एंड्रॉयड फोन शेयर मार्केटिंग की दुनिया में सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। इसका मुख्य कारण इसमें अनलिमिटेड ऐप्स इनस्टॉल कर सकते है। आपको जब जैसे जानकारी चाहिए आप वैसा ऐप अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट, एंड्राइड मार्केटिंग और गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे फ्री android apps मिल जाएंगे। आप अभी भी किसी ना किसी ऐप्स का उपयोग कर रहे हो। इस पोस्ट में हम बात करेंगे पैसा कमाने वाले ऐप्स के बारे में, जिन्हें आप अपने फोन में इंस्टॉल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। जानिए, मोबाइल ऐप्स से पैसे कैसे कमाए? paisa kamane wala game – 5 Best Paisa Kamane Wala Apps 2024.
आपने यह तो सुना ही होगा कि एंड्रॉयड फोन से भी पैसा कमा सकते हैं। यह बात सच है लेकिन 100 में से 10 app ही आपको पेमेंट देते हैं। बाकी 90 एप्स फेक होते हैं। वे सिर्फ आपसे काम करवाते हैं और पेमेंट के वक्त कोई ना कोई बहाना लगाकर आपका अकाउंट बंद कर देते हैं। तो सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि किसी भी ऐप्स का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें।
इंटरनेट पर बहुत सारे fake apps हैं जो आपसे काम करवा कर पैसा नहीं देते हैं। इसलिए किसी भी paisa kamane wala app या paisa kamane wala apps पर काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे से पता कर ले।
Table of Contents
Paise kamane wala app आपको पैसे क्यों देते है?
एंड्राइड ऐप से पैसे कमाने के बारे में सुनकर आपके दिमाग में यह बात तो आई होगी की यह एप्स हमें पैसे क्यों देते हैं इन्हें क्या मिलता है। लगभग हर पैसा कमाने वाला एप्स आपको ऐप्स डाउनलोड करने, वीडियो देखने सर्वे कंप्लीट करने के लिए कहता है।
दरअसल, ये ऐप्स आपको अपना या उनके द्वारा जॉइन की गई किसी कंपनी का प्रमोशन करवाने के लिए पैसे देते हैं। जब आप उनकी कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं तो वह कंपनियां इनको कमीशन देती हैं।
उस कमिशन में से कुछ % पैसे यह एप्स आपको दे देते हैं। इस तरह इनकी मदद से आप भी थोड़े पैसे कमा देते हो। लगभग earn money, make money apps की यही प्रोसेसिंग होती है। मगर याद रहे पैसे कमाने वाले ऐप्स में fraud apps भी होते हैं।
तो चलिए अब मैं अपने टॉपिक पर आता हूँ, आईये जानते है paise kamane ke 5 android apps कौनसे है। Paisa Kamane Wala App
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | 5 Best Paise Kamane Wala App, Android Apps
जैसा कि मैं आपको पहले ही ऊपर बता चुका हूं, आपको पैसा कमाने के हजारों एक मिल जाएंगे परवल मैसेज सचमुच पैसे कमाने वाले ऐप्स बहुत कम होंगे। इसलिए किसी भी एप्स पर अपना समय बर्बाद करने से पहले उसके बारे में अच्छे से पता करने के बाद ही काम शुरू करें।
1. Earn Money
Earn money apps आपको free or paid apps download करने, free or paid website पर रजिस्टर करने, अपने दोस्तों को इनवाइट करने, servey complete करने के लिए पैसा देगा। यह पैसा कमाने वाला बेस्ट ऐप है। इसके अलावा यह app आपको कुछ सर्वे कंप्लीट करने के अवसर भी देगा।
उनसे आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हो। earn money से कमाए गए पैसे आप पेपल अकाउंट द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
2. Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards app को गूगल ने develop किया है। गूगल का नाम सुनते ही आपको ये तो पता चल ही गया होगा की ये ऐप fake नहीं हो सकता है। जब आपके सर्वे उपलब्ध होंगे तो आपको सुचना मेसेज मिल जायेगा।
आप एक सर्वेक्षण पूरा लगभग $1 कमा सकते हो। इसमें आपको सवाल जवाब के सर्वे मिलेंगे। एक जरूरी बात आपको बता दू की इसके सर्वे फिक्स होते है ओर servey का समय खत्म होने क बाद आप उसे complete नहीं कर सकते।
इसके अलावा आप इससे google play store से apps or music खरीद कर भी कमीशन कमा सकते हो।
3. Ipoll
Ipoll apps में आपको सर्वे के अलावा task भी दिए जायेंगे। जिन्हें कम्पलीट करके आप पैसे कमा सकते है। इसके अलावा amazon, flipkart जैसी कंपनी के मिशन देगा। उन्हें पूरा करने के बाद आपको उसका कमीशन मिलेगा। इस ऐप्स से कमाए पैसे आप paypal account में transfer कर सकते हो।
4. MintCoins
MintCoins apps भी आपको सर्वे कम्पलीट करने के पैसे देता है। इसके अलावा आप इस ऐप से विडियो देखने, विडियो डाउनलोड करने, ads देखने, apps download करने, ऑनलाइन free game खेलने और अपने दोस्तों को इस apps को इस्तेमाल करने के लिए invite करने से पैसा कमा सकते हो।
इस ऐप्स से कमाए गए पैसे आप पेपल के माध्यम से receive कर सकते हो। उसमे आप कम से कम $1 पेमेंट ले सकते हो।
5. ESPN Streak for the Cash
ESPN Streak for the cash apps बिलकुल lottery की तरह होता है। इसमें आपको दुसरे user से चुनौती मिलती है। और अगर आप उससे पहले सर्वे कम्पलीट कर लेते हो तो आपको per servey $1 मिलेगा।
अगर आपको sports sound की अच्छी जानकारी है तो आप इसमें picks लेकर पैसे जीत सकते हो।
- Apne Talent Se Online Paise Kaise Kamaye 5 Badhiya Tarike
- Internet Se Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye 2 Tarike
मुझे उम्मीद है आपको ये जांनकारी पसंद आयी होगी। तो अब इसके बारे में अपने दोस्तों को भी बताये और पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें। जिससे किसी और को भी paise kamane wala apps की जानकारी मिल सके।
अगर आपको इस पोस्ट में मददगारी जानकारी मिले तो आप भी इस पोस्ट को शेयर करके हमारी मदद कर सकते हो। साथ ही आप चाहो तो हमें भी fb, twitter पर फॉलो कर सकते हो।
Sir hamari money earning ma help karai please…
इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
सादर
nyss information
Best Information Sir Thank You Paise Kamane Wala App Ke Bare Me Batane Ne Ke Liye Great information sir
अभी LockDown में लोगों के पास काफ़ी बढ़िया Opportunity है लोगों के पास जिससे घर बैठे पैसा कमाए? आपका ये पोस्ट सबके काम आएगा ।
Wow very nice knowledge I am proud of you my sir
bohot aschi and bohot helpful jankari