इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में 10 झूठी बातें

क्या आप भी online पैसा कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आपने “इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?” जरूर search किया होगा और आपको इसके बहुत सारे results भी मिले होंगे। लेकिन internet पर बताई गई सभी बातें सच नहीं होती है। इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जिन्हें मानकर आप सिर्फ अपना वक्त बर्बाद करते हैं। इसलिए यहाँ मैं आपको online business की कुछ सच्चाई बता रहा हूँ जो बिल्कुल सच नहीं होती है। इनके बारे में जानने के बाद आपको online make money की झूठी बातों के बारे में पता चलेगा।

Make money online myths - Internet

इंटरनेट से पैसा कमाना गलत बात नहीं है मगर कुछ लोग newbie user को बहका कर अपना काम करवा लेते है और payment के टाइम पर उसकी ID या account block कर देते हैं। मैंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो cyber cafe पर जा कर online work करते है और last में जब उन्हें कुछ नहीं मिलता है तो निराश हो जाते हैं।

मैं चाहता हूँ किसी भी person के साथ ऐसा ना हो और सभी को उनकी मेहनत का फल मिले। इसीलिए, मैं आपको इंटरनेट से पैसे कमाने की सच्चाई बता रहा हूँ। मुझे उम्मीद है इसके बाद आप इंटरनेट पर बेकार के कामों पर time waste नहीं करेंगे।

Internet से पैसे कैसे कमाए की पूरी सच्चाई क्या है?

इंटरनेट पर आज इतने सारे काम है कि आप घर बैठे online लाखों रुपये कमा सकते हो लेकिन लाखों कमाने के लिए आपको उतना ही hard work भी करना होगा। अगर आप बिना मेहनत के online money earn करने के बारे में सोचते है तो आप बिल्कुल गलत है।

इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में 10 झूठी बातें, जिनके बारे में आपको कोई नहीं बताता:

Myth 1: इंटरनेट से कम समय में लाखों, करोड़ों कमा सकते हैं

इंटरनेट का सबसे बड़ा झूठ यही है। बहुत सी website आपको रातों रात करोड़पति बनाने का ख्वाब दिखाती है वो भी बहुत कम मेहनत करके। ये 100% बकवास है।

ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप बिना कड़ी मेहनत के लखपति बन जाओ। किसी भी business को success बनाने में सालों लग जाती है फिर चाहे वो online या offline.

Myth 2: ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको Typing आनी चाहिए

It’s wrong, इंटरनेट पर ऐसे बहुत से काम है जिनमें आपको typing की खास जरूरत नहीं होती है। इनके लिए आपको computer की basic information होना ही बहुत है।

  • Online Video Uploading
  • Online Teaching
  • Online Services
  • counselor

Myth 3: आप जिस Topic पर काम करो, उसमें आपका Expert होना जरूरी है

सबसे जरूरी है कि आप अपने interest के हिसाब से टॉपिक choose करें। जरूरी नहीं है कि आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो। धीरे धीरे काम करके ही आदमी सबकुछ सीखता है।

जैसे-जैसे आप वर्क करोगे वैसे वैसे आप कुछ ना कुछ नया सीखते रहोगे। इस category मे blogging and online marketing का काम भी आता है।

Myth 4: बहुत कम Time में Popular हो सकते हैं

अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल गलत है। Online money making में आपको कई महीने या फिर साल भी लग सकते हैं। सिर्फ कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो कम समय में famous हो जाते हैं।

हर कोई ऐसा नहीं कर सकता। आपको अपना work setup करने में कुछ month या year का समय भी लग सकता है।

किसी भी काम सफल होने के लिए हमें सबसे पहले कड़ी मेहनत की जरूरत होती है, उसके बाद ही हमें परिणाम मिलते हैं, वैसे ही, इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए भी आपको पहले hard work करना होगा उसके बाद ही आपकी earning होगी।

Myth 5: Time Waste ना करें, ऑनलाइन पैसे कमाना बकवास है

ये बात आपको बहुत से लोगों से सुनने को मिल जाएगी। बहुत से लोगों का कहना है कि इंटरनेट से पैसे नहीं कमा सकते। ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बात करना, मतलब समय बर्बाद करना।

मगर ये बिल्कुल गलत है, इंटरनेट पर बहुत से ऐसे काम है जिनसे आप हर महीने लाखों कमा सकते हो।

  • Blogging
  • Network Marketing
  • Services Providing
  • Content Writing
  • Start up
  • Buying and Selling

Myth 6: Online Money Earn करने के सिर्फ कुछ तरीके ही सच होते हैं

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की कोई सीमा नहीं है। इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके हैं, बस आपको सही तरीका चुनने की जरूरत होती है। मैं आपको suggest करूंगा कि आपके पास अगर online business का कोई छोटा सा भी idea है तो आप online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर बहुत से blogger, websites, writers सामने आए है जिनकी monthly income के बारे में जान कर आपको यकीन नहीं होगा। Examples, India के amit agarwal जो कि एक ब्लॉगर है वो Google AdSense से हर महीने 10 लाख से ज्यादा कमा लेते हैं।

Myth 7: Online Selling से पैसे कमाने के लिए Quality Content चाहिए

अगर आप online advertising program या affiliate product sell करके पैसे कमाना चाहते हो तो जरूरी नहीं है कि उसके लिए आपको high quality and effective content की जरूरत है। इंटरनेट पर WhatsApp जैसे application से आप बिना marketing के अपने product को promote कर सकते हो।

Example, whatsapp आज दुनिया का सबसे ज्यादा famous app बन गया है। इसलिए अगर आपके पास सही प्रोडक्ट है तो आप ऐसे messaging apps पर customer के साथ product link share कर सकते हो।

आखिर में,

मैं आपसे कहना चाहूँगा कि कोई भी जन्म से पहले सिख कर नहीं आता। आप और हम सब यही से सबकुछ सीखते है। इसलिए अपने interest के अनुसार काम करे और online bad working से बचे।

ऑनलाइन कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे से पता कर ले कि कहीं वो fraud तो नहीं है। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते है तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग है जो आपको guide कर सकते है, आप उनसे इसके बारे में बात करे।

मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आएगी। अगर हाँ, तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 20 )

  1. Kunwar aditya

    sir
    me ek new blogger hu or mere blog pr fb like box add nahi ho pa raha he
    plz help me

    Reply
  2. raaj

    Sir ky hm android ka camera lance kisi dusre phone p change kr skte kisi or company k phone p

    Reply
  3. mukul

    sir you tube pr menna video upload ki but paise earn kessa hogga patta nhi chalta paise kha milega acc. no dalna paredga ki nhi plz help bhi kich batta do

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...