आज के टाइम में कोई भी इंटरनेट से पैसा कमा सकता है बस उसे online earning के सही तरीके पता होने चाहिए। इस आर्टिकल में मैं आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का ऐसा तरीका बता रहा हूं जिससे कोई भी घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमा (paise kaise kamaye) सकता है। इसके लिए उसे ना किसी प्रोग्राम लैंग्वेज की और ना ही जॉब की तरह किसी स्पेशल डिग्री की जरूरत पड़ेगी। हर वो इंसान जिसे कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन हो और थोड़ी टाइपिंग आती हो इस तरीके से इनकम कर सकता है।
एक समय था जब इंटरनेट से पैसा कमाना बहुत मुश्किल था क्योंकि उस वक्त इसके बारे में जानकारी बहुत कम थी मगर आज आपको नेट पर इस टॉपिक पर हजारों आर्टिकल मिल जाएंगे जिनमें ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बताया हुआ है। आज इंटरनेट पर पैसा कमाने के हजारों तरीके हैं और आप जिस तरीके से चाहो घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हो।
अगर आप सोच रहे हो कि इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो मैं आपको बता दूं की इसके लिए आपको कोई भी एग्जाम पास करने की जरूरत नहीं है। आदमी, औरत, लड़का, लड़की, विद्यार्थी, कर्मचारी आप कोई भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस आप में कुछ अलग करने का जुनून और मेहनत करने का हौसला होना चाहिए।
इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है जिनसे मैं बहुतों के बारे में मैं इस साइट पर बता चुका हूं जिन्हें आप “ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके” लिस्ट पेज पर चेक कर सकते हो। यहां मैं आपको खुद की वेबसाइट बनाकर इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं आप चाहे तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ के अभी अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हो।
खुद की वेबसाइट बनाकर इन्टरनेट से Paise Kaise Kamaye
Online paise kaise kamaye, Khud ki website banakar paise kaise kamaye, Ghar baithe paise kaise kamaye.
आज से कुछ साल पहले खुद की वेबसाइट बनाना बहुत मुश्किल था और इसके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत पड़ती थी। मगर आज कुछ software or tools की मदद से यह काम बहुत आसान हो गया है। आप सिर्फ 5 मिनट में अपनी वेबसाइट बना कर तैयार सकते हो।
यहां मैं वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने की बात कर रहा हूं इसलिए मैं आपको 4 से 5 points के साथ समझा रहा हूं ताकि आपको सब कुछ आसानी से समझ आ सके।
1. Create Your Own Website
वेबसाइट बनाने के लिए आपको programming language जैसे CSS, HTML, JavaScript, PHP, Jquery etc. कोडिंग आनी चाहिए। अगर आपको coding नहीं आती है तो आपके पास तो ऑप्शन है।
- Create Website: किसी Developer से साइट बनवाएं
- Create Blog: WordPress, Blogspot, Joomla etc. software and blogging platform की मदद से साइट शुरू करें।
सबसे अच्छी बात यह है कि ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी तरह से कोडिंग लैंग्वेज की नॉलेज होना जरूरी नहीं है। आप किसी दो से तीन स्टेप फॉलो करके अपनी साइट स्टार्ट कर सकते हैं।
मेरे मामले में, मैं वर्डप्रेस इस्तेमाल करता हूं और मैं आपको भी यही चला दूंगा क्योंकि यह मैनेज करने में बहुत ही आसान है और हमारा इस पर पूरा कंट्रोल होता है। मेरा मतलब आप इस सॉफ्टवेयर पर जो चाहे कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ निवेश (invest) करना पड़ेगा और hosting+domain buy करना होगा।
वर्ल्ड प्रेस पर अपनी साइट बनाने के लिए आप यह हमारी आर्टिकल पढ़ें: वर्डप्रेस पर साइट कैसे बनाएं
अगर आप इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप बिना एक भी पैसा खर्च किए भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। इसके लिए आप blogger.com पर जाएं और अपनी साइट का नाम और पता डालकर 2 मिनट में अपनी साइट बना लीजिए। ब्लॉगर गूगल की एक सर्विस है जो अपने उपयोगकर्ताओं को फ्री वेबसाइट बनाने की सुविधा उपलब्ध करती है।
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें: Free Website Blog Kaise Banaye
अगर आपको भ्रम है कि वर्डप्रेस या ब्लॉगर में से कौन सा बेहतर है और क्या चुने तो आप यह आर्टिकल पढ़ें: BlogSpot Ya WordPress कौन सा Platform ज्यादा बेहतर है?
