अपने जीवन में कुछ चीजें हासिल कर सकोगे जब आप अपनी तुलना दुसरे से करना बंद कर दोगे।

4. जो है उसी में संतुष्ट हो जाएं।

हर कोई इस बात को पल भर में भूल जाता है की उसने अपने जीवन में अभी तक क्या पाया है इससे उसे कुछ फर्क नहीं पड़ता और वो हमेशा उन चीजों को देखकर दुखी रहता है जो उसके पास नहीं है उन्हें बिलकुल भूल जाता है जो उसके पास है. अगर आप अपने जीवन में कुछ भी हासिल करना चाहते है तो आपको उसी में संतुष्ट रहना चाहिए जो आपके पास अभी है।

5. अपने समय का सही इस्तेमाल करे।

महात्मा गाँधी भी समय में ही सफलता बताते है, अगर कोई अपने जीवन में समय का महत्त्व समझ लेता है तो वो अपने जीवन में वो सब हासिल कर सकता है जो उसे चाहिए. ये कोई झूठ नहीं है अगर आप अपने जीवन में हमेशा सुखी रहना चाहते हो तो आपको अपने हर पल को पूरी समझदारी से काम में लेना चाहिए इसलिए समय को व्यर्थ ने जाने दें।

6. अपनी आमदनी के हिसाब से खर्चा करे।

हमे अपनी आमदनी के हिसाब से खर्च करना चाहिए. अगर हम बिना वजह किसी काम में एक्स्ट्रा पैसे खर्च करेंगे तो हम अपने जरुरी काम को जरुरत पढ़ने पर निपटा नहीं सकेंगे. इसलिए पैसे बचाए ताकि आगे आने वाली परेशानी का सामना हम आसानी से कर सके. इससे आपको किसी और से कर्जा नहीं लेना पड़ेगा. सच में बचाया हुआ पैसा कमाए हुआ पैसा बन जाता है।

7. खुद को सही वातावरण में रखें।

आप पर आपके आस पास का वातावरण बहुत असर डालता है. अगर आपके आस पास का वातावरण अच्छा है तो आप भी अच्छे बने रहेंगे. कुछ लोग गलत वातावरण और गलत दोस्तों की रंगत में पड़ जाते है जिससे वो अपने आप को भूल जाते है. अगर आप अपनी जिन्दगी में खुश रहना चाहते है तो ऐसे वातावरण में रहो जहा अच्छे लोग हो अच्छी जगह हो अच्छा काम, जिससे आप भी नया सिख सको ना की बुरा।

8. सफल और अच्छे लोगों को फॉलो करे।

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते है और एक ऐसे आदमी बनना चाहते है जिसे सब पसंद करे तो उस लोगों के साथ रहे जो सफल और अच्छे टाइप के हो. अगर आप बुरे लोगों के साथ रहोगे तो लोग आपको बुरा ही कहेंगे. इसलिए उन लोगों को फॉलो करे जो सबका भला चाहते है जो सफल हो, ताकि आप भी सफल बन सको।

9. जानें की आप अपने जीवन में क्या बनना और करना चाहते है।

अगर आप अपने जीवन में कुछ बनना चाहते है तो पहले जाने ले की आप क्या बनना चाहते है और आप किस तरह सफल होना चाहते है, अगर आप जान लेंगे की आप क्या करना चाहते है तो आप उस काम में जल्दी सफल हो जाओगे. अपने लक्ष्य को पहचानो तभी आप अपने लक्ष्य हासिल कर सकते है. अपने आप से पूछो की आप क्या बनना चाहते है।

10. खुद को स्वस्थ रखें।

अंत में अपने आप को फिट रखना सबसे महत्त्वपूर्ण है क्युकी अगर हमारा शरीर सही सलामत है तो हम आज नहीं तो कल सबकुछ कर सकते है. आपने सुना होगा की मेहनत करने से सफलता जरुर मिलती है पर हम मेहनत तभी कर सकते है जब हम स्वस्थ रहेंगे. अगर हम बिमार रहेंगे तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे, इसलिए सबसे पहले अपने आप को स्वस्थ रखें।

निष्कर्ष

आशा करता हु आपको इस post की 10 बातों से कुछ अच्छा सिखने को मिला होगा और आप इन तरीकों से अपने जीवन में कई बदलाव कर सकोगे, क्युकी अगर आप अपने जीवन में कुछ बदलाव करोगे तभी कुछ नया कर पाओगे और वो हासिल कर सकोगे जो आप पाना चाहते है।

किसी भी तरह से मैं आपकी मदद करना चाहता था अगर आपको इस post में अपने लिए अच्छी जानकारी मिली है तो मुझे कमेंट में बोले, मुझे बहुत खुशी मिलेगी।

अगर आपको इस post में जीवन में कुछ भी हासिल करने की बातें अच्छी लगे तो इस post को सभी के साथ social media पर शेयर जरुर करे।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 10 )

  1. Pawan Tiwari

    Hum kuchh karna chahte hain per life me koi mod hi nahi aa raha hain ki hum kuchh Kar paye Sath dudhte hain koi nahi mil raha hain hum ek misal banana chahte hain Magar resta nahi mill raha hum Kiya Kare

    Reply
  2. Anirudh

    Real truth

    Reply
  3. Taunik Kumar

    Hame bahut khusi mili

    Reply
  4. Chandan ray

    Apne Jo ye bate kahi he ishe me bohot khush hu kyuki mujhe kuchh karna tha par me sochhta rhta tha par apki in bato ne mujhe ak rashta dikha diya ishi liye me apko Dil she sukriya karta hu

    Reply
  5. Jitender

    Nice lines

    Reply
  6. Brijesh kumar

    Bahut achhe hame in bato se jivan me kuchh sikh mila apka bahut bahut dhanyavaad

    Reply
  7. Raman

    Apka bahut bahut dhanyawad ❤️
    Etna guide karne k liye
    Bhagwan apko lambi umer de

    Reply
  8. Niraj kunjam

    Aap ne bahut achha vichar kiye hai in bato se humne bahut kuch sikha hai thank you

    Reply
  9. अनुज कुमार

    आपकी बातों से हमे बहुत सीख मिला . बहुत अच्छा लिखे हैं आपकी ये १० बाते हमारी मन और दिल को छू लिया

    Reply
  10. Jamshed Khan

    Hind desh ke niwasi sabhi jan Ek line kuch nahi hai aapas me prem karo kyoki nafrat karne ke liye zindagi bahut choti

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...