वेबसाइट ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसे अच्छे से Design करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस उसे पसंद करें साथ ही आपकी साइट का speed up होना भी जरूरी है ताकि slow internet connection इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता भी आपकी साइट को fast open कर सकें।
2. Choose Topic & Target
अपनी वेबसाइट बनाने के बाद दूसरा ऑप्शन है अपनी साइट के लिए कोई टॉपिक चुनना और एक टारगेट सेट करना ताकि आप अच्छे से काम कर सको और कम समय में अपनी साइट को सफल बना सको।
A. Website Topic
जब आप अपनी साइट बना लेते हो तो आपको यह तय करना है कि आपको साइट पर किस टॉपिक पर लिखना है। उदाहरण के तौर पर जैसे अब मैं इस साइट पर वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के बारे में लिख रहा हूं वैसे ही आपको किस टॉपिक पर लिखना है आपको किस niche पर काम करना है।
वेबसाइट पर लिखने के लिए बहुत सारे टॉपिक हैं जैसे, स्वास्थ्य, सक्सेस, हॉलीडे, स्पोर्टस आदि। मेरी आपके लिए सलाह है कि आप उसी टॉपिक को चुने जिसके बारे में आपको नॉलेज हो और जिसमें आपको रुचि हो क्योंकि जिस काम में आपकी लगन होगी उसे आप दूसरे कामों से कहीं ज्यादा अच्छे से कर सकोगे।
B. Target
अपनी साइट के लिए topic चुनने के बाद आपको टारगेट सेट करना है कि आपको कितने समय में क्या-क्या करना है और किन लोगों के लिए लिखना है। Target सेट करने से आप बेहतर बिजनेस की शुरुआत कर सकोगे और इसमें समय भी कम लगता है। वैसे भी बिना सोचे समझे किए गए काम में सफलता मिलनी मुश्किल होती है इसलिए सोच समझकर शुरुआत करना समझदारी होगी।
आपने जो टॉपिक सेलेक्ट किया है उस दायरे (filed) के competitor को देखो और प्लान बनाए कि आपको किस तरह काम करके उनसे आगे निकलना है। अगर आप चाहो तो इसके लिए अपनी छोटी या बड़ी कोई एक टीम बना सकते हो।
3. Content & Your Talent
वेबसाइट बनाने और उसके लिए टॉपिक सेलेक्ट करने और टारगेट बनाने के बाद आपको content write करना है। कांटेक्ट राइट करते समय यह ध्यान रखें कि आप जितना अच्छा लिखोगे, लोग आपको और आपकी साइट को उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे। इसलिए आपको दूसरों से बेहतर और अलग लिखना है ताकि आपकी साइट को पढ़ने वालों की संख्या ज्यादा हो।
कॉन्टेंट (सामग्री) लिखने से पहले तीन बातें जान लें जो आपके हमेशा काम आएंगी। अगर आप इन्हें नजरअंदाज करोगे तो आपकी साइट को सफल होने में बहुत समस्या होगी।
- Quality Content: Unique and quality content लिखे ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस उसे पसंद करें अगर आप दूसरों की copy pasting करोगे या फिर useless content लिखोगे तो शायद ही आपकी साइट पर कोई दोबारा आना चाहेगा इसलिए low quality content लिखने से बचें। 10 low quality content वाली पोस्ट लिखने से अच्छा एक हाई क्वालिटी कंटेंट वाली पोस्ट लिखें।
- Write for Users: आपकी साइट पर कितना ट्रैफिक होगा यह आपके कांटेक्ट पर निर्भर करता है इसलिए सबसे पहले उपयोगकर्ता का ख्याल रखें और ऐसा कंटेंट लिखे जो आपके ऑडियंस को आसानी से समझ आ जाए और वह उसे पसंद करें। अपने मन से नहीं अपने यूजर्स के मन से लिखें ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट हो।
आपकी साइट पर कितना traffic होगा यह आपके कांटेक्ट पर निर्भर करता है और आपकी साइट में कितना अच्छा कांटेक्ट होगा यह आपके टैलेंट पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए 2 लोग एक ही टॉपिक पर 1000 शब्दों का अलग-अलग आर्टिकल लिखते हैं उनमें से एक का आर्टिकल पढ़ने में बहुत ही अच्छा लगता है और दूसरे के आर्टिकल को पढ़ने में बोरिंग महसूस होती है आपको एक नंबर वाले राइटर की तरह लिखना है।
आपके उपयोगकर्ताओं को आपके कंटेंट को पढ़ते टाइम बोरिंग ना हो वरना एक flop movie की तरह आपकी site भी flop हो सकती है।
4. Traffic
इसका जवाब आपको तीसरे ऑप्शन में ही मिल गया होगा कि आपकी साइट का ट्रैफिक आपके कंटेंट और आपके टैलेंट पर निर्भर करता है। आपकी साइट पर जितना ट्रैफिक होगा आपकी साइट उतनी ज्यादा सफल होगी इसलिए यहाँ मैं आपको वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए कुछ जरूरी तरीके बता रहा हूं।
हम साइट पर ट्रैफिक लाने की प्रोसेस को 2 तरीकों में बाटेंगे, ऑनलाइन और ऑफलाइन।
A. Online Traffic Source
वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के बहुत सारे ऑनलाइन तरीके हैं। अगर आप गूगल में सर्च करोगे की “Website par traffic kaise badhaye” तो आपको इस बारे में millions results मिल जाएंगे फिर भी मैं आपको यहां मुख्य और सर्वश्रेष्ठ source के बारे में बता देता हूं
- Search Engines: SEO – Search Engine Optimization: सर्च इंजन वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे पहला और बढ़िया तरीका है क्योंकि सर्च इंजन से आपको एक बार नहीं बल्कि रोज ट्रैफिक मिलता है बस इसके लिए आपकी साइट को गूगल में टॉप में आना जरूरी है। आपकी साईट गूगल में टॉप में कैसे आएगी और सर्च इंजन से ट्रैफिक कैसे मिलेगा इसके लिए आप हमारे SEO Tutorials पढ़ें।
- Social Media Sites: सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर पर हम अपने दोस्तों, परिवारजनों से जुड़े होते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं। आप चाहे तो किसी की मदद से अपनी वेबसाइट के बारे में भी लोगों को बता कर अपनी साइट का प्रमोशन कर सकते हो और ट्रैफिक कमा सकते हो।
- Guest Blogging: आप अपनी साईट से रिलेटेड कंटेंट लिखने वाली साइट पर guest articles लिखकर उनके विजिटर्स को अपनी साइट पर विजिट करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- Advertisement: अगर आप अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए पैसा खर्च कर सकते हो तो आप google adsnesne, adwords, facebook ads etc. advertising program के माध्यम से अपनी साइट पर paid traffic ला सकते हैं।
- Referral Links & Linking: आप दूसरी वेबसाइट में अपनी साइट के पेज का लिंक ऐड करवा कर भी अपनी साईट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
- Other sources: वेबसाइट पटरी पर बनाने की अधिक जानकारी के लिए यह आर्टिकल पढ़ें: (101) Blog Ki Traffic Kaise Badhaye
B. Offline Traffic Source
ऑनलाइन ट्रैफिक बढ़ाने के साथ-साथ आपको ऑफलाइन भी अपनी साईट का प्रमोशन करना होगा ताकि आपकी साइट के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सकें। इसके लिए आप यह तरीके फॉलो कर सकते हैं
- Tell your friends: अपने दोस्तों को अपनी साइट के बारे में बताएं और उन्हें उनके दोस्तों को बताने के लिए कहें।
- Tell your collage students: अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर स्टूडेंट को अपनी साईट के बारे में बताएं।
- Print Ads: अपनी साइट के print ads बनाकर top place में लगा सकते हैं।
- News Paper: अपने लोकल न्यूज़ पेपर में या अन्य पेपर में अपनी साईट के बारे में न्यूज़ दिवा सकते हैं।
- Events: अपने एरिया में जहां तक आप मैनेज कर सके इवेंट रखें और लोगों को अपनी साइट के बारे में बताएं।
आप से जितना हो सके ऑनलाइन या ऑफलाइन आप अपनी साइट पर ट्रैफिक कमाए ताकि आपकी साइट की रैंक ज्यादा से ज्यादा बेहतर हो सके। बिना ट्रैफिक साईट कुछ भी नहीं होती जितना ट्रैफिक होगा लोग और सर्च इंजन उतनी ही आपकी साइट को वैल्यू देंगे।
5. Earnings
हमारा आखिरी पॉइंट है अपनी वेबसाइट से paise kaise kamaye? तो अब आपने ऊपर बताएं सारे स्टेप फॉलो कर लिए हैं और मैं मान लेता हूं कि आपकी साइट पर अच्छा ट्रैफिक है और अब आप अपनी साइट से कमाई करना चाहते हैं इसलिए चलिए आप मैं आपको वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में बता देता हूं।
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो आपने प्रोडक्ट और सर्विसओं का प्रमोशन करने के लिए वेबसाइट ऑनर्स को कमीशन देती हैं यह हमें दो तरीके से पैसे देती हैं।
- Pay Per Click (PPC): यानी जब कोई हमारी वेबसाइट से advertiser की साइट पर भी visit करता है तो हमें कुछ कमीशन मिलता है, यह कमीशन advertiser की तय की गई रेट पर निर्भर होता है।
- Pay Per Sell (PPS): इसके अनुसार जब कोई यूज़र आपकी साइट के द्वारा advertiser की साइट पर जाकर कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो आपको उसकी कीमत का कुछ पर्सेंट कमीशन मिलता है यानि इसके अनुसार सिर्फ प्रोडक्ट सेल होने पर कमाई होगी।
इसी वजह से इन दोनों टाइप की कंपनियों यानि एडवरटाइजर (जो हमें ऐड provide करते हैं) को हम दो कैटेगरी में बांट लेते हैं। 1. Advertising and 2. Affiliate Market.
A. Advertising Ads:
यह PPC यानी pay per click पर काम करते हैं और ऐड देखने 8:00 पर क्लिक करने के पैसे देते हैं लेकिन इसके लिए हमें हर एक कंपनी से बात करने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर कुछ ऐसी सर्विस उपलब्ध है जो बहुत सारी कंपनियों से deal कर हमें सभी कम्पनीज के ads प्रोवाइड करती है।
जिनमें से top service providers इस प्रकार है।
- Google Adsense
- Media.net
- Adnow
- Chitika
- Bidvertiser
लेकिन इस सब में गूगल ऐडसेंस सबसे बेहतर है क्योंकि यह दूसरे सभी advertising program से ज्यादा भरोसेमंद और ज्यादा कमीशन देने वाला ऐड नेटवर्क है। गूगल को एडवरटाइजर जो भी commission देती है वह उसमें से 68% अपने publisher यानि हमें दे देता है और बाकी अपने पास रखता है।
आपको बस इसके लिए एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद अद्सेंसे से आपको ad code मिलेगा जो आपको अपनी साईट पर लगाना है। उसके बाद आपकी साईट पर आपके कंटेंट से सम्बंधित कंपनी के ad show होंगे और जब कोई उन पर क्लिक करेगा तो आपकी एअर्निंग होगी।
लेकिन पहले आप advertising program के बारे में अच्छे से जान लें जैसे इसकी शर्तें क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इससे कमाई कैसे करनी है। इस सब की जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ें: Advertising program
B. Affiliate Marketing
Affiliate program PPS यानि pay per sell पर काम करता है और जब कोई हमारी साइट के माध्यम से इनकी साईट पर जाकर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो हमें उसका कुछ कमीशन मिलता है यह कमीशन 5% से लेकर 20% या इससे भी ज्यादा हो सकता है।
इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि आपको किसी और को कमीशन देने की जरूरत नहीं होगी। उदाहरण के तौर पर आप ऐडसेंस इस्तेमाल करोगे तो आपको सिर्फ 68% ही मिलेगा और बाकी गूगल अपने पास रखेगा लेकिन एफिलिएट मार्केट में आपको मिलने वाले कमीशन का 100% मिलेगा इसीलिए इससे आप ज्यादा कमाई कर सकते हो।
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी Affiliate Marketing वाली गाइडलाइंस पढ़ें। अगर आप सोच रहे हैं कि आपके Visitors advertiser की साइट पर क्यों जाएंगे और उनके प्रोडक्ट क्यों खरीदेंगे तो मैं आपको बता दूं कि आप अपनी साइट में advertiser के दिए गए banner, images, display and text ads को अपनी साइट में ऐड करोगे।
यह ads बिलकुल आपके कंटेंट से matched होंगे और उपयोगकर्ता अपने इंटरेस्ट से इन पर क्लिक करेंगे। आप चाहे तो एफिलिएट प्रोग्राम प्रोडक्ट पर आर्टिकल लिखकर अपने विजिटर को उसके बारे में बता सकते हैं।
Conclusion,
यह थी खुद की वेबसाइट बनाकर paise kaise kamaye की जानकारी। मुझे यकीन है कि इन तरीकों को फॉलो करके कोई भी आदमी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकता है। इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई डिग्री की जरूरत नहीं होगी बस आप जिस टॉपिक पर लिखोगे उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप दूसरों से बेहतर कर सकें और अपनी साइट पर विजिट करने के लिए लोगों को आकर्षित कर सको।
वेबसाइट से कमाई करने के लिए आपको ट्रैफिक चाहिए और ट्रैफिक आपको तभी मिलेगा जब आप दूसरे लोगों और अपने competitor से कुछ अलग और नया करोगे। आप जितना बेहतर करोगे लोग आपकी साइड को उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे। आसान शब्दों में कहूं तो बस लोगों के पास आपकी साइट पर विजिट करने का कोई कारण होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
जैसे ही आपकी साइट पर अच्छा ट्रैफिक होगा और आप अच्छा कमा रहे होंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप कब सफल हो गए। इसका ख्याल आपको तब आएगा जब दुनिया वाले आपके बारे में बातें करेंगे। जिस दिन लोग दूसरे लोगों को आपकी महानता के बारे में बता रहे होंगे समझो उस दिन आप सफल व्यक्ति बन चुके होंगे।
आखिर में, अगर आपको इस बीच मेरी कोई बात समझ ना आए या फिर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
अगर आपको खुद की साइट बनाकर paise kaise kamaye की जानकारी पसंद आए और इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
thanks for the relevant information
السلام عليكم ورحمة الله وبركاته
जनाब मेरा एक सवाल है की क्या मैं किसी डेवलपर से साइट बनवाकर उस साइट पर Adsense का Approval ले सकता हूँ?
और आपसे गुज़ारिश है की please आप इस पर भी एक Article लिखें की कैसे हम किसी Developer से बनाए गए site पर Adsense Approval लें।
मैं Educational Related Website बनवाना चाहता हूँ क्या यह Online Earning के लिए बेहतर Topic है? Please बताएं।
शुक्रिया
हां, बिल्कल आप खुद से साईट बनाओ या किसी से बनवाओ, दोनों के लिए same प्रोसेस है, और साईट बनाने के लिए आपको डेवलपर की किया जरुरत है, आप खुद ही साईट बना सकते हो
मै WordPress, Blogger या अन्य किसी साइट पर नही बनाना चाहता क्योकि Site का view, मै अपने मुताबिक चाहता हूँ।
मुझे कोडिंग नही आती, मगर मेरा एक Friend कोडिंग करता है, इसलिए मै उससे बनवा कर Adsense से Approval कैसे ले सकता हूँ?
as your wish.
Thanks U Sir
Most Important Infomation
Sir I have a socialmedia website of my own
Can adsense be approved. On this
नमस्ते सर् ,
क्या में भी सरकारी नोकरी से रिलेटेड site
बना सकता हु क्या अगर आपका जवाब हा है तो कैसे
उसमे सरकारी जॉब से रिलेटेड सामग्री dal सकता हूँ और जैसा sarkari nokri.com जैसी साइट डालती है ।
Please थोड़ा मार्गदर्शन करें और गाइड करे ।।
आपका एक bloge reader
Thank you
हां बना सकते हो, same इसी तरीके से और फिर उसमे अपनी जरुरत के हिसाब से एक अच्छी job theme install करके उसे बाकि job site के जैसे डिजाईन कर सकते हो
Hello sir,
I am Bhaumik Panchal, Instructor at Skill India, Govt of India, I visited your website. I like it and want to make a site like you.. Thats why i create a blog on blogger about My Students so that in this lockdown period they can learn study material online by E-Learning Platform. Kindly visit my blog and tell me what should i do next. Kindly tell me the topic so that i can write and earn.
आप सबसे पहले old theme की जगह new designed theme उपयोग करो
Thank you sir ji… By Default jo theme he vahi mene use ki he.. Will you please tell me what type of theme..? aap ka article dekha mene dusri website par se theme download karne ka.. mene kuch theme bhi download ki he.. But how to customize now….!!!
थोडा और इसके बारे में सिख लो सब समझ आ जायेगा
Sir main invest nhi krsekti then mujhe free may website banane Kay bare may BT aye.
फिर आप blogger पर फ्री वेबसाइट बना लो
बहुत हीं अच्छी जानकारी ,,
“सर हमनें एक साइट बनाया है जो कि वर्डप्रेस पर है और हमने कुछ customize भी की है पर सर आप देख कर बता सकते हैं की इसमें और क्या customizing करे,
आप pagination layout, sidebar widget, header widget, footer widget इत्यादि को सही से add करो
Hello Sir, Which hosting company you are using for this blog and which plan? I see your blog is fast. Please tell me.
इस वेबसाइट के लिए मेडिकल अबॉर्शन का ऑप्टिमाइज प्लान उपयोग करता हूं।
sir main blogging me apna career banana chahata lekin mujhe, html,ssl kisi ki bhi jankari nahi hai, kya profetional blogger banane ke liye in sbhi chijo ka knoladge hona jaruri hai, please tell me sir
पूरी नॉलेज की जरूरत नहीं है, बस आपको इनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए